पहला टेस्ट खेले थे ये 3 खिलाड़ी, लेकिन गुवाहाटी टेस्ट की प्लेइंग XI से बाहर कर रहे कोच गंभीर

Published - 17 Nov 2025, 01:49 PM | Updated - 17 Nov 2025, 02:04 PM

Gautam Gambhir

कोलकाता के मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम को 30 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। जिसके बाद अब दूसरे टेस्ट मुकाबले से पहले टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) कुछ कड़े फैसले लेते हुए नजर आ सकते हैं।

कोलकाता टेस्ट में खेलने वाले 3खिलाड़ियों को हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) गुवाहाटी टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से बाहर कर सकते हैं। चलिए आपको विस्तार से उनके बारे में बताते हैं।

गुवाहाटी टेस्ट की प्लेइंग 11 से इन 3 खिलाड़ियों को बाहर कर सकते हैं Gautam Gambhir

भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट में टीम को हार मिली, लेकिन उस हार में भारतीय टीम को शुभमन गिल के रूप में एक बड़ा झटका भी लगा। इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर जैसे ऑलराउंडर खिलाड़ियों को मौका दिया था। लेकिन इसके बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस टेस्ट में हार के बाद टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है।

इन तीन खिलाड़ियों का दूसरे टेस्ट से कटेगा पत्ता

भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच कोलकाता टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने दो तेज गेंदबाज और ज्यादातर ऑलराउंडर्स को टीम में शामिल किया गया था। अब इस टेस्ट मैच से तीन खिलाड़ियों का पत्ता कट सकता है जिसमें शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज और वाशिंगटन सुंदर का टीम से बाहर किया जा सकता है।

दरअसल, भारतीय कप्तान शुभमन गिल पहले टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे जिसके बाद अब उनका दूसरे मैच का हिस्सा बन पाना मुश्किल नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें: ऋतुराज-ईशान-तिलक? चोटिल गिल के विकल्प के रूप में BCCI के सामने आए 3 नाम, कोच गंभीर इस खिलाड़ी पर भर रहे हामी

सिराज और सुंदर भी हो सकते हैं बाहर

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) मोहम्मद सिराज और वाशिंगटन सुंदर का भी पत्ता काट सकते हैं। इन दोनों ही खिलाड़ियों का पिछले मैच में प्रदर्शन शर्मनाक रहा था। ऐसे में भारतीय हेड कोच गुवाहाटी टेस्ट के लिए साई सुदर्शन को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं। सुदर्शन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जो आखिरी टेस्ट खेला था उसमें पहली पारी में 87 और दूसरी पारी में 39 रन बनाए थे।

इसके अलावा जसप्रीत बुमराह का साथ देने के लिए सीम ऑलराउंडर में नीतीश कुमार रेड्डी को गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) प्लेइंग 11 में जगह दे सकते हैं। उनके टीम में आने से टीम को मजबूती प्रदान होगी। गुवाहाटी की पिच सीम गेंदबाजों के लिए मददगार हो सकती है और इस पिच पर नीतीश कुमार रेड्डी अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं।

गुवाहाटी टेस्ट के लिए भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन

यशश्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पाडिकल, ऋषभ पंत (कप्तान), ध्रुव जुरेल,नीतीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।

यह भी पढ़ें: PAK vs ZIM 1st T20I Preview in Hindi: पहले T20 में कौन मारेगा बाजी? जानें पिच रिपोर्ट, मौसम और संभावित प्लेइंग XI

Tagged:

shubman gill Gautam Gambhir IND VS SA Washington Sundar mohammad siraj
CA Hindi News

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।