न्यूजीलैंड ODI सीरीज खेलने से इन 2 भारतीय खिलाड़ियों ने किया मना, अब नहीं लेंगे कीवियों के खिलाफ हिस्सा
Published - 20 Dec 2025, 02:04 PM | Updated - 20 Dec 2025, 02:05 PM
Table of Contents
New Zealand ODI series : टीम इंडिया के दो स्टार खिलाडी न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे, लेकिन चर्चा ये है कि इन दोनों खिलाड़ियों ने सीरीज में खेलने से मना कर दिया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों को टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स ने दोनों खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला किया है ताकि वे न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की T20I सीरीज और ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए फ्रेश रहें। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। आइए जानते हैं कौन हैं ये दो खिलाड़ी...
T20 वर्ल्ड कप के कारण New Zealand ODI series से इस गेंदबाज को आराम
New Zealand ODI series में जिन दो खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है, उनमें से एक हैं स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह।
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, BCCI सेलेक्टर्स जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड को ध्यान से मैनेज करना चाहते हैं। भारतीय टीम मैनेजमेंट का मानना है कि इस समय T20I में बुमराह की मौजूदगी New Zealand ODI series से कहीं ज्यादा जरूरी है।
एशिया कप के बाद से लगातार T20I में खेलने वाले बुमराह भारत की बॉलिंग प्लानिंग का अहम हिस्सा रहे हैं, जिससे कप्तान और कोचिंग स्टाफ को वर्ल्ड कप से पहले कॉम्बिनेशन को बेहतर बनाने में मदद मिली है।
BCCI के एक सोर्स के अनुसार, न्यूजीलैंड के खिलाफ आने वाले पांच T20I मैचों का इस्तेमाल "प्लान को पक्का करने" के लिए किया जाएगा, जबकि मौजूदा रोडमैप में वनडे मैचों को कम अहमियत दी जा रही है।
ये भी पढ़ें- टी20 वर्ल्ड कप 2026 से ड्रॉप होने चाहिए सूर्या-गिल, उनकी जगह ये 2 खिलाड़ी करते टीम इंडिया में जगह डिजर्व
बुमराह के लिए साफ लॉन्ग-टर्म प्लान
सूत्रों की मानें तो हेड कोच गौतम गंभीर के पास भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज का इस्तेमाल करने के लिए एक अच्छी तरह से तय रणनीति है। बुमराह के वनडे में ज्यादा रेगुलर खेलने की उम्मीद तभी है जब टीम 2027 वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू करेगी।
अभी के लिए, फोकस सबसे छोटे फॉर्मेट में उनकी बेहतरीन फिटनेस और लय बनाए रखने पर है। यह तरीका भारत की अपने सबसे कीमती तेज गेंदबाज को गैर-जरूरी जोखिम और ज्यादा इस्तेमाल से बचाने की मंशा को दिखाता है।
हार्दिक पांड्या भी New Zealand ODI series से रह सकते हैं बाहर
बुमराह के अलावा हार्दिक पांड्या, जो हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ़ एशिया कप 2025 सुपर फ़ोर्स मैच के बाद दो महीने से ज़्यादा समय तक चोट के कारण बाहर रहने के बाद लौटे हैं, उन्हें भी New Zealand ODI series से आराम दिया जा सकता है।
बुमराह की तरह, पांड्या को भी भारत के T20I सेटअप का एक अहम हिस्सा माना जाता है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ हालिया सीरीज में उनका ऑलराउंड प्रदर्शन साफ़ दिखा, जिससे वर्ल्ड कप से पहले उनकी अहमियत और बढ़ गई है।
मैनेजमेंट यह पक्का करना चाहता है कि पांड्या 50-ओवर के मैचों में खेलने के बजाय T20I के लिए पूरी तरह फिट और मैच के लिए तैयार रहें।
फिटनेस ऑप्शन के तौर पर डोमेस्टिक क्रिकेट
हालांकि पांड्या के New Zealand ODI series से बाहर रहने की उम्मीद है, लेकिन इस बात की संभावना है कि वह अपनी डोमेस्टिक टीम, बड़ौदा के लिए एक या दो विजय हजारे ट्रॉफी मैच खेल सकते हैं।इससे वह इंटरनेशनल क्रिकेट की इंटेंसिटी और ट्रैवल की दिक्कतों के बिना मैच फिटनेस बनाए रख पाएंगे।
हालांकि, इस बारे में अभी कोई आखिरी फैसला नहीं लिया गया है। कुल मिलाकर, बुमराह और पांड्या को आराम देने का भारत का फैसला बाइलेटरल ODI में शॉर्ट-टर्म फायदे के बजाय ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 के दौरान पीक पर पहुंचने के मकसद से एक स्ट्रेटेजिक, लॉन्ग-टर्म विज़न को दिखाता है।
ये भी पढ़ें- टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया आई सामने, 15 सदस्यीय दल में 10 खूंखार ऑलराउंडर्स को मौका
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।