अफ्रीका टेस्ट सीरीज में जगह डिजर्व करते थे ये 3 खिलाड़ी, लेकिन कोच गौतम गंभीर की सौतले व्यवहार की भुगत रहे सजा
Published - 06 Nov 2025, 01:13 PM | Updated - 06 Nov 2025, 01:18 PM
Table of Contents
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 14 नवंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ की शुरुआत होने जा रही है। इस सीरीज़ के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। सबसे बड़ी खबर यह है कि टीम के उपकप्तान और विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत की वापसी हुई है।
इसके साथ ही चयन में कुछ अहम बदलाव भी देखने को मिले हैं। दो खिलाड़ी, जो वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज़ में टीम का हिस्सा थे, उन्हें दक्षिण अफ्रीका सीरीज़ के लिए कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टीम से बाहर रखा है।
वहीं, तीन ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिन्होंने हाल ही में डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन इसके बावजूद उन्हें गंभीर ने इस बार टीम इंडिया में जगह नहीं दी है। आइये जानते हैं वो तीन खिलाड़ी जो टीम में डिजर्व करते थे जगह, जिन्हे कोच गंभीर (Gautam Gambhir) ने नहीं किया शामिल।
मोहम्मद शमी: फिटनेस साबित करने के बाद भी टीम से बाहर
भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी लंबे समय से टेस्ट टीम का अहम हिस्सा रहे हैं। हालांकि, पिछले कुछ समय से वे टीम से बाहर चल रहे हैं और ऐसा लग रहा है कि कोच और चयनकर्ता लगातार उन्हें नज़रअंदाज़ कर रहे हैं।
शमी ने हाल ही में डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी फॉर्म और फिटनेस दोनों को साबित किया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में यह भी स्पष्ट किया था कि वे अब पूरी तरह फिट हैं और टीम चयन के लिए उपलब्ध हैं।
इसके बावजूद भी उन्हें दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं दी गई। उनके अनुभव और प्रदर्शन को देखते हुए कई क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि शमी टीम में चयन के प्रबल दावेदार थे और उनका बाहर रहना चयनकर्ताओं और कोच गंभीर (Gautam Gambhir) के फैसले पर सवाल खड़ा करता है।
सरफराज़ खान: लगातार रन बनाने के बावजूद चयन से बाहर
घरेलू क्रिकेट के सबसे भरोसेमंद और लगातार प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज़ों में से एक सरफराज़ खान हाल के वर्षों में शानदार फॉर्म में रहे हैं। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक 56 मैचों में 65.19 की औसत से रन बनाए हैं, जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज़ के लिए असाधारण आंकड़ा है।
पिछले पांच वर्षों में सरफराज़ ने अपने खेल को नए स्तर पर पहुंचाया है। इस दौरान उन्होंने 117.47 की औसत से रन बनाए हैं, जिसमें 5 अर्धशतक और 10 शतक शामिल हैं। उन्होंने इस अवधि में कुल 2,467 रन ठोके हैं , जो उनकी निरंतरता और मानसिक दृढ़ता को दर्शाता है।
इतने शानदार प्रदर्शन के बावजूद कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने उन्हें दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं दी।
क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि सरफराज़ जैसे खिलाड़ी, जो लंबे समय से रन बनाकर चयन का दरवाज़ा खटखटा रहे हैं, उन्हें अब मौका मिलना चाहिए था। उनकी तकनीक, धैर्य और लंबे समय तक पारी संभालने की क्षमता भारत के मिडिल ऑर्डर को और मजबूती दे सकती थी।
करुण नायर: दोहरा शतक लगाने के बाद भी कोच Gautam Gambhir ने किया बाहर
मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ करुण नायर ने हाल ही में डोमेस्टिक क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। याद दिला दें, वे वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में ट्रिपल सेंचुरी (303)* ठोकी थी।
इंग्लैंड के खिलाफ उन्हें दोबारा मौका मिला था, लेकिन खराब प्रदर्शन के बाद वेस्टइंडीज सीरीज़ से ड्रॉप कर दिया गया। हालांकि, कर्नाटक के लिए केरल के खिलाफ दोहरा शतक लगाकर उन्होंने अपनी फॉर्म और वापसी का दमदार ऐलान किया।
इसके बावजूद भी कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने उन्हें दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम में जगह नहीं दी। लगातार रन बनाने के बावजूद करुण का नज़रअंदाज़ होना क्रिकेट प्रेमियों को हैरान कर रहा है।
ये भी पढ़े : RCB ने किया अपने नए हेड कोच का ऐलान, इस गुमनाम दिग्गज को सौंप दी टीम की पूरी जिम्मेदारी