एडिलेड के मैदान पर हमेशा धमाल मचाते यह तीन भारतीय, नंबर दो ठोक चुका 3 शतक
Published - 14 Dec 2020, 06:33 AM

Table of Contents
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 दिसंबर से शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला मैच एडिलेड के मैदान पर आयोजित होगा। यह मुकाबला डे-नाईट होगा और यह पिंक बॉल से खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज में जीत की उम्मीद से उतरने वाली दोनों टीमें इस मैच को जीतना चाहेंगे वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के लिए भी यह मैच काफी महत्वपूर्ण होने वाला है।
पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा सवाल यही रहेगा कि कौन सा खिलाड़ी पहले टेस्ट मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करेगा। अगर आंकड़ों के नजरिए से देखें तो भारत के तीन ऐसे खिलाड़ी हैं, जो एडिलेड के मैदान पर हमेशा से शानदार प्रदर्शन करते आए हैं, और उनसे पहले टेस्ट मैच में भी काफी उम्मीदें होंगी।
1. चेतेश्वर पुजारा
भारतीय टेस्ट टीम के अहम हिस्सा चेतेश्वर पुजारा से आगामी टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम को काफी उम्मीदें होंगी। जब साल 2018 के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी उस समय चेतेश्वर पुजारा शानदार प्रदर्शन करते हुए मैन ऑफ द सीरीज बने थे। इस साल भी टीम को उम्मीद होगी कि पुजारा अपने पिछले प्रदर्शन को बरकरार रखें।
अगर ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड के मैदान पर चेतेश्वर पुजारा के आंकड़ों पर नजर डालें तो एडिलेड के मैदान पर हमेशा से धमाल मचाते हैं। साल 2014 से साल 2018 तक उन्होंने एडिलेड के मैदान पर कुल 2 टेस्ट मैच खेले। जिसमें 4 पारियों में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका मिला।
इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक और एक शतक निकला। उन्होंने कुल 288 रन बनाए उनका बल्लेबाजी औसत 72 का रहा। उम्मीद है कि पहले टेस्ट मैच में पुजारा के बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिलेगा।
2. विराट कोहली
पहले टेस्ट मैच में भारतीय टेस्ट टीम की कमान संभालने वाले विराट कोहली आगामी टेस्ट सीरीज में महज एक ही मैच खेलेंगे, जो कि एडिलेड के मैदान पर होना है। कोहली चाहेंगे कि वह टीम इंडिया को सीरीज में जीत दिलाकर वापस स्वदेश लौटे। विराट कोहली पहले टेस्ट मैच के बाद पितृत्व अवकाश की वजह से वापस भारत लौट रहे हैं।
अगर एडिलेड के मैदान पर विराट कोहली के आंकड़ों की बात करें तो वह इस मैदान पर हमेशा से धमाल मचाते हैं। अब तक तीन मैच खेलने वाले विराट कोहली इस मैदान पर तीन शतक ठोक चुके हैं। उन्होंने तीन मैचों की 6 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए कुल 431 रन बनाए इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 71.83 दिन का रहा।
3. जसप्रीत बुमराह
एडिलेड के मैदान पर बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों का प्रदर्शन में काफी अहम होने वाला है। इससे पहले जो भारतीय क्रिकेट टीम साल 2018 के दौरान ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी। इस समय कई खिलाड़ियों ने इस मैदान पर बेहतरीन प्रदर्शन का नजारा पेश किया था। उन्हीं खिलाड़ियों में जसप्रीत बुमराह का नाम भी शामिल है।
बुमराह ने एक मैच में गेंदबाजी करते हुए 6 बल्लेबाजों को आउट किया था। उन्हें पहली पारी और दूसरी पारी में तीन-तीन विकेट मिले थे। बुमराह के अलावा मोहम्मद शमी के आंकड़े भी इस मैदान पर काफी बेहतरीन है। अब तक शमी दो टेस्ट मैच में 8 विकेट झटके हैं। भारतीय गेंदबाजों से उम्मीद होगी कि वह एडिलेड के मैदान पर शानदार प्रदर्शन का नजारा पेश करें।