एशिया कप में फ्लॉप हुए इन 2 खिलाड़ियों को अब शायद कभी नहीं मिलेगा टी20 में मौका, हमेशा के लिए गंभीर करेंगे बाहर
Published - 30 Sep 2025, 12:40 PM | Updated - 30 Sep 2025, 12:44 PM

Table of Contents
एशिया कप (Asia Cup) का फाइनल खत्म हो चुका है। भारत ने फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराते हुए एशिया कप के इस संस्करण को अपने नाम कर लिया है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने इस टूर्नामेंट को जीता है।
इस एशिया कप (Asia Cup) में कुछ खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया तो कुछ सुपर फ्लॉप रहे। लेकिन भारत के दो खिलाड़ी ऐसे हैं जो फ्लॉप रहे हैं। अब टीम के हेड कोच गौतम गंभीर आगे उन्हें शायद ही मौका दें। आखिर कौन है वह दो खिलाड़ी हम आपको विस्तार से बताते हैं।
पाकिस्तान को हराकर भारत ने जीता Asia Cup
एशिया कप (Asia Cup) का फाइनल मुकाबला दुबई के मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया। फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा। एक वक्त पर ऐसा लग रहा था कि भारत इस मुकाबले को हार सकता है. लेकिन तिलक वर्मा ने टीम इंडिया के लिए जीत की स्क्रिप्ट लिख दी।
तिलक वर्मा ने एशिया कप के फाइनल मुकाबले में शानदार 69 रन बनाए और भारतीय टीम को एशिया कप की ट्रॉफी जिताई। उनके अलावा शिवम दुबे और कुलदीप यादव का भी अहम योगदान रहा। कुलदीप यादव ने फाइनल मुकाबले में चार विकेट हासिल किये। तो शिवम दुबे ने छोटी लेकिन अहम पारी खेली।
Asia Cup में फ्लॉप इन दो खिलाड़ियों को T20 में मौका नहीं देंगे गौतम गंभीर
भारतीय टीम ने एशिया कप (Asia Cup) का खिताब तो अपने नाम कर लिया. लेकिन इस एशिया कप में भारत के बहुत सारे खिलाड़ियों ने तो अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन दो ऐसे खिलाड़ी भी रहे जो अपने प्रदर्शन से किसी का भी ध्यान अपनी ओर आकर्षित नहीं कर सके। एक खिलाड़ी को तो उप- कप्तान तक बनाया गया था इसके बावजूद वह खिलाड़ी सुपर फ्लॉप रहा।
हम बात कर रहे हैं भारतीय टीम के उप- कप्तान शुभमन गिल और तेज गेंदबाज हर्षित राणा की. जिन्हें इस एशिया कप (Asia Cup) में खेलने का तो मौका मिला लेकिन दोनों खिलाड़ी सुपर फ्लॉप रहे। ऐसे में अब भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर शायद ही आगे होने वाले T20 मुकाबलों में मौका दें। क्योंकि दोनों के पास अपने आप को साबित करने का मौका था लेकिन कुछ खास प्रदर्शन दोनों का नहीं रहा।
यह भी पढ़ें : सैयद मुश्ताक खेलने लायक नहीं थे ये 2 खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर की सिफारिश में खेल गए एशिया कप 2025
एशिया कप में सुपर फ्लॉप रहे शुभमन गिल
एशिया कप में जब भारतीय टीम का ऐलान हुआ था और उसमें शुभमन गिल को जगह मिली थी तब हर कोई हैरान था। क्योंकि जायसवाल को टीम में जगह नहीं मिली थी और गिल को उप- कप्तान के तौर पर टीम में जगह दी गई थी। इस एशिया कप में उम्मीद थी कि गिल दमदार प्रदर्शन करेंगे लेकिन उनका बल्ला पूरी तरह से फ्लॉप रहा।
एशिया कप (Asia Cup) में शुभमन गिल 7 मैचों में सिर्फ 127 रन ही बना सके। उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक इस टूर्नामेंट में नहीं निकल सका। पाकिस्तान के खिलाफ 147 रनों की पारी को छोड़ दिया जाए तो गिल पूरे टूर्नामेंट में फ्लॉप रहे। अब हेड कोच गौतम गंभीर उन्हें T20 में मौका शायद ही दें।
हर्षित राणा को भी नहीं मिलेगा T20 खेलने का मौका!
वहीं दूसरी ओर तेज गेंदबाज हर्षित राणा की बात की जाए तो उन्हें भी एशिया कप के कुछ मैचों में खेलने का मौका मिला लेकिन अपनी गेंदबाजी से वह कुछ खास नहीं कर सके। उन्होंने ओमान के खिलाफ मुकाबले में भी जमकर रन लुटाए और फिर श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में भी उनकी गेंदबाजी की जमकर धुनाई हुई।
ऐसे में टीम के हेड कोच गंभीर गौतम गंभीर हर्षित राणा को लेकर एक कठिन फैसला कर सकते हैं और आने वाली T20 मुकाबले में और T20 टीम में शायद उन्होंने खेलने का मौका मिल सके। क्योंकि वह अपने प्रदर्शन से बिल्कुल भी इंप्रेस नहीं कर सके हैं।
यह भी पढ़ें : सूर्यकुमार यादव और तिलक बिना ट्रॉफी के भारत में किया लैंड, घर पहुंचते ही हुआ जोरदार वेलकम, VIDEO वायरल