अफ्रीका के खिलाफ इन 2 भारतीय खिलाड़ियों ने खेल लिया अपना अंतिम टेस्ट, अब वापस कभी नही मिलेगा मौका

Published - 26 Nov 2025, 11:57 AM | Updated - 26 Nov 2025, 12:06 PM

South Africa

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई दो मैच की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही विभागों में खिलाड़ियों ने फ्लॉप प्रदर्शन कर दर्शकों के दिलों को दुखाया।

लेकिन इस बीच दावा किया जा रहा है कि दो भारतीय खिलाड़ियों ने शायद साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट खेला लिया है, और उनके नेशनल टीम में अब वापसी का कोई चांस नहीं है। अपने हालिया फॉर्म और खराब प्रदर्शन के चलते इन प्लेयर्स के लिए टीम में जगह बनाना मुश्किल होने वाला है।

भारत कई युवा टैलेंट को तैयार कर रहा है, जिससे इन सीनियर्स के लिए मौके बहुत कम हो गए हैं। टीम मैनेजमेंट अब भविष्य के टूर के लिए एक लॉन्ग-टर्म कोर बनाने पर फोकस कर रहा है। इस वजह से, इन खिलाड़ियों को South Africa टेस्ट सीरीज के बाद दोबारा टेस्ट सेटअप में जगह मिलने की उम्मीद कम है।

इन दो भारतीय खिलाड़ियों ने शायद South Africa के खिलाफ खेल अपना आखिरी टेस्ट

हम जिन दो सीनियर भारतीय क्रिकेटर की बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि रवींद्र जडेजा और केएल राहुल हैं। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के साथ खेली गई सीरीज में इन दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा, जिसके बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि ये दोनों खिलाड़ी शायद अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल चुके हैं।

भारत का अगला टेस्ट जुलाई 2026 में ही होना है। इसलिए उम्र और टीम में बदलाव की योजनाओं की वजह से दोनों खिलाड़ी सबसे लंबे फॉर्मेट में वापसी नहीं कर पाएंगे। हालांकि, भारतीय टेस्ट क्रिकेट में उनका योगदान यादगार रहेगा।

ये भी पढ़ें- टी20 विश्व कप 2026 के शेड्यूल का ऐलान, ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान समेत इन टीमों से भिड़ेगी टीम इंडिया जाने पूरा शेड्यूल

रवींद्र जडेजा: एक शानदार ऑलराउंड करियर

36 वर्षीय रवींद्र जडेजा की बढ़ती उम्र ही मुख्य कारण है कि उनका टेस्ट करियर खत्म हो सकता है। जडेजा भारत के सबसे महान ऑल-राउंडरों में से एक रहे है लेकिन South Africa सीरीज में उनकी प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा।

जडेजा ने 89 टेस्ट में 4,041 रन बनाए, जिसमें 4 शतक और 22 अर्धशतक शामिल हैं, और उनका करियर का सबसे अच्छा स्कोर 175* है। बॉल के साथ भी जडेजा का प्रदर्शन शानदार रहा है, उन्होंने 348 विकेट लिए हैं, जिसमें 15 बार पांच विकेट लेना शामिल है, और उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 7/42 रहा है।

उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 93 विकेट लिए हैं, जो किसी भी टीम के खिलाफ उनके सबसे ज़्यादा विकेट हैं। उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 250 विकेट और 2,500+ रन का डबल हासिल करने वाले सबसे तेज भारतीय बनने का रिकॉर्ड भी है।

जडेजा लंबे समय तक नंबर 1 रैंक वाले टेस्ट ऑलराउंडर रहे और दुनिया भर में उन चार खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने सभी फॉर्मेट में 7,000+ रन बनाए हैं और 600+ विकेट लिए हैं। उनका असर उन्हें भारत के अब तक के सबसे बेहतरीन मल्टी-डाइमेंशनल खिलाड़ियों में से एक बनाता है।

केएल राहुल: दुनिया भर में सफलता के साथ एक रेगुलर टेस्ट परफॉर्मर

33 साल की उम्र में, केएल राहुल का टेस्ट क्रिकेट में भविष्य भी अनिश्चित दिखता है, क्योंकि भारत 2026 के मध्य से पहले कोई टेस्ट नहीं खेलेगा। राहुल ने 2014 में अपना टेस्ट करियर शुरू किया और 66 टेस्ट मैचों में भारत को रिप्रेजेंट किया।

उन्होंने 11 टेस्ट सेंचुरी बनाई हैं, जिसमें उनका हाईएस्ट स्कोर 199 रहा है, और विदेशी हालात में उनकी टेक्निक और शांत रहने के लिए उनकी तारीफ़ की जाती है। राहुल के नाम लगातार सात टेस्ट हाफ-सेंचुरी (2016-17) लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

केएल राहुल SENA देशों में दस 50+ स्कोर बनाने वाले भारत के दूसरे सबसे अच्छे ओपनर रहे हैं, और उन्होंने इंग्लैंड में 1,000 टेस्ट रन भी पूरे किए हैं, एक शानदार दौरे के दौरान उनका एवरेज 60 का शानदार रहा, जहाँ उन्होंने 421 रन बनाए।

टेस्ट के अलावा, उनके नाम 7 ODI सेंचुरी और 2 T20I सेंचुरी हैं, जो सभी फॉर्मेट में उनकी वर्सेटाइल काबिलियत को साबित करते हैं।

खत्म हो सकता है शानदार दौर

भारत भविष्य के लिए नए कॉम्बिनेशन की तलाश में है, ऐसे में हो सकता है कि जडेजा और राहुल दोनों शायद फिर से रेड-बॉल क्रिकेट में न खेलें।

अगर South Africa के खिलाफ गुवाहाटी मैच सच में उनका आखिरी टेस्ट होगा, तो वे कंसिस्टेंसी, मजबूती और मैच जिताने वाले परफॉर्मेंस से पहचानी जाने वाली एक विरासत छोड़ जाएंगे।

हालांकि South Africa के खिलाफ दो टेस्ट मैच की यह सीरीज उनके लिए कुछ विशेष यादें नहीं संजो पाई। बावजूद इसके भारतीय क्रिकेट पर उनका असर आने वाली पीढ़ियों को इंस्पायर करता रहेगा।

ये भी पढ़ें- अफ्रीका ODI सीरीज के साथ ही सामने आ गई 2027 वर्ल्ड कप की टीम इंडिया, गिल(कप्तान), अय्यर, केएल, हार्दिक...

Tagged:

team india Gautam Gambhir bcci SOUTH AFRICA GUWAHATI TEST
CA Staff Hindi

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

रवींद्र जडेजा और केएल राहुल का टेस्ट क्रिकेट में दोबारा लौटना मुश्किल माना जा रहा है।

उनकी बढ़ती उम्र और हालिया कमजोर प्रदर्शन के कारण उनके भविष्य को लेकर संदेह गहरा गया है।