Virat Kohli की जगह कौन होगा टेस्ट क्रिकेट में नया किंग, इन 3 नामों पर छिड़ी चर्चा, एक तो BCCI का भी जीत चुका है दिल
Published - 15 May 2025, 12:33 PM | Updated - 15 May 2025, 12:37 PM

Virat Kohli : सचिन तेंदुलकर के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद विराट कोहली ने उनकी जगह ली और क्रिकेट के भगवान की विरासत को आगे बढ़ाया। अब जब कोहली संन्यास ले चुके हैं तो उनकी विरासत को कौन आगे बढ़ाएगा। यह सवाल इस समय चर्चा में है। क्योंकि कोहली पिछले एक दशक से टेस्ट क्रिकेट में नंबर 4 की पोजिशन पर हैं।
इसे टीम में उनके कद को समझा जा सकता है। ऐसे में किसी भी बल्लेबाज के लिए उनकी जगह भर पाना आसान नहीं होगा। ऐसे में आइए आपको तीन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो टेस्ट क्रिकेट में कोहली की जगह ले सकते हैं..?
टेस्ट क्रिकेट में Virat Kohli की जगह ले सकते हैं ये तीन खिलाड़ी
श्रेयस अय्यर

विराट कोहली (Virat Kohli) के संन्यास के बाद सबसे ऊपर नाम श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का है, जिनके बारे में चर्चा है कि वे कोहली की जगह लेंगे। हालांकि अय्यर टीम से बाहर हैं। उन्हें पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर कर दिया गया था। लेकिन उन्होंने घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन किया है। इसके बाद उनकी रेड बाल क्रिकेट में वापसी की उम्मीद है। बताते चले कि अय्यर के पास समझदारी से बल्लेबाजी करने की क्षमता है।
यही वजह है कि क्रिकेट जगत अय्यर को कोहली का सही रिप्लेसमेंट मानता है। अगर उनके करियर की बात करें तो उन्होंने 14 मैचों में कुल 811 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 36 और स्ट्राइक रेट 63 का रहा है। इन मैचों में उन्होंने एक शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं।
केएल राहुल

एक तरफ श्रेयस अय्यर के नाम को लेकर चर्चा है कि वे टीम इंडिया में विराट कोहली (Virat Kohli)की जगह लेने के लिए सही विकल्प हैं, तो वहीं कई दिग्गज खिलाड़ियों ने राहुल को आजमाने की मांग की है। इनमें अनिल कुंबले जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है। आपको बता दें कि राहुल टाइमिंग के साथ बल्लेबाजी कर सकते हैं। साथ ही उनके पास अनुभव भी है। वे मौजूदा बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा मैच टेस्ट में खेलने वाले खिलाड़ी हैं।
ऐसे में वे यह भूमिका (Virat Kohli) भी निभा सकते हैं। अगर उनके करियर की बात करें तो उन्होंने 58 मैच खेलते हुए 3257 रन बनाए हैं 33 की औसत और 59 की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। इस दौरान 8 शतक और 17 अर्धशतक निकले हैं।
साई सुदर्शन

अगर टीम इंडिया लंबे समय के लिए टेस्ट क्रिकेट में निवेश करना चाहती है तो साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) एक बहुत अच्छा विकल्प हैं। दरअसल, अय्यर और राहुल दोनों ही 5 या 7 साल तक सेवा दे पाएंगे। लेकिन साई सुदर्शन करीब 10 या 12 साल तक क्रिकेट खेल सकते हैं। क्योंकि वह युवा हैं। साथ ही वह अच्छी फॉर्म में हैं। उनका खेलने का तरीका भी अच्छा है। उनकी शॉट हिटिंग भी अच्छी है। यही वजह है कि सुदर्शन विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए भी एक विकल्प हो सकते हैं।
बताते चले कि उन्होंने अभी तक भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है। अगर घरेलू टेस्ट क्रिकेट में उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 29 शतक और 16 अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने 1957 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 39.93 की औसत से 1957 रन बनाए हैं, जिसमें पांच 50+ स्कोर और सात शतक शामिल हैं।
ये भी पढिए :विराट कोहली को टेस्ट से संन्यास लेने से रोक सकता है सिर्फ ये दिग्गज खिलाड़ी
ये भी पढिए : रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास लेने से खुश नहीं हैं विराट कोहली
Tagged:
shreyas iyer kl rahul Virat Kohli indian cricket team Sai Sudharsan