IPL 2020: 3 युवा विदेशी खिलाड़ी जिन्होंने इस सीजन में अब तक किया है बहुत ज्यादा प्रभावित
Published - 06 Oct 2020, 02:25 PM

Table of Contents
आईपीएल दुनिया के सर्वश्रेष्ठ T20 टूर्नामेंट में से एक है, आईपीएल में खेलने के बाद कई गुमनाम खिलाड़ियों की किस्मत बदल गई, वहीं इस साल के आईपीएल सीजन की बात करें तो इस साल भी कई भारतीय और विदेशी युवा क्रिकेटर ने आईपीएल में नाम कमाया, इसी क्रम में आज हम बात करेंगे तीन ऐसे विदेशी क्रिकेटर के बारे में जिनका कद आईपीएल के दौरान काफी ऊंचा हुआ।
सैम करन (चेन्नई सुपर किंग्स)
आईपीएल के जारी सीजन चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व करने वाले स्टार युवा ऑलराउंडर सैम करन ने इस साल आईपीएल में खूब नाम कमाया। सैम करन इस साल चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की उम्मीदों पर पूरी तरह खरे उतरे, जब भी धोनी ने उन पर भरोसा जताया उन्होंने चेन्नई के लिए शानदार प्रदर्शन करके दिया चाहे वह गेंदबाजी की जरूरत रही हो या टीम को बल्लेबाजी की जरूरत रही हो।
आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने की बदौलत सैम करन को दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों से सराहना मिली, उन्होंने आईपीएल के इस सीजन अब तक कुल 5 मैचों में 5 विकेट झटक चुके हैं, वहीं बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने 268.5 के स्ट्राइक रेट से 51 रन बनाए।
जेम्स पैटिंसन (मुंबई इंडियंस)
आईपीएल के जारी सीजन जब मुंबई इंडियंस के भरोसेमंद गेंदबाज लसिथ मलिंगा वापस स्वदेश लौट गए तो मुंबई इंडियंस ने रिप्लेसमेंट के तौर पर जेम्स पैटिंसन को अपने फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनाया। जेम्स पैटिंसन के मुंबई इंडियंस में शामिल होने के बाद लोगों को यह फैसला थोड़ा अजीब लगा लेकिन जब जेम्स पैटिंसन आईपीएल में गेंदबाजी करने मैदान पर उतरे तो उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए खुद को एक बेहतर गेंदबाज साबित किया।
जेम्स पैटिंसन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए आखरी बार 2012 में T20 मैच खेला था। लेकिन अब जब जेम्स पैटिंसन ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्व भर में नाम कमाया तो ऑस्ट्रेलिया T20 टीम में उनकी वापसी की उम्मीद है एक बार फिर जाग गई हैं। जारी आईपीएल मैच जेम्स पैटिंसन 5 मैचों में 8 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 7 बल्लेबाजों का विकेट झटक चुके हैं।
एनरिच नोर्त्जे (दिल्ली कैपिटल्स)
साउथ अफ्रीका के 26 वर्षीय स्टार तेज गेंदबाज एनरिच नोर्त्जे ने भी इस इस आईपीएल में काफी नाम कमाया। एनरिच नोर्त्जे आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल रहे हैं, एनरिच नोर्त्जे के गेंदबाजी पर नजर डालें तो वह दिल्ली कैपिटल के कप्तान के उम्मीदों पर खरे उतर रहे हैं।
एनरिच नोर्त्जे आईपीएल में डेथ ओवर में गेंदबाजी करते वक्त जबरदस्त प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। अगर इस सीजन अब तक उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने पांच मैचों में 7.45 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 7 बल्लेबाजों को आउट किया।
Tagged:
एनरिच नोर्त्जे सैम करन