इन युवा खिलाड़ियों को नहीं मिल रहा चांस, और बूढ़े खिलाड़ी टीम इंडिया में वापसी के लिए कर रहे सारी हदें पार

Published - 18 Sep 2024, 12:04 PM

इन युवाओं को नहीं मिल रहा चांस, और बूढ़े खिलाड़ी कर रहे हैं Team India में वापसी की तैयारी

हाल ही में टीम इंडिया (Team India) में गब्बर के नाम से मशहूर शिखर धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. क्योंकि उन्हें लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) में वापसी का मौका नहीं मिल पा रहा था. वहीं ऐसे खिलाड़ियों को एक लंबी फेहरिस्त है. मगर आपको ऐसे 3 खिलाड़ियों के बार बता रहे हैं जो रिटारमेंट की उम्र में भारत के लिए खेलने का सपना देख रहे हैं.

इस लिस्ट में 35 वर्षीय पीयूष चावला, 36 वर्षीय चेतेश्वर पुजारा, और 36 वर्षीय अजिंक्य रहाणे का नाम शामिल हैं. ये तीनों खिलाड़ी लंबे समय से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं. भविष्य के लिए दरवाजे बंद हो चुके हैं. ऐसें इन प्लेयर्स के पास संन्यास लेने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा हैं.

इन 3 युवा प्लेयर्स Team India में नहीं बन रही जगह

टीम इंडिया (Team India) के 24 साल के युवा खिलाड़ी पृथ्वी शॉ का करियर अर्ध में लटका हुआ हैं. कभी शॉ की तुलना विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग से होती थी. आज इस खिलाड़ी के टीम में वापसी के लाले पड़े हुए हैं. उन्हें शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद भी मौका नहीं मिल रहा है. पिछले 3 साल से टीम में वापसी की राह देख रहे हैं.

इस लिस्ट में दूसरे खिलाड़ी का नाम ईशान किशन हैं जिन्होंने अपने पैरो पर खुद कुल्हाड़ी मारने का काम किया. साउथ अफ्रीका दौरे पर अपना नाम मानसिक थकान की वजह से वापस ले लिया. जिसके बाद वह BCCI के निशाने पर आ गए. करीब 10 महीन होने जा रहे हैं उनकी वापसी नहीं हो सकी है.

तीसरे खिलाड़ी आईपीएल में अपनी रफ्तार से सुर्खिया बटोरने वाले उमरान मलिक का हैं. जिन्होंने अपनी रफ्तार के दम पर ही टीम इंडिया (Team India) जगह बनाई थी. साल 2022 में डेब्यू किया. जिसके बाद उनकी जगह टीम में नहीं बन सकी और बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. चांस नहीं मिलने पर टैलेंटेंड खिलाड़ी का खिलाड़ी करियर खराब हो रहा हैं.

यह भी पढ़े: IND vs BAN सीरीज में जिसे अगरकर ने किया नजरअंदाज, उसी ने दिलीप ट्रॉफी में ली बल्लेबाजों की रिमांड, झटके 4 विकेट

Tagged:

indian cricket team team india Prithvi Shaw ajinkya rahane Umran malik Chestashwar Pujara