सिडनी ODI खेलकर संन्यास ले सकते हैं ये 2 भारतीय खिलाडी, हमेशा के लिए छोड़ सकते इंटरनेशनल क्रिकेट

Published - 25 Oct 2025, 08:46 AM | Updated - 25 Oct 2025, 08:52 AM

IND vs AUS

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इन तीन मैचों की वनडे सीरीज के 2 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं और दोनों में ही भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा है। इस सीरीज में अब तक दो भारतीय खिलाड़ी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।

अब सिडनी के मैदान पर तीसरा वनडे मुकाबला खेला जाना है। इस मुकाबले में दो भारतीय खिलाड़ी अपना आखिरी वनडे मुकाबला (IND vs AUS) खेलते हुए नजर आ सकते हैं और रिटायरमेंट का ऐलान भी कर सकते हैं। चलिए उन दोनों खिलाड़ियों के बारे में विस्तार से आपको बताते हैं।

IND vs AUS: सिडनी में कब खेला जाएगा तीसरा वनडे मुकाबला?

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की टीम के बीच पर्थ और एडिलेड में दो वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं। अब तीसरा वनडे मुकाबला 25 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है जहां पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। ऐसे में भारतीय टीम के सामने इस मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करने की भी चुनौती रहेगी।

लेकिन इस सिडनी वनडे मुकाबले में 2 ऐसे भारतीय खिलाड़ी (Indian Player) हैं जो अपना आखिरी वनडे मुकाबला खेलते हुए नजर आ सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर वह कौन से दो खिलाड़ी हो सकते हैं जो अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेल सकते हैं।

IND vs AUS: सिडनी वनडे खेलकर सन्यास ले सकते हैं 2 Indian Player

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज की बात की जाए तो शुरुआती दोनों वनडे मुकाबले में भारतीय क्रिकेटर (Indian Player) विराट कोहली अपना खाता भी नहीं खोल सके। कोहली पर्थ में 8 गेंदों का सामना करने के बाद मिचेल स्टार्क की गेंद पर आउट हो गए।

वहीं दूसरे वनडे मुकाबले में विराट कोहली ने चार गेंद का सामना किया और जेवियर बारलेट की गेंद पर वह एलबीडब्ल्यू आउट होकर पवेलियन लौट गए। किंग कोहली के इस फ्लॉप प्रर्दशन ने भारतीय फैंस को काफी निराश किया, जिसके बाद से उनकी टीम में जगह पर कई सवाल उठाए जा रहे हैं. इस बीच दावा किया जा रहा है कि विराट कोहली सिडनी में वह अपना आखिरी वनडे मुकाबला खेल सकते हैं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : अफ्रीका ODI सीरीज के लिए भारत का उपकप्तान घोषित, अपने लाडले को जिम्मेदारी सौंप रहे BCCI अध्यक्ष Mithun Manhas

रोहित शर्मा भी कर सकते हैं रिटायरमेंट का ऐलान

भारतीय खिलाड़ी रोहित शर्मा की बात की जाए तो इस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज (IND vs AUS) में पहले मुकाबले में तो रोहित कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके, लेकिन दूसरे वनडे मुकाबले में उन्होंने शानदार 73 रनों की शानदार पारी खेलकर आलोचकों का कुछ हद तक मुंह बंद किया है। लेकिन इसके बावजूद इस तरह के कयास लगाए जा सकते हैं कि रोहित शर्मा भी सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर अपना आखिरी वनडे मुकाबला खेल सकते हैं। बढ़ती उम्र और फॉर्म में निरंतरता की कमी की वजह से वह संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.

इन दोनों भारतीय खिलाड़ियों (Indian Player) को देखा जाए तो उन्होंने लंबे समय तक भारतीय टीम के लिए क्रिकेट खेला है। अगर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर दोनों खिलाड़ियों के रन नहीं बनते हैं तो हो सकता है दोनों खिलाड़ी सिडनी में रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : बांग्लादेश ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, तगड़ी फिटनेस-सिक्स पैग वाले 4 खिलाड़ी शामिल, बुढ़ें खिलाड़ी बाहर

Tagged:

indian cricket team Virat Kohli Rohit Sharma ind vs aus cricket news

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में रोहित शर्मा ने 73 रन बनाए थे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस वनडे सीरीज में विराट कोहली अब तक अपना खाता भी नहीं खोल सके हैं।