सैयद मुश्ताक खेलने लायक नहीं थे ये 2 खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर की सिफारिश में खेल गए एशिया कप 2025

Published - 30 Sep 2025, 12:00 PM | Updated - 30 Sep 2025, 12:09 PM

Asia Cup 2025

Asia Cup 2025: संयुक्त अरब अमीरात की सरजमीं पर खेले गए एसीसी एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया है। यह भारत का एशिया कप के इतिहास में सर्वाधिक 9वां खिताब था, जबकि उन्होंने यह ट्रॉफी चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर जीती थी।

41 वर्षों के एशिया कप (Asia Cup 2025) इतिहास में यह पहला मौका था जब यह दोनों टीमें फाइनल में आमने-सामने भिड़ रही थीं, क्योंकि इससे पहले इन दोनों का आमना-सामना एशिया कप के लीग चरण और सुपर-4 तक ही सीमित रहता था।

वहीं, इस टूर्नामेंट में भारत के दो खिलाड़ी ऐसे भी थे, जिनका प्रदर्शन पूरे टूर्नामेंट में निम्न स्तर का रहा था। खास बात यह है कि सिर्फ कोच गंभीर की सिफारिश के चलते इन्हें एशिया कप में खेलने का मौका मिला था, वरना ये खिलाड़ी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलने लायक तक नहीं हैं। चलिए विस्तार से बताते हैं आपको इन दो खिलाड़ियों के बारे में...

Asia Cup 2025 में फ्लॉप रहे थे गिल

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) टूर्नामेंट में उप कप्तान बनाया था, लेकिन इस टूर्नामेंट की जीत में उनका योगदान शून्य के समान रहा था। पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 में 47 रन की पारी को अगर हटा दिया जाए तो पूरे एशिया कप में गिल 30 का आंकड़ा पार नहीं कर सके।

जबकि फाइनल में जब गिल की टीम इंडिया को सबसे ज्यादा जरूरत थी उस वक्त वह केवल 12 रन बनाकर डग आउट लौट गए थे। गिल ने एशिया कप (Asia Cup 2025) में भारत के लिए सात पारियों में 21 की मामूली औसत के साथ सिर्फ 127 रन बनाए थे।

इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इंग्लिश कंडीशन में खेली टेस्ट सीरीज में रनों का अंबार लगाकर वापस लौटे शुभमन व्हाइट बॉल मैचों में किस तरह की खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं।

खास बात यह है कि गिल के इस प्रदर्शन बाद उनका सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी भी खेलना मुश्किल लग रहा है, लेकिन सिर्फ कोच गंभीर की चाहत के कारण गिल टीम इंडिया के टी20 स्क्वाड में बने हुए हैं और उम्मीद है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज में भी मौका दिया जा सकता है।

हर्षित को मिले दो मौके

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को कोच गंभीर ने दो मैच खेलने का मौका दिया था, लेकिन दोनों ही मैचों में वह पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे। हर्षित को ओमान के खिलाफ लीग चरण में पहली बार खेलने का मौका दिया गया था, लेकिन उस मैच में उन्होंने 3 ओवर में 8.33 की औसत के साथ 25 रन लुटाए थे जबकि इस दौरान वह सिर्फ एक सफलता ही प्राप्त कर सके थे।

इसके बाद हर्षित को एशिया कप (Asia Cup 2025) में दूसरा मैच श्रीलंका के विरुद्ध खेलने का अवसर मिला था, लेकिन यहां तो हर्षित का प्रदर्शन पहले से भी खराब रहा था। श्रीलंका के खिलाफ हर्षित ने चार ओवर के स्पेल में 54 रन लुटा दिए थे, जबकि इस दौरान वह सिर्फ एक विकेट ही लेने में सफल रहे थे। हालांकि, अब देखना दिलचस्प होगा कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में फ्लॉप होने के बाद भी कोच गंभीर हर्षित को आगामी टी20 सीरीज में मौका देते हैं या फिर नहीं।

कुछ ऐसा हैं टीम इंडिया के एशिया कप 2025 का रिपोर्ट कार्ड, अभिषेक-कुलदीप को पूरे 10 तो सूर्या-गिल को सिर्फ 4 नंबर

एशिया का चैंपियन बना था भारत

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) खेलने यूएई पहुंची टीम इंडिया ने पूरे टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया था। लीग चरण में भारत ने तीन मैच खेले थे और तीनों में विजयी रहा था। इसके बाद सुपर-4 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंकाई टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।

इसके बाद फाइनल में भारत-पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला खेलने को मिला, जिसका परिणाम अंतिम ओवर तक गया। फैंस जिस रोमांचक मैच की उम्मीद लेकर स्टेडियम पहुंचे थे ठीक वैसा ही मैच उन्हें भारत-पाकिस्तान के बीच देखने को मिला था। फाइनल में भारत की जीत के हीरो तिलक वर्मा रहे थे, जिन्होंने नाबाद 69 रन की पारी खेली थी।

जबकि अभिषेक शर्मा ने पूरे टूर्नामेंट में सर्वाधिक 314 रन बनाए थे। जबकि कुलदीप यादव ने सात मैचों में 17 विकेट झटके थे, जो एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में सबसे ज्यादा थे। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पूरे एशिया कप में भारत का वर्चस्व देखने को मिला था, लेकिन गिल और हर्षित का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा।

एशिया कप ट्रॉफी को अपनी बाप की जागीर समझ बैठे हैं मोहसिन नकवी, BCCI ने इसे वापस लाने के लिए बनाया ये बड़ा प्लान

Tagged:

shubman gill team india harshit rana Asia Cup 2025
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर एशिया कप 2025 का ख़िताब जीता था।

एशिया कप 2025 का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था।

अभिषेक शर्मा ने पूरे टूर्नामेंट में सर्वाधिक 314 रन बनाए थे।