वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट खेल रहे ये 2 खिलाड़ी, लेकिन अफ्रीका टेस्ट सीरीज में नहीं मिलेगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह

Published - 12 Oct 2025, 12:07 PM | Updated - 12 Oct 2025, 11:35 PM

Team India

Team India: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में चल रहे भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) ने बेंच पर बैठने वाले कुछ खिलाड़ियों को आज़माया है। चयनकर्ताओं ने इस घरेलू सीरीज़ में युवाओं को मौका देकर उन्हें परखने की कोशिश की है। लेकिन टीम मैनेजमेंट की नज़र अब नवंबर में होने वाली भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका घरेलू टेस्ट सीरीज़ पर टिक चुकी है।

खबरों के मुताबिक, दिल्ली टेस्ट में खेल रहे दो खिलाड़ियों को इस मैच में पूरा मौका दिया गया है, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ अगली घरेलू सीरीज़ में उनकी जगह बदलने की संभावना है। टीम की रणनीति, संयोजन और कुछ सीनियर खिलाड़ियों की वापसी के चलते ये दोनों नाम बाहर हो सकते हैं।

आखिर कौन हैं ये दो खिलाड़ी, जो वेस्टइंडीज के खिलाफ तो प्लेइंग इलेवन में दिख रहे हैं, लेकिन साउथ अफ्रीका सीरीज़ में शायद बाहर बैठना पड़ेगा?

Team India में जुरेल की जगह पंत की होगी वापसी

पहला नाम है ध्रुव जुरेल का। इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज को वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) में मौका दिया गया। जुरैल ने विकेट के पीछे भरोसेमंद प्रदर्शन किया और बल्लेबाजी में भी संयम दिखाया।

लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) में ऋषभ पंत की वापसी तय मानी जा रही हैं और ऐसे में ध्रुव जुरेल को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ सकता हैं। हालांकि, टीम मैनेजमेंट उन्हें रिजर्व कीपर के रूप में स्क्वाड में बनाए रखेगा, ताकि भविष्य में उन्हें बड़े मैचों के लिए तैयार किया जा सके।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पंत चोटिल हो गए थे और लंबे समय तक मैदान से दूर रहे , ऐसे में उन्होंने बेंगलुरु स्तिथ नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) अपनी फिटनेस पर जमकर मेहनत की। रिपोर्ट्स के अनुसार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में उनकी वापसी तय मानी जा रही हैं।

नीतीश रेड्डी की जगह अक्षर पटेल को मिलेगा मौका

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में नीतीश रेड्डी को बतौर ऑलराउंडर मौका मिला, लेकिन उनका प्रदर्शन प्रभावित नहीं कर सका। बल्लेबाजी में वे टीम को स्थिरता नहीं दे पाए और गेंद से भी असर नहीं दिखा सके।

टीम मैनेजमेंट अब साउथ अफ्रीका के भारत दौरे को देखते हुए बदलाव करने की तैयारी में है। चयनकर्ता चाहते हैं कि घरेलू पिचों पर एक अनुभवी ऑलराउंडर को मौका मिले, जो गेंद और बल्ले दोनों से योगदान दे सके।

ऐसे में अक्षर पटेल की वापसी लगभग तय है। भारतीय परिस्थितियों में उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है, वे लगातार सही लाइन-लेंथ पर गेंदबाजी कर बल्लेबाजों पर दबाव बनाते हैं और नीचे के क्रम में रन भी जोड़ते हैं।

सूत्रों के मुताबिक, “घरेलू पिचों पर अक्षर जैसा ऑलराउंडर टीम के संतुलन को मजबूत करता है।” इसलिए माना जा रहा है कि नीतीश रेड्डी को साउथ अफ्रीका सीरीज़ में टीम इंडिया (Team India) के प्लेइंग इलेवन से बाहर रहना पड़ सकता है, जबकि अक्षर पटेल उनकी जगह टीम में वापसी करेंगे।

भारत दौरे पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी दक्षिण अफ्रीका

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की रोमांचक टेस्ट सीरीज़ खेली जानी है, जिसकी शुरुआत 14 नवंबर से होगी। इस सीरीज़ का पहला टेस्ट मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा, जबकि दूसरा और आखिरी टेस्ट 22 नवंबर से गुवाहाटी में आयोजित होगा।

यह सीरीज़ केवल जीत-हार से आगे बढ़कर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) 2025-27 के लिहाज़ से भी बेहद अहम मानी जा रही है। दक्षिण अफ्रीका मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025 का विजेता है, इसलिए इस बार टीम इंडिया (Team India) के लिए यह घरेलू सीरीज़ अपनी प्रतिष्ठा और अंक तालिका दोनों के लिहाज़ से महत्वपूर्ण साबित होगी।

दोनों टीमों में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का शानदार मिश्रण देखने को मिलेगा, और भारतीय दर्शक एक कड़े मुकाबले की उम्मीद कर रहे हैं, जहाँ घरेलू परिस्थितियों में भारत अपना दबदबा कायम रखना चाहेगा, जबकि अफ्रीकी टीम अपनी जीत की लय को बरकरार रखने उतरेगी।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया का कार्यक्रम

तारीखटेस्ट मैचस्थान
14 नवंबर 2025पहला टेस्ट मैचकोलकाता (ईडन गार्डन्स)
22 नवंबर 2025दूसरा टेस्ट मैचगुवाहाटी (बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम)

ये भी पढ़े : ऑस्ट्रेलिया के बाद अफ्रीका के साथ होने वाली ODI सीरीज के लिए भी टीम इंडिया हुई स्पष्ट, गिल(कप्तान), अय्यर, सिराज, केएल....

Tagged:

team india IND VS SA rishabh pant WTC 2025-27
CA News Hindi

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ 14 नवंबर 2025 से शुरू होगी। पहला टेस्ट कोलकाता के ईडन गार्डन्स में, जबकि दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाएगा।

हां, रिपोर्ट्स के अनुसार ऋषभ पंत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नवंबर में होने वाली टेस्ट सीरीज़ में वापसी करने वाले हैं। वे चोट से उबरकर एनसीए में फिटनेस टेस्ट पास कर चुके हैं, और उनकी जगह फिलहाल खेले रहे ध्रुव जुरैल को बाहर बैठना पड़ सकता है।