अफ्रीका टेस्ट सीरीज खेल रहे ये 2 भारतीय खिलाड़ी, लेकिन श्रीलंका टेस्ट सीरीज से कोच गंभीर निकाल देंगे अब बाहर
Published - 25 Nov 2025, 09:44 AM | Updated - 25 Nov 2025, 09:49 AM
Gautam Gambhir: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। कोलकाता में मिली हार के बाद गुवाहाटी टेस्ट में भी भारतीय टीम मुश्किल स्थिति में खड़ी है। लगातार निराशाजनक प्रदर्शन और टीम कॉम्बिनेशन में उत्पन्न कमियों ने हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है।
यह माना जा रहा है कि इस सीरीज की हार के बाद गंभीर (Gautam Gambhir) अगले साल होने वाली श्रीलंका टेस्ट सीरीज के लिए टीम में कुछ बड़े बदलाव कर सकते हैं। खासकर उन खिलाड़ियों पर गाज गिर सकती है जिनके प्रदर्शन ने टीम को आशा के अनुरूप मजबूती नहीं दी। आइये जानते हैं किन किन खिलाड़ियों पर गिर सकती हैं गाज ?
दूसरी ओर, बल्लेबाज़ साई सुदर्शन को टीम कॉम्बिनेशन संतुलित करने के उद्देश्य से शामिल किया गया था, मगर वे भी अपेक्षित प्रभाव नहीं छोड़ सके। पहले टेस्ट में मौका नहीं मिला फिर उसके बाद उन्होंने दूसरे टेस्ट में वापसी के बावजूद उनकी भूमिका टीम को मजबूती नहीं दे पाई।
इन दोनों के प्रदर्शन को देखते हुए माना जा रहा है कि हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) आगामी श्रीलंका टेस्ट सीरीज के लिए अधिक अनुभवी और लगातार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को प्राथमिकता दे सकते हैं, जिससे इनके बाहर होने की संभावना और बढ़ गई है।
पिछले कुछ मैचों में इन दोनों खिलाड़ियों का रहा खराब प्रदर्शन
पिछले कुछ मैचों में इन दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन टीम के लिए चिंता का कारण बना हुआ है। ध्रुव जुुरेल को लगातार मौके मिलने के बावजूद वे न मुश्किल परिस्थितियों में रन बना सके और न ही विकेट के पीछे भरोसेमंद नजर आए। वहीं साई सुदर्शन भी अपनी शुरुआतों को बड़े स्कोर में बदलने में नाकाम रहे और टीम को वह स्थिरता नहीं दे पाए जिसकी उनसे उम्मीद की जा रही थी।
इन दोनों की फॉर्म में गिरावट को देखते हुए आगामी सीरीज के लिए चयनकर्ता और हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उनके स्थान पर अधिक अनुभवी या लगातार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर विचार कर सकते हैं।
कब होगी भारत और श्रीलंका की टेस्ट सीरीज ?
भारत और श्रीलंका के बीच अगली टेस्ट सीरीज अगस्त 2026 में आयोजित की जाएगी, जिसमें कुल दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे। यह सीरीज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट श्रृंखला के तुरंत बाद निर्धारित है, इसलिए टीम इंडिया के लिए यह लगातार महत्वपूर्ण मुकाबलों का सिलसिला रहेगा।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के संदर्भ में भी यह श्रृंखला बेहद अहम मानी जा रही है, क्योंकि दो मैचों की यह सीरीज भारत के अंक और रैंकिंग पर सीधे असर डालेगी। टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं की नजर इस बात पर होगी कि भारत यहां जीत दर्ज कर अगले चक्र में अपनी स्थिति और मजबूत कर सके।
अगस्त 2026 की यह सीरीज न सिर्फ एक औपचारिक दौरा होगी, बल्कि भारत की WTC अभियान की दिशा तय करने वाले महत्वपूर्ण मुकाबलों में से एक साबित हो सकती है।
ये भी पढ़े : IND vs SA: गुवाहाटी टेस्ट में हार के कगार पर टीम इंडिया, कोच गंभीर की इन 3 गलतियों की सजा भुगत रहा भारत
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।