केएल राहुल का बेस्ट फ्रेंड होने के चलते प्लेइंग XI में खेल रहे ये दोनों खिलाड़ी, नहीं तो रणजी खेलने लायक नहीं
Published - 04 Dec 2025, 11:34 AM | Updated - 04 Dec 2025, 11:35 AM
Table of Contents
KL Rahul: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। रांची में खेले गए पहले वनडे में भारत ने 17 रन की रोमांचक जीत हासिल की तो प्रोटियाज ने दूसरे मैच में 4 विकेट से बाजी मारी। अब दोनों टीमों का लक्ष्य तीसरा टेस्ट सीरीज श्रृंखला अपने नाम करने पर होगा।
लेकिन इस सीरीज में दो खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्हें कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) का बेस्ट फ्रेंड होने का फायदा मिल रहा है। यही कारण है कि उन्हें दोनों मैचों की प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिला है। जबकि ये प्लेयर रणजी ट्रॉफी खेलने लायक तक नहीं है। चलिए आपको बताते हैं कौन हैं ये दो खिलाड़ी।
KL Rahul ने अपने बेस्ट फ्रेंड को दिया मौका
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए केएल राहुल (KL Rahul) को कप्तान बनाया गया था और यही कारण है कि उन्हें बेस्ट फ्रेंड माने जाने वाले वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन के दोनों मैचों में खेलने का मौका मिला। एक ऑलराउंडर के तौर पर खेल रहे सुंदर दोनों मैचों में गेंद और बल्ले से फ्लॉप रहे थे।
जहां रांची वनडे में उन्होंने बल्ले से केवल 13 रन बनाए थे तो गेंदबाजी में केवल 3 ओवर डालने का मौका मिला था। वहीं, रायपुर में उन्होंने 4 ओवर में 28 रन लुटा दिए थे तो बल्ले से केवल 1 रन बनाने में सफल हुए। बता दें कि, सुंदर ने अभी तक सीरीज में एक भी विकेट हासिल नहीं किया है, जबकि बल्ले से भी वह बड़ी पारी खेलने में असफल रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद उन्हें तीसरे वनडे में भी खेलने का मौका मिल सकता है।
जायसवाल ने भी किया निराश
बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के पास वनडे स्क्वाड में अपनी जगह पुख्ता करने का शानदार मौका था, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ दोनों पारियों में फ्लॉप होने के बाद उन्होंने ये मौका भी गंवा दिया है। यशस्वी ने पहले वनडे में जहां केवल 18 रन ही बना सके थे तो दूसरे मैच में उन्होंने मात्र 22 रन बनाए थे।
वहीं, इस प्रदर्शन के बाद यशस्वी जायसवाल का तीसरा वनडे खेलना भी फिक्स माना जा रहा है। बता दें कि, फैंस का मानना है कि यशस्वी को यह मौके सिर्फ इसलिए मिल रहे हैं क्योंकि वह केएल (KL Rahul) के बेस्ट फ्रेंड हैं। ये दोनों टेस्ट मैच में भारतीय पारी की शुरुआत करते हैं और यही कारण है कि वह यशस्वी को लगातार मौके दे रहे हैं।
भारत को तीसरा मैच जीतना जरूरी
तीन मैच की वनडे सीरीज का अंतिम मैच भारतीय टीम के लिए करो या मरो वाला होगा, क्योंकि भारत पहले ही साउथ अफ्रीका के हाथों टेस्ट श्रृंखला 0-2 से गंवा चुका है और अब वह किसी भी कीमत पर वनडे सीरीज में हार बर्दाश्त नहीं कर सकता है।
यही कारण है कि वह 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम में होने वाले मैच में धमाकेदार जीत हासिल करना चाहेगा। बता दें कि, साउथ अफ्रीका ने भारत में आखिरी वनडे सीरीज साल 2015-16 में जीती थी। इसके बाद से वनडे सीरीज में वह भारत को भारत में हरा नहीं पाई है और कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) इस आंकड़े को सुरक्षित रखना चाहेंगे।
जायसवाल, रोहित, कोहली, ऋतुराज.... अंतिम ODI मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन हुई फाइनल
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर