Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट गंवा दिया था. टीम इंडिया ने हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में बेहद खराब बल्लेबाजी की थी जो हार का कारण बनी थी. यही वजह है कि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) विशाखापत्तनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में कई बदलाव के साथ उतरे हैं. कप्तान ने कुलदीप यादव, रजत पाटीदार और मुकेश कुमार को प्लेइंग XI में जगह दी है. इसके बावजूद टीम के चयन में रोहित से बड़ी गलती हुई है. 3 ऐसे खिलाड़ियों को उन्होंने मौका दिया है जो भारत की हार के कारण बन सकते हैं.
श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) लंबे समय से टेस्ट फॉर्मेट में असफल रहे हैं. अय्यर पिछली 10 टेस्ट पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके हैं. पहले टेस्ट की दोनों पारियों में भी वे बुरी तरह फ्लॉप रहे थे. पहली पारी में 35 तो दूसरी पारी में उनके बल्ले से 13 रन निकले थे. अगर वे एक अच्छी पारी खेल गए होते तो टीम इंडिया की 28 रन से हार न हुई होती. इसके बावजूद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उनपर भरोसा जताते हुए एक बार फिर उन्हें प्लेइंग XI में शामिल किया है.
शुभमन गिल
शुभमन गिल (Shubman Gill) को भारतीय क्रिकेट का युवराज कहा जा रहा है. वनडे फॉर्मेट में अपने प्रदर्शन से उन्होंने इस उपाधि को सही भी साबित किया है लेकिन बात अगर टेस्ट क्रिकेट की करें तो इस फॉर्मेट में गिल भारत के लिए बड़ी मुसीबत बनते जा रहे हैं. दाएं हाथ का ये बल्लेबाज पिछली 12 टेस्ट पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा सका है. हैदराबाद में भी उनके बल्ले से 23 और 0 रन निकले. इस निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उन्हें दूसरे टेस्ट में मौका दिया लेकिन उनकी असफलता का सिलसिला इस मैच में भी जारी रहा और वे पहली पारी में 34 रन बनाकर आउट हो गए.
केएस भरत
ऋषभ पंत के इंजर्ड होकर क्रिकेट से दूर होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टेस्ट फॉर्मेट में केएस भरत (KS Bharat) पर भरोसा जताया है और उन्हें सर्वाधिक मौके दिए हैं लेकिन दाएं हाथ का ये विकेटकीपर बल्लेबाज अबतक अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित नहीं कर सका है. 9 टेस्ट में भरत के बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं आया है. पहले टेस्ट में भी वे 41 और 28 रन बना सके. उनकी जगह सरफराज खान को मौका दिया जा सकता था जो विकेटकीपर के साथ ही मध्यक्रम के तगड़े बल्लेबाज हैं लेकिन कप्तान ने भरत पर ही भरोसा जताया है जो टीम के लिए भारी पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें- दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की हार तय, पूरी भारतीय टीम ने कर डाली ऐसी हरकत, गुस्से में बौखलाए फैंस