सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में खेल चुके हैं पाकिस्तान के ये दो दिग्गज गेंदबाज, एक तो ले चुका है 400 विकेट

Published - 10 Jul 2023, 12:57 PM

सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में खेल चुके हैं पाकिस्तान के ये दो दिग्गज गेंदबाज, एक तो ले चुका है 400 वि...

Sachin Tendulkar: भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच ऑन फिल्ड जंग विश्व क्रिकेट में मशहूर है. इन दोनों देशों के बीच जब भी कोई मैच होता है तो सिर्फ इन दो देशों के क्रिकेट प्रशंसको की नहीं बल्कि पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस की नजर होती है. इसकी वजह है मैच के दौरान पल बदलती स्थितियां और रोमांच. भारत-पाकिस्तान क्रिकेट का इतिहास बहुत पुराना है. इसलिए दोनों देशों के खिलाड़ी एक दूसरे के प्रतिद्वंदी होने के साथ साथ दोस्त भी हैं और अक्सर ही पुराने क्रिकेटर्स भारत-पाक मैच की कहानियां सुनाते रहते हैं.

पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा खतरा महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) रहे हैं. उनके जमाने के सभी पाकिस्तानी गेंदबाज उनका विकेट चाहते थे. लेकिन क्या आपको पता है कि पाकिस्तान के दो बड़े गेंदबाज सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में खेल चुके हैं. आईए आपको बताते हैं कि किस मैच में सचिन की कप्तानी में पाकिस्तान के दो गेंदबाज खेले थे.

9 साल पहले खेला गया था मैच

Sachin Tendulkar

5 जुलाई 2014 को इंग्लैंड के ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान में एमसीसी एलेवन और रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड इलेवन के बीच एक रोमांचक मैच खेला गया था. इस मैच में एमसीसी एलेवन के कप्तान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड इलेवन के कप्तान शेन वार्न थे.

सचिन की कप्तानी में एमसीसी एलेवन की तरफ से पाकिस्तान के बेहतरीन स्पिनर रहे सईद अजमल (Saeed Ajmal) और बेहतरीन तेज गेंदबाज उमर गुल खेले थे. उमर गुल (Umar Gul) को तो विकेट नहीं मिला था लेकिन सईद अजमल ने 4 विकेट निकाले थे. आपको बता दें कि उमर गुल अपने देश के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलते हुए कुल 400 विकेट ले चुके हैं.

ऐसा रहा था मैच

Aaron Finch

रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए युवराज सिंह के 132 रनों की पारी की बदौलत 50 ओवरों में 7 विकेट पर 293 रन बनाए थे. एमसीसी एलेवन ने एरोन फिंच के 145 गेंदों पर खेली नाबाद 181 रनों की पारी के दम पर 45.5 ओवरों में 3 विकेट पर 296 रन बनाकर मैच 7 विकेट से जीत लिया. सचिन (Sachin Tendulkar) ने फिंच के साथ ओपनिंग करते हुए 44 रन की पारी खेली थी.

सईद अजमल और सचिन तेंदुलकर का किस्सा

Sachin Tendulkar-Saeed Ajmal 2011 WC

सईद अजमल और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का एक किस्सा बेहद मशहूर है जो 2011 विश्व कप से जुड़ा है. इस मैच में सईद अजमल ने सचिन को आउट किया था. अंपायर ने सचिन को आउट तो दिया था लेकिन ये फैसला आजतक विवादित फैसलों में गिना जाता है. अंपायर द्वारा सचिन को आउट दिए जाने के निर्णय को आज भी गलत माना जाता है. सचिन तेंदुलकर ने तो आज तक इस मामले पर कुछ नहीं कहा लेकिन सईद अजमल उस निर्णय को सही बताते नहीं थकते हैं.

ये भी पढ़ें- 1 मैच के बाद 150 की रफ्तार वाले इस गेंदबाज ने अचानक छोड़ा टीम इंडिया का साथ, उमरान मलिक से भी खतरनाक है ये खिलाड़ी

Tagged:

sachin tendulkar saeed ajmal Pakistan Cricket Team Umar Gul
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.