रोहित-कोहली के सस्ते में OUT होने से खुश हुए होंगे ये 2 दिग्गज, अब बाहर करने का रास्ता हुआ आसान
Published - 19 Oct 2025, 01:28 PM | Updated - 19 Oct 2025, 01:29 PM

Table of Contents
Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में स्थित ऑप्टस क्रिकेट स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस श्रृंखला के पहले मैच में कंगारुओं के कार्यवाहक कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीता और भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।
फैंस खुश दे थे सात महीने बार रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) इंटरनेशनल मंच पर वापसी कर रहे हैं, लेकिन पहले ही मैच में रो-को (रोहित-कोहली) के फ्लॉप होने के बाद दो दिग्गजों की खुशी का ठिकाना नहीं है।
जिस चीज का इंतजार दो दिग्गज काफी समय से करना चाह रहे थे अब वह करना बेहद आसान हो गया है। दरअसल, भारतीय टीम के दो दिग्गज रोहित-विराट को बाहर का रास्ता दिखाना चाह रहे थे और पर्थ वनडे में फ्लॉप होने के बाद कोहली-शर्मा ने यह काम आसान कर दिया है।
सस्ते में आउट हुए रोहित-Virat Kohli
इंटरनेशनल मंच पर सात महीने बाद वापसी कर रहे रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में क्रीज पर केवल 14 गेंदों के मेहमान रहे और इस दौरान उनके बल्ले से केवल 8 रन निकले। जहां फैंस रोहित के बल्ले से एक विशालकाय पारी की उम्मीद कर रहे थे वह इस मैच में दहाई का आंकड़ा तक पार नहीं कर सके।
जबकि पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का हाल को रोहित शर्मा से भी खराब रहा। जहां रोहित ने जैसे-तैसे संघर्ष करके 8 रन बनाए तो किंग कोहली शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। कोहली ने इस दौरान कुल 8 गेंदों का सामना किया, लेकिन इसपर वह एक रन तक नहीं बना सके। अब रो-को के इस खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
इन दो दिग्गजों के चेहरे पर आई खुशी
रोहित शर्मा के 8 रन और विराट कोहली (Virat Kohli) के जीरो रन बनाने के बाद टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई है।
दरअसल, काफी लंबे समय से सोशल मीडिया पर चर्चाएं चल रही थीं कि कोच गौतम गंभीर रोहित-विराट को बाहर का रास्ता दिखाना चाहते हैं तो चीफ सेलेक्टर भी इन दो दिग्गजों की जगह युवाओं को मौका देना चाहते हैं ताकि आईसीसी वनडे विश्व कप 2027 तक एक मजबूत टीम तैयार की जा सके।
लेकिन रोहित-विराट भी विश्व कप तक टीम में बने रहना चाहते हैं, लेकिन अगर इस सीरीज में बचे हुए दो मैचों में भी इन दोनों का हाल ऐसा ही रहता है तो फिर यह उनके करियर की अंतिम सीरीज साबित हो सकती है, क्योंकि चयनकर्ता भी दोनों को बाहर निकालने का मन बना चुके हैं।
एडिलेड ODI के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI हुई फाइनल, रोहित-गिल ओपनर, नंबर-3-4-5 पर ये बल्लेबाज
टेस्ट-टी20 से ले चुके हैं संन्यास
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 की ट्रॉफी जीतने के बाद तुरंत संन्यास की घोषणा कर दी थी। इसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी टी20 प्रारूप को अलविदा कह दिया था।
टी20 से रिटायरमेंट के बाद रोहित-विराट टेस्ट और वनडे सीरीज में हिस्सा लेते रहे, लेकिन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में फ्लॉप शो दिखाने के बाद मई 2025 में पहले रोहित शर्मा और पांच दिन बार विराट कोहली (Virat Kohli) ने सोशल मीडिया मंच के जरिए टेस्ट की घोषणा कर दी थी। जबकि अब संभावनाएं जताई जा रही हैं कि रोहित-विराट के करियर की यह अंतिम सीरीज साबित हो सकती है, जिसके बाद वह वनडे से भी रिटायरमेंट की घोषणा कर देंगे।
रोहित शर्मा को अगले 2 ODI से ड्रॉप करेंगे कोच गंभीर, अपने ख़ास लाडले को देंगे उनकी जगह मौका
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर