श्रीलंका के खिलाफ खेले थे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में बाहर करेंगे कोच गंभीर
Published - 27 Sep 2025, 04:44 PM | Updated - 27 Sep 2025, 11:37 PM

Table of Contents
IND vs PAK: भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 में सुपर-4 का मुकाबला श्रीलंका टीम के साथ में खेला है। इस मैच में भारतीय टीम और श्रीलंका के बीच में काफी रोमांचक मैच हुआ था। सुपर ओवर के जरिए इस मैच का फैसला हुआ।
एशिया कप के फाइनल (IND vs PAK) मैच से पहले टीम इंडिया ने श्रीलंका टीम के साथ मैच खेला है। लेकिन इस मैच की प्लेइंग-11 से तीन खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है। श्रीलंका की प्लेइंग-11 के तीन खिलाड़ियों को कप्तान सूर्या पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग-11 से बाहर कर सकते हैं।
हर्षित राणा
भारतीय क्रिकेट टीम की प्लेइंग-11 से हर्षित राणा को फाइनल मैच में बाहर किया जा सकता है। श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया में हर्षित राणा को मौका दिया गया है। हर्षित राणा ने श्रीलंका के खिलाफ अपने पूरे 4 ओवर गेंदबाजी की थी। उन्होंने 13 से ज्यादा की औसत से 54 रन खर्चे हैं। हर्षित राणा ने टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा रन खर्च किए थे।
फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ (IND vs PAK) कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर हर्षित राणा को टीम से बाहर किया जा सकता है। एक बार फिर से शिवम दुबे को टीम में जगह दी जा सकती है। शिवम दुबे ने टीम इंडिया के लिए अच्छी परफॉर्मेस दी है। वो फाइनल में एक बार फिर से टीम के लिए काफी अच्छी परफॉर्मेंस दे सकते हैं।
अर्शदीप सिंह
भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच में टीम से बाहर किया जा सकता है। जसप्रीत बुमराह को फाइनल (IND vs PAK) की प्लेइंग-11 में मौका दिया जाना, लगभग तय है। ऐसे में अर्शदीप सिंह को टीम इंडिया की प्लेइंग-11 से बाहर किया जाएगा। अर्शदीप ने श्रीलंका के खिलाफ 4 ओवर में 46 रन खर्च कर दिए थे और उन्होंने एक ही विकेट लिया था।
जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के सबसे धाकड़ खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ बुमराह की गेंदबाजी टीम की जीत के लिए काफी महत्वपूर्ण है। ऐसे में अर्शदीप सिंह को टीम से बाहर किया जाना लगभग तय है। पाकिस्तान के खिलाफ बुमराह टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं।
हार्दिक पांड्या
भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को लेकर चर्चा तेज हो गई है। वो मैदान पर अपनी बाईं हैमस्ट्रिंग की चोट से जूझते नजर आए थे। अगर हार्दिक को फिटनेस को लेकर कोई दिक्कत हुई, तो उन्हें टीम से बाहर किया जा सकता है। श्रीलंका के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने सिर्फ एक ओवर ही गेंदबाजी की थी। उन्होंने पहले ओवर में ही एक विकेट ले लिया था।
ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ (IND vs PAK) उनका खेलना काफी महत्वपूर्ण है। पाक टीम के खिलाफ हार्दिक के आंकड़े भी काफी अच्छे हैं। ऐसे में हार्दिक पांड्या के स्थान पर रिंकू सिंह को टीम में स्थान दिया जा सकता है। वो अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। लेकिन इसे लेकर मौजूदा समय तक अपडेट सामने नहीं आई है।
28 सितंबर को होगा IND vs PAK के बीच फाइनल
भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान टीम के बीच (IND vs PAK) में 28 सितंबर को फाइनल मैच खेला जाना है। टीम इंडिया ने इसी साल एशिया कप में पाकिस्तान को दो बार शिकस्त दी थी। टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच में साल 2017 में फाइनल मैच खेला गया था, चैंपियंस ट्रॉफी के उस मैच को टीम इंडिया ने अपने नाम किया था।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर