Team India: किसी भी खिलाड़ी का सपना होता हैं कि वह अपने देश को लंबे समय प्रेजेंट करें. क्रिकेर्स भी कुछ ऐसा ही चाहते हैं. सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह ने कई दशक भारत के लिए खेले. लेकिन, अब BCCI ने डोमेस्टेक क्रिकेट के सिस्टम को इतना बेहतर कर दिया है. टीम इंडिया (Team India) में खेलने वाले खिलाड़ियों की एक लंबी कतार है.
यहीं वजह है खराब प्रदर्शन के बाद खिलाड़ियों को कुछ मैचों के बाद ड्रॉप कर दिया जाता है. वहीं हम आपको इस लेख में ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जो क्रिकेट से संन्यास लेने की उम्र में अभी टीम इंडिया में शामिल होना चाहते हैं. जबकि 3 युवा खिलाड़ी मौका नहीं मिलने बाहर रहने पर मजूबर हैं. आइए जानते हैं उन प्लेयर्स के बारे में...
ये 3 खिलाड़ी रिटायर की उम्र में खेलना चाहते हैं क्रिकेट
हाल ही में टीम इंडिया (Team India) में गब्बर के नाम से मशहूर शिखर धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. क्योंकि उन्हें लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) में वापसी का मौका नहीं मिल पा रहा था. वहीं ऐसे खिलाड़ियों को एक लंबी फेहरिस्त है. मगर आपको ऐसे 3 खिलाड़ियों के बार बता रहे हैं जो रिटारमेंट की उम्र में भारत के लिए खेलने का सपना देख रहे हैं.
इस लिस्ट में 35 वर्षीय पीयूष चावला, 36 वर्षीय चेतेश्वर पुजारा, और 36 वर्षीय अजिंक्य रहाणे का नाम शामिल हैं. ये तीनों खिलाड़ी लंबे समय से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं. भविष्य के लिए दरवाजे बंद हो चुके हैं. ऐसें इन प्लेयर्स के पास संन्यास लेने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा हैं.
इन 3 युवा प्लेयर्स Team India में नहीं बन रही जगह
टीम इंडिया (Team India) के 24 साल के युवा खिलाड़ी पृथ्वी शॉ का करियर अर्ध में लटका हुआ हैं. कभी शॉ की तुलना विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग से होती थी. आज इस खिलाड़ी के टीम में वापसी के लाले पड़े हुए हैं. उन्हें शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद भी मौका नहीं मिल रहा है. पिछले 3 साल से टीम में वापसी की राह देख रहे हैं.
इस लिस्ट में दूसरे खिलाड़ी का नाम ईशान किशन हैं जिन्होंने अपने पैरो पर खुद कुल्हाड़ी मारने का काम किया. साउथ अफ्रीका दौरे पर अपना नाम मानसिक थकान की वजह से वापस ले लिया. जिसके बाद वह BCCI के निशाने पर आ गए. करीब 10 महीन होने जा रहे हैं उनकी वापसी नहीं हो सकी है.
तीसरे खिलाड़ी आईपीएल में अपनी रफ्तार से सुर्खिया बटोरने वाले उमरान मलिक का हैं. जिन्होंने अपनी रफ्तार के दम पर ही टीम इंडिया (Team India) जगह बनाई थी. साल 2022 में डेब्यू किया. जिसके बाद उनकी जगह टीम में नहीं बन सकी और बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. चांस नहीं मिलने पर टैलेंटेंड खिलाड़ी का खिलाड़ी करियर खराब हो रहा हैं.