अफ्रीका टेस्ट सीरीज में जगह डिजर्व नहीं करते ये 2 प्लेयर, लेकिन कोच गंभीर के लाडले होने के चलते मिली जगह

Published - 06 Nov 2025, 02:14 PM | Updated - 06 Nov 2025, 02:16 PM

Africa Test Series

Africa Test Series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम इंडिया का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। 5 नवंबर 2025 को बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर टेस्ट सीरीज (Africa Test Series) के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया।

प्रोटियाज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में गिल को कप्तान बनाया गया है। लेकिन स्क्वाड में दो ऐसे खिलाड़ी भी थे जिसकी जगह टीम में बिल्कुल भी नहीं बन रही थी, लेकिन कोच गंभीर के लाडले होने के कारण उन्हें जगह मिली है।

रेड्डी को मिल रहे हैं लगातार मौके

भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट में एक ऐसे ऑलराउंडर की तलाश वर्षो से कर रही थी जो कि न सिर्फ निचले क्रम पर आकर बल्लेबाजी कर सके, बल्कि तेज गति से गेंदबाजी भी कर सके। पहले यह भूमिका हार्दिक पंड्या निभा रहे थे, लेकिन उनकी लगातार इंजरी के कारण वह सीमित ओवरों तक सिमट कर रह गए।

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहली बार नीतीश कुमार रेड्डी का चयन किया गया और यहां पर शानदार शतक ठोककर उन्होंने भारतीय फैंस की उम्मीदों को जगा दिया था, लेकिन इसके बाद वह ना ही गेंद से असरदार दिखे और न ही बल्ले से दोबारा उस तरह की शानदार पारी खेल सके।

लगातार मिल रहा है रेड्डी को मौका

रेड्डी ने भारत के लिए नवंबर 2024 में टेस्ट पदार्पण किया था। इसके बाद उन्होंने 2024 में भारत के लिए कुल 4 टेस्ट की 7 पारियों में 294 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक शामिल था। लेकिन इसके बाद साल 2025 में रेड्डी ने भारत के लिए कुल 5 टेस्ट खेले थे, जिसकी 7 पारियों में उन्होंने 13.14 की मामूली औसत के साथ केवल 92 रन बनाए हैं, जिसमें एक भी अर्धशतक शामिल नहीं है।

वहीं, रेड्डी ने 2025 में भारत के लिए 6 पारियों में गेंदबाजी की है और इस दौरान वह केवल पांच विकेट हासिल करने में सफल रहे हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि रेड्डी का प्रदर्शन लगातार गिरता जा रहा है, लेकिन कोच गंभीर उन्हें लगातार मौके पर मौका दिए जा रहे हैं। जबकि साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज (Africa Test Series) में भी उन्हें मौका दिया है।

जायसवाल, केएल, साई, गिल, पंत...... Africa Test Series कोलकाता टेस्ट में कुछ इस प्लेइंग XI के साथ उतर रही टीम इंडिया

साईं को फिर मिला चांस

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में पदार्पण करने वाले साईं सुदर्शन अभी तक बल्ले से कमाल नहीं दिखा सके हैं। 24 वर्षींय साईं भारत के लिए अब तक 5 टेस्ट की 9 पारियों में 30.33 की मामूली औसत के साथ केवल 273 रन बना सके हैं, जिसमें मात्र दो अर्धशतक शामिल थे। लेकिन इसके बावजूद सरफराज खान, करुण नायर, ऋतुराज गायकवाड़ को नजरअंदाज करके कोच गंभीर ने साईं को मौका दिया है।

जबकि ये तीनों बल्लेबाज घरेलू क्रिकेट में शतक पर शतक बनाए जा रहे हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोच गंभीर सिर्फ उन्हीं प्लेयर्स को मौका देने पर अड़े हुए हैं जो उनके पसंदीदा हैं। यही कारण है कि साईं को लगातार फ्लॉप होने के बावजूद साउथ अफ्रीका सीरीज (Africa Test Series) में मौका दिया है।

Africa Test Series के लिए Team India का स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर) (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप।

अफ्रीका टेस्ट सीरीज में जगह डिजर्व करते थे ये 3 खिलाड़ी, लेकिन कोच गौतम गंभीर की सौतले व्यवहार की भुगत रहे सजा

Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

भारत का कप्तान शुभमन गिल को बनाया गया है।

कोच गौतम गंभीर साईं सुदर्शन को मौका देने के लिए सरफराज खान, करुण नायर और ऋतुराज गायकवाड़ को नजरअंदाज कर रहे हैं।