आईपीएल के 3 खिलाड़ी जो भारतीय टीम में खेले तो जीता सकते हैं टी20 विश्व कप
Published - 27 Jun 2020, 01:05 PM

Table of Contents
क्रिकेट के दुनिया में सबसे अच्छी और बड़ी लीग आईपीएल को ही कहा जाता है. इस लीग में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को लगातार मौके मिलते रहते हैं. लेकिन कुछ खिलाड़ियों के साथ अब तक ऐसा नहीं हुआ है. वो अभी भी भारतीय टीम में जगह बनाने की जुगत लगा रहे हैं.
भारतीय टीम अब टी20 विश्व कप की तैयारी कर रही है. हालाँकि मौजूदा टीम में कुछ कमियाँ भी नजर आ रही है. जिसे दूर करना है तो फिर भारतीय टीम के चयनकर्तायों को 3 आईपीएल के खिलाड़ियों को मौका देना होगा. जो आईपीएल के द्वारा खुद को मैच विनर खिलाड़ी साबित कर चुके हैं.
आज हम आपको आईपीएल के उन 3 खिलाड़ियों के बारें में बताएँगे. जिनको यदि भारतीय टीम में खेलने का मौका मिला तो वो टी20 विश्व कप जीतने में मदद कर सकते हैं. ये खिलाड़ी अपने क्षेत्र में खुद को कुछ समय से सुपरस्टार साबित कर चुके हैं.
3. नितीश राणा
मध्यक्रम के बल्लेबाज नितीश राणा ने खुद को बल्लेबाजी आलराउंडर के रूप में साबित कर दिया है. आईपीएल के दौरान वो कोलकाता नाईट राइडर्स टीम के लिए यही भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं. जिसमें वो काफी हद तक सफल भी रह चुके हैं.
नितीश राणा ने अब तक टी20 फ़ॉर्मेट में 96 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 27.40 के औसत से 2110 रन बनाये हैं. इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 135.43 का रहा है. जहाँ पर उन्होंने 14 अर्द्धशतक भी लगाये हैं. गेंदबाजी की बात करें तो नितीश राणा ने अब तक 26 विकेट अपने नाम किया है.
राणा बल्ले और गेंद के साथ ही साथ बतौर फील्डर भी टीम के लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकते हैं. मौजूदा टीम में कोई भी बल्लेबाज पार्ट टाइम गेंदबाजी नहीं करता है. जिसके कारण यदि नितीश राणा को टीम में जगह मिली तो भारतीय टीम ये क्षेत्र भी कवर कर सकती है.
2. कृष्णप्पा गौतम
स्पिन आलराउंडर खिलाड़ी कृष्णप्पा गौतम का नाम भी इस लिस्ट में नजर आ रहा है. गौतम भी भारतीय टीम के लिए कई अहम भूमिका निभा सकते हैं. जिसमें बल्लेबाजी और गेंदबाजी के अलावा फील्डिंग भी शामिल हैं. गौतम बड़े हिट भी बहुत ही आसानी से लगाते हुए नजर आते हैं.
कृष्णप्पा गौतम ने अब तक टी20 फ़ॉर्मेट में 56 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 15.32 के औसत से 521 रन बनाये हैं. इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 162.81 का रहा है. गेंदबाजी में उन्होंने 35.69 के औसत से 36 विकेट भी अपने नाम किये हैं. गौतम बहुत अच्छे फील्डर भी नजर आते हैं.
गौतम ने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. जबकि अब वो किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का हिस्सा हैं. यदि भारतीय टीम के चयनकर्ता उन्हें मौका देते हैं तो फिर वो आलराउंडर खिलाड़ी के रूप में टीम को एक बड़ा और बेहतर विकल्प देंगे.
1. सूर्यकुमार यादव
आक्रामक बल्लेबाज के रूप में अपनी छवि बना चुके सूर्यकुमार यादव का नाम भी इस लिस्ट में आता है. उन्होंने पिछले कुछ दो साल में खुद को और बेहतर खिलाड़ी के रूप में तैयार कर लिया है. जो मौजूदा भारतीय टीम में खेलें तो फिनिशर बल्लेबाज की भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं.
सूर्यकुमार यादव ने अब तक 149 टी20 मैच खेला हैं. जिसमें उन्होंने 31.37 के शानदार औसत से 3012 रन बनाये हैं. इस बीच सूर्यकुमार यादव का स्ट्राइक रेट 139.12 का रहा है. जहाँ पर उन्होंने 14 अर्द्धशतक भी लगाये हैं. गेंदबाजी की बात करें तो यादव ने 6 विकेट भी लिए हैं.
यादव आईपीएल में पिछले दो साल से मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए नजर आते हैं. जहाँ पर वो मैच विनर खिलाड़ी की छवि बना चुके हैं. सूर्यकुमार यादव बहुत अच्छे फील्डर भी हैं. टीम को निचले क्रम में बड़े शॉट खेलने वाले खिलाड़ी की जरुरत थी. जिसे सूर्यकुमार पूरा कर सकते हैं.