भारत की टी20 पर बोझ बन गए हैं ये 2 खिलाड़ी, ना इन्हें किया जा सकता बाहर, ना बना रहे ये दोनों रन
Published - 10 Dec 2025, 05:01 PM | Updated - 10 Dec 2025, 05:03 PM
Table of Contents
भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच कटक के बाराबती क्रिकेट स्टेडियम में पांच टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला गया था। सूर्या की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने यह मुकाबला 101 रन के विशालकाय अंतर से जीत लिया, लेकिन एक समय ऐसा भी था, जब भारतीय टीम पर ही हार के बादल मंडरा रहे थे।
मगर लंबे समय बाद वापसी कर रहे हार्दिक पंड्या ने बल्ले से ऐसा कोहराम मचाया कि प्रोटियाज बल्लेबाज हैरान रह गए। लेकिन इस सीरीज में भारत के दो ऐसे खिलाड़ी भी खेल रहे थे, जो अब टीम इंडिया (India) पर बोझ बनते जा रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी न इन खिलाड़ियों को बाहर नहीं किया जा सकता है।
कप्तान के बल्ले पर लगी जंग
विश्व के सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के लिए साल 2025 उनकी उम्मीदों पर बिल्कुल भी खरा नहीं उतर सका है। सूर्या ने भारत के लिए साल 2025 में कुल 18 मैच खेले हैं, जिसकी 16 पारियों में वह सिर्फ 196 रन ही बना सके हैं। इस दौरान सूर्या का बल्लेबाजी औसत 15.07 का था, जबकि स्ट्राइक रेट भी सिर्फ 126.45 ही रहा।
चौंकाने वाली बात यह है कि सूर्या इस साल एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके हैं, लेकिन इसके बावजूद उनको टीम से बाहर नहीं किया जा सकता, क्योंकि सूर्या टी20 टीम इंडिया के कप्तान हैं और उनकी कप्तानी में टीम इंडिया (India) का प्रदर्शन काफी धमाकेदार रहा है। लेकिन सूर्या को जल्द ही फॉर्म में लौटना ताकि वह टीम की जीत में अपना भी योगदान दे सके।
India के उप कप्तान भी फ्लॉप
जहां कप्तान सूर्या का बल्ला खामोश रहा तो वहीं उप कप्तान शुभमन गिल के प्रदर्शन का भी यही हाल है। टी20 में लंबे समय बाद वापसी कर रहे शुभमन गिल ने अब तक भारत (India) के लिए 13 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 26.30 की औसत के साथ सिर्फ 263 रन बनाए हैं।
गिल इस साल 13 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं बना सके हैं, जबकि कटक में खेले टी20 में भी वह सिर्फ चार रन ही बना सके थे। लेकिन इसके बावजूद गिल का इस सीरीज में सभी मुकाबले खेलना तय माना जा रहा है, क्योंकि चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कोच गौतम गंभीर ने शुभमन गिल को खराब फॉर्म के बावजूद उप कप्तान नियुक्त किया है।
सिराज-जायसवाल की वापसी, हर्षित-गिल बाहर, न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने
बार-बार मिल रहे हैं मौके
टी20 टीम के उप कप्तान शुभमन गिल टी20 प्रारूप में लगातार फ्लॉप हो रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद कोच गौतम गंभीर उन्हें लगातार बैक कर रहे हैं, लेकिन दूसरी ओर कुछ इसी तरह की फॉर्म से गुजर रहे संजू सैमसन को कोच गंभीर ने बेंच पर बैठा दिया है।
यही कोच गंभीर जहां एक ओर शुभमन गिल को वापसी करने के लिए पर्याप्त अवसर दे रहे हैं तो दूसरी ओर संजू सैमसन को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
साथ ही जिस स्थान पर संजू ने तीन शतक ठोके थे उसी स्थान पर अब शुभमन गिल खेलते नजर आ रहे हैं। यानी साफ है कि जहां कोच गंभीर गिल को टीम इंडिया (India) के टी20 स्क्वाड में फिट करने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं तो दूसरी ओर संजू को मिडिल ऑर्डर से भी बाहर कर दिया गया है।
रातोंरात गरीबी से अमीरी देखेंगे ये 2 खिलाड़ी, IPL 2026 ऑक्शन में मालामाल होना पक्का
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर