6,6,6,6,6,6,6..... वेस्टइंडीज के इन 2 बल्लेबाजों ने 372 रन की साझेदारी कर रचा इतिहास, बनी ODI हिस्ट्री की सबसे बड़ी पार्टनरशिप

Published - 28 Sep 2025, 04:56 PM | Updated - 28 Sep 2025, 11:36 PM

West Indies

West Indies : क्रिकेट का खेल वैसे तो आंकड़ों का ताना बाना भर है, जिसमें हर रोज कोई नया रिकॉर्ड बनता है तो कुछ पुराने टूट जाते हैं। ऐसे में वेस्टइंडीज (West Indies) की क्रिकेट टीम के भी नाम एक रिकॉर्ड दर्ज है, जो उसके दो बल्लेबाजों की ऐतिहासिक साझेदारी का नतीजा है। इन दो कैरेबियन प्लेयर ने 372 रनों की पार्टनरशिप कर डाली, जो वनडे इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी बन गई। उनके इस दबदबे ने विपक्षी गेंदबाजों को पूरी तरह से बेबस कर दिया।

इन 2 खिलाड़ियों में हुए वनडे इतिहास की सबसे बड़ी पार्टनरशिप

वेस्टइंडीज (West Indies) टीम के लिए क्रिकेट हमेशा से पॉवर का गेम रहा है। उनके प्लेयर्स हार्ड हिटिंग के मूलमंत्र को मानते हैं। कैरेबियाई बल्लेबाजों का दमखम 2015 विश्वकप में भी देखने को मिला था। जब एक रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज के दो धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल और मार्लन सैमुअल्स ने दूसरे विकेट के लिए 372 रनों की विशाल साझेदारी करके रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया।

गेल और सैमुअल्स की यह साझेदारी वनडे इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। मैच में ड्वेन स्मिथ के जल्दी आउट होने के बाद, गेल और सैमुअल्स ने चौकों और छक्कों को जो बारिश की, उससे मैच का रुख ही पलट गया।

ये भी पढ़ें- लो स्कोरिंग मैच में वेस्टइंडीज ने टेके घुटने, नेपाल जैसी टीम ने धूल चटाकर जीता टी20 मैच, पहली बार लिखा ऐसा इतिहास

West Indies के बल्लेबाजों ने रचा इतिहास

क्रिस गेल शानदार फॉर्म में थे, उन्होंने 147 गेंदों पर 215 रनों की पारी खेलकर विश्व कप में अब तक खेली गई सबसे प्रभावशाली पारियों में से एक के रूप में दर्ज किया। वहीं, मार्लन सैमुअल्स ने 156 गेंदों पर नाबाद 133 रनों की धैर्यपूर्ण और परिपक्व पारी खेलकर उनका साथ दिया, जिससे गेल को दूसरे छोर पर खेलने का मौका मिला।

दोनों के बीच बेहतरीन तालमेल का ही नतीजा था कि सबसे बड़ी साझेदारी बनी। जिसने सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ द्वारा दूसरे विकेट के लिए बनाए गए 331 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। उनके इस प्रयास की बदौलत वेस्टइंडीज (West Indies) ने 50 ओवरों में 2 विकेट पर 372 रनों का विशाल स्कोर भी बनाया।

ऐसा करने वाले एकमात्र बल्लेबाज थे गेल

वेस्टइंडीज (West Indies) की ओर से मिले विशाल टारगेट के जवाब में जिम्बाब्वे 44.3 ओवर में 289 रन ही बना सका और बारिश के कारण डकवर्थ लुईस नियम के तहत 73 रन से हार गया। जिम्बाब्वे के लिए सीन विलियम्स ने सर्वाधिक 76 रन बनाए और क्रेग एर्विन ने 52 रन बनाए, लेकिन लक्ष्य बहुत बड़ा साबित हुआ।

यह मैच गेल के विश्व कप में दोहरा शतक बनाने वाले पहले क्रिकेटर और उस समय तक ऐसा करने वाले एकमात्र गैर भारतीय होने के लिए भी याद किया जाता है। यह ऐतिहासिक साझेदारी सिर्फ आंकड़ों का कमाल नहीं है, यह खतरनाक आक्रामकता, पॉवर गेम और उस तरह के दबदबे का प्रमाण है जो दिग्गजों की पहचान है।

मैच में बने कई रिकॉर्ड

इस मुकाबले में जहां गेल और सैमुअल्स ने सचिन-द्रविड़ के रिकॉर्ड को तोड़ी, उसके साथ ही वेस्टइंडीज (West Indies) के लिए भी दूसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी बनाई। कैरेबियंस के लिए इससे पहले गार्डन ग्रीनीज और विव रिचर्ड के बीच 221 रनों की पार्टरनशिप हुई थी।

इसके अलावा, मैच में गेल का बनाया 215 रन का व्यक्तिगत स्कोर भी सबसे बड़ा साबित हुआ। जो पहले विव रिचर्ड (189 रन) के नाम था। जबकि वनडे क्रिकेट की एक पारी में किसी कैरेबियाई बल्लेबाजी द्वारा लगाए गए छक्कों की संख्या के मामले में क्रिस गेल (16) ने जेवियर मेलबर्न मार्शल के 12 छक्के के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा।

ये भी पढ़ें- 'Finally' टीम इंडिया को मिला विराट कोहली का तगड़ा रिप्लेसमेंट, पाकिस्तान के खिलाफ तो धारण कर लेता रौद्र रूप

Tagged:

chris gayle ODI Cricket Zimbabwe ODI World Cup 2015 Marlon Samuels West Indies

वनडे क्रिकेट में दूसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी 372 रन की है।

दूसरे विकेट के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी पार्टनरशिप क्रिस गेल और मार्लन सैमुअल्स के बीच 372 रन की हुई है।

गेल और सैमुअल्स ने विश्वकप 2015 में जिम्बॉब्वे के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी (372 रन) का रिकॉर्ड बनाया।