रणजी खेलने लायक नहीं हैं ये 2 खिलाड़ी, हर मैच में हो रहे फ्लॉप, लेकिन गंभीर की मेहरबानी से बने बैठे हैं कप्तान-उपकप्तान
Published - 12 Dec 2025, 03:05 PM | Updated - 12 Dec 2025, 03:07 PM
Table of Contents
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच पांच मैचों की T20 श्रृंखला खेली जा रही है। शुरुआती दो T20 मुकाबले खेले जा चुके हैं और फिलहाल सीरीज एक-एक की बराबरी है। दूसरे T20 मुकाबले में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा है जिससे टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) काफी ज्यादा नाराज है।
भारतीय टीम में दो ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो टीम में जगह डिजर्व नहीं करते हैं लेकिन गौतम गंभीर की मेहरबानी से टीम के कप्तान और उपकप्तान बनकर बैठे हैं। चलिए आपको विस्तार से बताते हैं।
भारत की टीम में जगह डिजर्व नहीं करते यह दो खिलाड़ी
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही पांच मैचों की T20 श्रृंखला में भारतीय टीम को दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकयमर यादव द्वारा कई ऐसे फैसले लिए गए जिसका खामियाजा टीम को हार झेलकर चुकाना पड़ा। वहीं, अब फैंस का दावा है कि टीम में दो ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो इस वक्त जगह डिजर्व नहीं करते हैं लेकिन गंभीर (Gautam Gambhir) की मेहरबानी से दोनों खिलाड़ी लीडरशिप रोल में है।
भारत के यह दो खिलाड़ी फिलहाल रणजी ट्रॉफी में भी खेलना डिजर्व नहीं करते हैं, लेकिन एक खिलाड़ी टीम का इस वक्त कप्तान है तो दूसरा उपकप्तान है, और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की बैकिंग दोनों खिलाड़ियों के ऊपर है।
यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप के लिए बदलेगा टीम इंडिया का उपकप्तान, गिल की छुट्टी, इस खिलाड़ी के पास रहेगी अब कमान
Gautam Gambhir की मेहरबानी से बन बैठे हैं कप्तान और उप कप्तान
भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान सूर्यकुमार यादव और टीम के उप कप्तान शुभमन गिल बीते कुछ समय से T20 फॉर्मेट में लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे हैं। सूर्या की अगर पिछली 20 पारियों के आंकड़े देखे जाएं तो उनका औसत सिर्फ 13.35 का चल रहा है। उनके बल्ले से रन नहीं बन रहे हैं। तो दूसरी ओर गिल का भी हाल कुछ ऐसा ही है।
वहीं दूसरी ओर अगर शुभमन गिल की बात की जाए तो पिछली 14 पारियों में उनका औसत भी काफी नीचे गिरा है। 24 की औसत से उनके बल्ले से रन निकल रहे हैं। लेकिन टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उन्हें लगातार बैक कर रहे हैं और प्लेइंग 11 में भी मौका दे रहे हैं, सिर्फ इतना ही नहीं उन्हें टीम का उप कप्तान भी बनाकर रखा गया है।
दोनों खिलाड़ियों की वजह से इस खिलाड़ी के साथ हो रहा अन्याय
भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव बल्ले से सुपर फ्लॉप है, तो वही टीम के उप कप्तान गिल भी रन नहीं बन पा रहे हैं। इन दोनों खिलाड़ियों को जिस तरह से गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) बैकिंग दे रहे हैं उससे दूसरे खिलाड़ी यानी संजू सैमसन के साथ अन्याय होता नजर आ रहा है, क्योंकि संजू सैमसन ने बतौर ओपनर बल्लेबाज भारतीय टीम के लिए तीन शतक अब तक जड़े हैं, लेकिन गिल की वजह से उन्हें प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिल पा रही है।
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।