टीम इंडिया पर बोझ बन चुके हैं ये 2 खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद हमेशा के लिए गंभीर कर सकते टी20 से बाहर
Published - 03 Nov 2025, 12:02 PM | Updated - 03 Nov 2025, 12:05 PM
Team India: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे 5 मैचों की T20 सीरीज के बाद कोच गौतम गंभीर दो खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। ये दोनों खिलाड़ी टी20 क्रिकेट में Team India के लिए बोझ बनते जा रहे हैं, जिससे टीम में उनकी जगह को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा हो गई हैं।
उनके खराब प्रदर्शन और अहम मौकों पर अच्छा न कर पाने की वजह से न सिर्फ टीम का बैलेंस बिगड़ा है, बल्कि सबसे छोटे फॉर्मेट में उनकी लंबी भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। आईए जानते हैं कौन हैं वो दो खिलाड़ी जिन्हें गंभीर ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद हमेशा के लिए टी20 टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं...
ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद Team India से बाहर हो सकते हैं दो खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद जिन दो खिलाड़ियों की Team India की टी20 टीम से विदाई हो सकती है, वो कोई और नहीं बल्कि सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और विकेटकीपर संजू सैमसन हैं।
दरअसल गिल इंग्लैंड दौरे से टेस्ट में तो अपने बल्ले का जलवा बिखेर रहे हैं, लेकिन टी20 क्रिकेट में वो बल्ले से कुछ खास नहीं कर पा रहे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्तमान में चल रहे 5 मैचों की टी 20 सीरीज में भी वो कुछ खास नहीं कर सके हैं।
वहीं संजू सैमसन का भी फॉर्म उनसे रुठा हुआ है। दूसरे टी20 में फ्लॉप रहे, जिसके बाद तीसरे टी20 से उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। ऐसे में अगर सैमसन अपने फॉर्म और परफॉरमेंस पर काम नहीं करते हैं तो हमेशा के लिए बाहर हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें- W,W,W,W,W,W…., टी20 में बांग्लादेश का तूफान! न्यूजीलैंड की टीम 60 रन पर ढेर
सवालों के घेरे में संजू सैमसन
संजू सैमसन की इंडिया (Team India) की टी20 टीम में वापसी से मिडिल ऑर्डर में स्टेबिलिटी आने की उम्मीद थी, लेकिन विकेटकीपर-बल्लेबाज एक बार फिर तब फेल हो गए जब इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 में नंबर 3 पर आकर, सैमसन सिर्फ चार गेंदें खेलकर 2 रन बनाकर आउट हो गए। उनके आउट होने से इंटरनेशनल लेवल पर उनकी इनकंसिस्टेंसी पर चल रही बहस और बढ़ गई है - यह एक ऐसी प्रॉब्लम है जो उनके शानदार डोमेस्टिक और IPL रिकॉर्ड के बावजूद उनका पीछा नहीं छोड़ रही है।
फैंस और एक्सपर्ट्स अक्सर यह कहते हैं कि सैमसन को ज़्यादा मौके मिलने चाहिए, लेकिन मिले-जुले मौकों में बार-बार फेल होने से उनकी जगह और भी अनिश्चित हो गई है।
निराशाजनक पारी के बाद शुभमन गिल पर सवाल
दूसरी ओर, शुभमन गिल भी एशिया कप 2025 से कोई खास कमाल नहीं कर पाए हैं। भारत के उप-कप्तान होबार्ट में सिर्फ 12 गेंदों में 15 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए, जिससे फैंस में निराशा फैल गई।
सोशल मीडिया पर भी उनकी खूब आलोचना हुई, कई समर्थकों ने खराब फॉर्म के बावजूद गिल को टीम में बनाए रखने के सेलेक्टर्स के फैसले पर सवाल उठाए।
यशस्वी जायसवाल को टीम में शामिल करने की मांग और तेज़ हो गई है, क्योंकि इस युवा बाएं हाथ के बल्लेबाज ने T20I में कहीं ज़्यादा आक्रामकता और इरादा दिखाया है - जिसकी भारत को टॉप ऑर्डर में सख्त ज़रूरत है।
ऑस्ट्रेलिया में गिल की मुश्किलें जारी
ऑस्ट्रेलिया में गिल का खराब प्रदर्शन एक बड़ी चर्चा का विषय रहा है। तीन T20I मैचों में उन्होंने सिर्फ 57 रन बनाए हैं, और उछाल वाली पिचों पर लय हासिल करने में नाकाम रहे हैं। उनकी ODI सीरीज का प्रदर्शन भी कुछ खास अच्छा नहीं रहा, जिससे ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में ढलने में उनकी मुश्किल और साफ हो गई है।
भारत (Team India) के सबसे होनहार युवा बल्लेबाजों में से एक के तौर पर अपनी प्रतिभा और पहचान के बावजूद, गिल का अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने में नाकाम रहना अब सेलेक्टर्स और फैंस दोनों के लिए चिंता का विषय बन गया है। उनके शॉट सिलेक्शन और नई गेंद के खिलाफ लय की कमी की खास तौर पर आलोचना हुई है।
अगले दो T20I से पहले दबाव बढ़ा
संजू सैमसन और शुभमन गिल दोनों के संघर्ष करने से, टीम इंडिया (Team India) के मैनेजमेंट को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले दो T20I से पहले एक मुश्किल फैसला लेना है। सैमसन की निरंतरता की कमी और गिल की लगातार नाकामियों ने दूसरे दावेदारों के लिए रास्ते खोल दिए हैं।
जैसे-जैसे भारत (Team India) 2026 T20 वर्ल्ड कप से पहले प्रयोग कर रहा है, ऑस्ट्रेलिया का यह दौरा इन दोनों प्रतिभाशाली लेकिन खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिए निर्णायक साबित हो सकता है। एक और खराब प्रदर्शन, और भारत की T20 टीम में उनकी जगह जल्द ही खतरे में पड़ सकती है।
ये भी पढ़ें- चौथे टी20 के लिए भारत के 15 नहीं 16 खिलाड़ियों के नाम का किया गया ऐलान, एक से बढ़कर एक धुरंधर शामिल