सिर्फ चिकन-मटन और मछली खाते हैं ये 2 भारतीय खिलाड़ी, वेज खाना देख गुस्से से हो जाते लाल-पीले
Published - 13 Oct 2025, 11:23 AM | Updated - 13 Oct 2025, 11:26 AM

Table of Contents
Non Vegetarian: कई बार क्रिकेटरों की फिटनेस देखकर लोगों के मन में यह सवाल आता है कि आखिर ये खिलाड़ी क्या खाते हैं? क्या ये सख्ती से डाइट फॉलो करते हैं या फिर कभी-कभी स्वाद के आगे फिटनेस भी हार मान जाती है?
दरअसल, भारतीय टीम में कुछ ऐसे क्रिकेटर भी हैं जो नॉनवेज (Non Vegetarian) के इतने बड़े शौकीन हैं कि उन्हें अगर कभी वेज खाना पड़ जाए तो मानो उनका मूड ही खराब हो जाए।
आज हम बात करेंगे ऐसे दो भारतीय क्रिकेटरों की, जिनका नॉनवेज के प्रति प्यार किसी से छुपा नहीं है।
शुभमन गिल — फिटनेस फ्रीक लेकिन नॉनवेज के दीवाने
गुजरात टाइटंस के कप्तान और भारत के युवा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल आज टीम इंडिया के सबसे फिट खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। मैदान पर उनकी फुर्ती, कवर ड्राइव की नजाकत और उनकी बॉडी लैंग्वेज देखकर साफ समझा जा सकता है कि वे फिटनेस को लेकर कितने गंभीर हैं। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि शुभमन गिल नॉनवेज (Non Vegetarian) खाने के जबरदस्त शौकीन हैं।
कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि गिल को बटर चिकन और लैम्ब डिश बेहद पसंद है। जब भी उन्हें मौका मिलता है, वे अपने पसंदीदा नॉनवेज (Non Vegetarian) फूड का स्वाद जरूर लेते हैं।
हालांकि वे फिटनेस के लिए बैलेंस डाइट में यकीन रखते हैं, लेकिन नॉनवेज (Non Vegetarian) उनकी डाइट का अहम हिस्सा है। गिल का मानना है कि प्रोटीन बॉडी रिकवरी और मसल्स बिल्डिंग के लिए जरूरी होता है, और नॉनवेज इसका सबसे बेहतरीन स्रोत है।
गुजरात टाइटंस के लिए कप्तानी संभालते हुए भी गिल अपनी डाइट पर ध्यान देते हैं, लेकिन अगर बात बटर चिकन की आ जाए — तो वे खुद को रोक नहीं पाते। कई बार उन्होंने इंटरव्यू में कहा है कि उन्हें “वेज फूड देखकर उतना एक्साइटमेंट नहीं होता, जितना नॉनवेज देखकर।”
मोहम्मद शमी — चिकन-मटन के बिना अधूरी है जिंदगी
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी सिर्फ मैदान पर अपनी गेंदों से नहीं, बल्कि अपने खाने के शौक से भी चर्चाओं में रहते हैं। शमी अपनी फिटनेस को लेकर बेहद सतर्क रहते हैं, लेकिन जब बात खाने की आती है, तो उनका दिल सिर्फ चिकन और मटन पर ही टिकता है।
शमी का कहना है कि नॉनवेज (Non Vegetarian) उन्हें एनर्जी देता है और लंबे मैचों या ट्रेनिंग सेशन के बाद उनके शरीर को रिकवरी में मदद करता है। वे बचपन से ही मटन और चिकन के शौकीन रहे हैं और आज भी जब मौका मिलता है, तो उनका पहला चुनाव नॉनवेज (Non Vegetarian) ही होता है।
जब Non Vegetarian बना इन दोनों का कॉमन पैशन
शुभमन गिल और मोहम्मद शमी दोनों के बीच एक बात बेहद कॉमन है — नॉनवेज (Non Vegetarian) के लिए दीवानगी। गिल जहां बटर चिकन और लैम्ब के फैन हैं, वहीं शमी मटन और चिकन के दीवाने। दोनों ही खिलाड़ियों की फूड पसंद बताती है कि क्रिकेटर्स भी आम लोगों की तरह स्वाद के दीवाने होते हैं, फर्क बस इतना है कि वे अपने खाने और फिटनेस में बैलेंस बनाए रखते हैं।
फिटनेस की दुनिया में जहां वेज और वीगन डाइट ट्रेंड में है, वहीं ये दोनों खिलाड़ी इस मिथक को तोड़ते हुए यह साबित करते हैं कि अगर आप सही डाइट प्लान फॉलो करें, तो नॉनवेज भी आपको उतना ही फिट रख सकता है।
गिल और शमी दोनों ही इस बात के उदाहरण हैं कि स्वाद और फिटनेस साथ-साथ चल सकते हैं — बस जरूरी है सही संतुलन बनाए रखना।
ये भी पढ़े : पुराना रिश्ता खत्म, नया प्यार शुरू! तलाक के बाद इन 3 क्रिकेटरों ने नई गर्लफ्रेंड संग रिश्ता किया पब्लिक