ऑस्ट्रेलिया की पूरी टी20 सीरीज में 'WATER BOY' बनकर ही रह जायेंगे ये 2 खिलाड़ी, कोच गंभीर नहीं करते जरा भी पसंद

Published - 31 Oct 2025, 10:21 AM

Gautam Gambhir

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला टी20 मैच बारिश की भेंट चढ़ गया, जिसके कारण मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकल सका। अब सीरीज का दूसरा मैच आज यानी 31 अक्टूबर को मेलबर्न में खेला जाएगा।

इस सीरीज में भारतीय टीम के दो खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की रणनीति के तहत प्लेइंग XI में मौका मिलने की संभावना बेहद कम है। माना जा रहा है कि ये दोनों खिलाड़ी पूरी सीरीज में वॉटर बॉय की भूमिका निभाते नजर आएंगे।

आइए जानते हैं कौन हैं वो दो खिलाड़ी , जिन्हें टीम में शामिल तो किया गया है, लेकिन मौका नहीं मिल पा रहा है।

इन दो खिलाड़ियों को नहीं मिलेगी प्लेइंग XI में जगह

इस सीरीज में भारतीय टीम के दो खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्हे कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जगह नहीं देगी और खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि रिंकू सिंह और अर्शदीप सिंह हैं।

यह दोनों खिलाड़ी पिछले कुछ समय से भारतीय टीम का हिस्सा जरूर हैं लेकिन इन्हे प्लेइंग XI में खेलने का मौका नहीं मिला हैं।

हालाँकि रिंकू सिंह पाकिस्तान के खिलाफ 2025 एशिया कप का फाइनल जरूर खेले थे , उन्हें हार्दिक पंड्या की जगह खिलाया गया था।

वही भारतीय टीम के मुख्य तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह पिछले कुछ समय से टी20 फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन उसके बावजूद भी वह टीम से अक्सर अंदर बाहर होते हैं।

कोच Gautam Gambhir ने बना दिया दोनों खिलाड़ियों को वाटरबॉय

भारतीय टीम के दो उभरते सितारे अर्शदीप सिंह और रिंकू सिंह हाल के समय में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग में दोनों को उम्मीद के मुताबिक मौके नहीं मिल पा रहे हैं।

अर्शदीप सिंह ने टी20 फॉर्मेट में पिछले कुछ समय में बेहतरीन गेंदबाजी की है। उन्होंने डेथ ओवर्स में अपनी सटीक यॉर्कर और नियंत्रण से टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं।

इसके बावजूद उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है और उनकी जगह हर्षित राणा को मौका दिया जा रहा है। फैंस का मानना है कि अर्शदीप की निरंतरता और अनुभव को नजरअंदाज करना अनुचित है।

वहीं, रिंकू सिंह ने यूपी टी20 क्रिकेट लीग टूर्नामेंट में अपने दमदार प्रदर्शन से खुद को साबित किया है। उन्होंने मुश्किल हालात में मैच फिनिश करने की कला दिखाई है, लेकिन फिर भी टीम मैनेजमेंट ने उन्हें टीम से बाहर रखा है और उनकी जगह शिवम दुबे को प्राथमिकता दी है।

हालांकि शिवम दुबे ने भी शानदार प्रदर्शन किया हैं और वह एक आलराउंडर भी हैं जिससे टीम को एक अतिरिक्त गेंदबाज़ी का विकल्प भी मिल जाता हैं , लेकिन रिंकू जैसे भरोसेमंद फिनिशर को लगातार नजरअंदाज किया जाना सवाल खड़ा करता है।

रिंकू सिंह का टी20 इंटरनेशनल करियर

रिंकू सिंह ने अब तक भारत के लिए 34 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने 550 रन बनाए हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 161.77 और औसत 42.31 रहा है। उन्होंने 3 अर्धशतक जड़े हैं ।

रिंकू अपने आक्रामक फिनिशिंग अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं और कई मौकों पर भारत को मुश्किल स्थितियों से बाहर निकाला है।

अर्शदीप सिंह का टी20 इंटरनेशनल करियर

अर्शदीप सिंह ने भारत के लिए 65 टी20 इंटरनेशनल मैचों में गेंदबाजी की है। इस दौरान उन्होंने 101 विकेट झटके हैं, उनका औसत 18.76 और इकॉनमी रेट 8.37 रहा है।

अर्शदीप ने दो बार 4 विकेट झटके हैं और उनका बेस्ट प्रदर्शन 4/9 रहा है। उनकी यॉर्कर और डेथ ओवर्स की सटीक गेंदबाजी ने उन्हें टीम इंडिया का अहम हथियार बना दिया है।

ये भी पढ़े : अफ्रीका-न्यूजीलैंड-अफगानिस्तान ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया के कप्तान-उपकप्तान फाइनल, ये 3 खिलाड़ियों के पास रहेगी कमान

गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया के दो खिलाड़ी — रिंकू सिंह और अर्शदीप सिंह — को प्लेइंग XI में मौका नहीं मिल पा रहा है। दोनों ही हाल के समय में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद टीम से बाहर बैठे हैं।

रिंकू सिंह ने अब तक भारत के लिए 34 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 550 रन बनाए हैं, उनका स्ट्राइक रेट 161.77 और औसत 42.31 रहा है।
वहीं अर्शदीप सिंह ने 65 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 101 विकेट झटके हैं, उनका औसत 18.76 और इकॉनमी रेट 8.37 रहा है।