गंभीर की 'बैड बुक' में आ चुका इन 2 खिलाड़ियों का नाम, इसी वजह से नहीं मिल रहा दोबारा टीम इंडिया में मौका

Published - 12 Oct 2025, 12:33 PM

Gautam Gambhir

Gautam Gambhir : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और उसकी चयन समिति लगातार युवाओं को प्रमोट करने की योजना पर काम कर रही है। और इसके नतीजे भी हर नए सीरीज के स्क्वाड में देखने को मिलते हैं।

इन योजनाओं के बीच कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो अब भी वापसी की उम्मीद लगाए बैठै हैं लेकिन कथित तौर पर कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की "बैड बुक" में होने की वजह से उनकी वापससी संभव नहीं हो पा रही।

Gautam Gambhir की 'बैड बुक' में दर्ज 2 नाम

कथित तौर पर दो भारतीय क्रिकेटर कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की नजरों से ओझल हो गए हैं और पूर्व सलामी बल्लेबाज की तथाकथित "बैड बुक" में आ गए हैं। टीम इंडिया के मुख्य कोच गंभीर जहां पृथ्वी शॉ के प्रदर्शन और फिर घरेलू क्रिकेट में उनके व्यवहार की वजह से दरकिनार कर रहे होंगे, वहीं विकेट कीपर बल्लेबाज ईशान किशन अपने लाटसाहबी रवैये के कारण टीम से बाहर हैं।

इन दोनों के टीम से बाहर होने के पीछे सीधे तौर पर इन्हीं की कारस्तानी है, क्योंकि मैनेजमेंट और कोच गंभीर (Gautam Gambhir) टीम के लिए बेस्ट कॉम्बिनेशन की तलाश करते हैं, जिसमें प्रदर्शन के साथ व्यवहार और समर्पण को भी तरजीह दी जाती है। और ये बातें इन दोनों खिलाड़ियों में शायद चयनकर्ताओं को देखने को नहीं मिली होगी, तभी उनकी वापसी नहीं हो पा रही है।

ये भी पढ़ें- एशेज के पर्थ टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन आई सामने, ख्वाजा, कोंटास, लाबुशेन, स्मिथ, हेड.....

पृथ्वी शॉ - खराब व्यवहार वाला होनहार युवा

भारतीय क्रिकेट के भविष्य के अगले बड़े बल्लेबाज माने जाने वाले पृथ्वी शॉ के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी और ड्रेसिंग रूम तथा रणजी सीजन के दौरान कथित "खराब व्यवहार" ने उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाई है। हालांकि उन्होंने कुछ शानदार प्रदर्शन किए हैं, जिसमें 2023 रणजी ट्रॉफी में रिकॉर्ड तोड़ 379 रनों की पारी भी शामिल है। फिर भी चयनकर्ता उनके स्वभाव को लेकर संशय में हैं।

भारतीय क्रिकेट के प्रतिभाशाली युवाओं में शामिल पृथ्वी शॉ अपने क्लास और शॉट्स को लेकर सचिन तेंदुलकर की याद दिलाते थे। लेकिन मैदान पर फॉर्म और फिटनेश का गड़बड़ाना, फिर मैदान से बाहर के विवादों ने उनके करियर पर ग्रहण लगा दिया। हाला ही में घरेलू क्रिकेट में भी उनके विवादों में फंसने की खबरें आई थी। इन्हीं को देखते हुए शायद कोच गंभीर (Gautam Gambhir) और मैनेजमेंट शॉ से दूरी बनाए हुए हैं।

पृथ्वी के करियर आंकड़ों की बात करें तो 5 टेस्ट की 9 पारियों में शॉ ने 42.38 के प्रभावशाली औसत से 339 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं। वहीं, एकदिवसीय मैचों में 6 बार उनसे खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 31.5 की औसत और करीब 134 के स्ट्राइक रेट से 189 रन बनाए हैं।

वहीं, टी20 क्रिकेट में पृथ्वी का स्लेट कोरा ही है। क्यों कि उन्होंने मात्र एक मैच खेला और उसमें वो खाता नहीं खोल सके। हालांकि घरेलू क्रिकेट में इनका प्रदर्शन शानदार रहा है। प्रथम श्रेणी और लिस्ट ए मैचों को मिलाकर उन्होंने कुल करीब 8000 रन बनाए हैं। जिसमें 23 शतक और 32 अर्धशतक भी जड़े हैं।

ईशान किशन को मिली गलत रवैये की सजा

ईशान किशन को 2023 के अंत में दक्षिण अफ्रीका सीरीज से मानसिक थकान का हवाला देकर हटने के बाद विवादों का सामना करना पड़ा। हालांकि, बाद में घरेलू मैचों से बाहर रहने का उनका फैसला बीसीसीआई और टीम प्रबंधन को रास नहीं आया।

जबकि किशन की सफेद गेंद के प्रारूप में विस्फोटक बल्लेबाजी ने उन्हें एक बार भारत की टी 20 और एकदिवसीय टीमों में नियमित बना दिया था, टीम की प्रतिबद्धताओं के प्रति उनके रवैये ने कथित तौर पर चयनकर्ताओं और सलाहकारों को परेशान किया है, जिनमें गंभीर (Gautam Gambhir) भी शामिल हैं।

27 साल के ईशान किशन के क्रिकेट करियर पर गौर करें तो उन्होंने 2 टेस्ट, 27 वनडे और 32 टी20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है और सभी प्रारूपों में मिलाकर 1,500 से ज्यादा रन बनाए हैं, जिसमें बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में रिकॉर्ड दोहरा शतक (210) भी शामिल है।

अभी करना होगा इंतजार

दोनों खिलाड़ियों में अब भी उम्र और प्रतिभा है, लेकिन टीम इंडिया में वापसी उनके रवैये, निरंतरता और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के मार्गदर्शन में टीम की अनुशासन-प्रधान संस्कृति के साथ तालमेल बिठाने की इच्छाशक्ति पर निर्भर करेगी। तब तक, मैदान से बाहर रहकर ही उनकी वापसी का इंतजार जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें- SRH से इन 5 खिलाड़ियों की छुट्टी! IPL 2026 से पहले मालकिन काव्या मारन ने कर लिया बड़ा फैसला

Tagged:

ISHAN KISHAN team india Gautam Gambhir Prithvi Shaw bcci

पृथ्वी शॉ ने करियर में कुल 5 टेस्ट मैच खेले हैं और 339 रन बनाए हैं।

ईशान किशन ने भारत के लिए 2 टेस्ट, 27 वनडे और 32 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।