'उन्हें इसका जवाब देना चाहिए...' लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर स्टार खिलाड़ी ने तोड़ी चुप्पी, चयनकर्ताओं पर उठाए सवाल

Published - 04 Sep 2025, 03:25 PM | Updated - 04 Sep 2025, 03:28 PM

They Should Answer This Star Player Who Was Out Of Team India For Long Time Broke His Silence Raised Questions On Selectors

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) इस समय एशिया कप में जीत की तैयारी कर रही है। टीम इंडिया जल्द ही गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में यूएई के लिए उड़ान भरने वाली है। इस टूर्नामेंट की स्क्वाड में कुछ खिलाड़ियों का सेलेक्शन न होना चर्चा में है।

लेकिन यहां पर हम एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बात करने वाले हैं, जिसे एक समय पर टीम इंडिया (Team India) का नियमित खिलाड़ी कहा जाता था, वो टीम के मैच विनर थे। लेकिन काफी समय से वो टीम से बाहर हैं। अब दिग्गज खिलाड़ी ने इस बारे में चुप्पी भी तोड़ी है। उन्होंने चयनकर्ताओं पर सवाल उठाया है। क्या है पूरी है? कौन है ये खिलाड़ी? जानिए...

रोहित शर्मा या विराट कोहली जानिए भुवनेश्वर कुमार ने किसे बेहतरीन कोच बताते हुए की जमकर तारीफ

चयनकर्ताओं को लेकर इस खिलाड़ी ने कही बड़ी बात

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के दिग्गज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार करीब तीन साल से टीम इंडिया से बाहर हैं। वो घरेलू क्रिकेट से लेकर आईपीएल में भी काफी शानदार परफॉर्म कर रहे हैं। लेकिन इसके बाद भी उन्हें नेशनल टीम में वापसी का मौका नहीं मिला है। जिसके बाद अब भुवनेश्वर कुमार ने एक बातचीत के दौरान कहा है कि वो टीम में कमबैक के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं। लेकिन उनकी वापसी क्यों नहीं हो रही है? इसका जवाब सेलेक्टर्स दे सकते हैं। भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि

'इसका (नेशनल टीम में वापसी) जवाब तो चयनकर्ता ही दे पाएंगे। मेरा काम है मैदान पर 100 प्रतिशत देना और मैं वो कर रहा हूं। अगर मुझे यूपी लीग के बाद मुश्ताक अली, रणजी या वनडे फॉर्मेट में उत्तर प्रदेश के लिए खेलने का मौका मिलता है, तो मैं वहां भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगा।'

रिटायरमेंट के सवाल पर भुवनेश्वर कुमार ने क्या कहा?

भुवनेश्वर कुमार ने टीम इंडिया (Team India) में वापसी को लेकर कहा कि वो पूरा ध्यान दे रहे हैं। फिटनेस के साथ ही लाइन और लेंथ का भी पूरी ख्याल रख रहे हैं। लेकिन मौका देने सेलेक्टर्स के हाथ में हैं। साथ ही जब 35 साल के भुवनेश्वर कुमार से रिटायरमेंट को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि अभी उनका रिटायरमेंट का कोई इरादा नहीं है।

वो ऐसा कोई प्लान नहीं बना रहे हैं। भुवी 35 साल से हो गए हैं, ऐसे में बतौर तेज गेंदबाज जल्द से जल्द टीम में वापसी की राह तलाश रहे हैं। हालांकि, खिलाड़ी ने अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान दिया है।

भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि 'एक अनुशासित गेंदबाज के तौर पर मेरा ध्यान फिटनेस और लाइन-लेंथ पर रहता है। आप कितना भी अच्छा प्रदर्शन करें कभी-कभी किस्मत आपका साथ नहीं देती है। आपका प्रदर्शन सबसे अहम है।

अगर कोई लगातार अच्छा क्रिकेट खेलता है तो उसे लंबे समय तक नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। अगर आपका चयन नहीं भी होता है तो भी अपना 100 प्रतिशत देने पर ध्यान दें। बाकी सब चयनकर्ताओं पर निर्भर करता है।'

साल 2022 से Team India से बाहर हैं भुवनेश्वर कुमार

भारतीय टीम (Team India) में भुवनेश्वर कुमार को साल 2022 में आखिरी मौका मिला था। इसके बाद से टीम के किसी भी फॉर्मेट का हिस्सा नहीं है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेंट में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 121 वनडे, 21 टेस्ट और 87 टी20 मैच खेले हैं।

इस दौरान उन्होंने कुल 294 विकेट निकाले हैं। उनका ये आईपीएल सीजन भी काफी शानदार रहा था। आईपीएल 2025 में भुवनेश्वर कुमार ने 14 मैचों में 17 विकेट लिए हैं। भुवी को टीम इंडिया का स्विंग का बादशाह कहा जाता था, लेकिन अब वो वापसी के इंतजार में हैं।

केएल-भुवनेश्वर IN, ऋषभ-हर्षित OUT... न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के लिए Team India हुई फिक्स

Tagged:

team india bcci bhuvneshwar kumar Bhuvneshwar Kumar Latest Satetement
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

भुवनेश्वर कुमार को साल 2022 में आखिरी मौका मिला था। इसके बाद से टीम के किसी भी फॉर्मेट का हिस्सा नहीं है।

भुवनेश्वर कुमार ने टीम इंडिया के लिए 121 वनडे, 21 टेस्ट और 87 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 294 विकेट निकाले हैं।