वनडे इंटरनेशनल में तिहरा शतक ठोक सकते हैं दुनिया के ये 3 बल्लेबाज! जानें इनका नाम

Published - 12 Nov 2025, 01:13 PM | Updated - 12 Nov 2025, 01:14 PM

ODI International

ODI International: वनडे क्रिकेट में तिहरा शतक ठोकना वर्तमान समय में काफी मुश्किल माना जा रहा है, लेकिन दुनिया के तीन ऐसे बल्लेबाज भी हैं जो इस असंभव कार्य को संभव करने की क्षमता रखते हैं।

हालांकि, एक समय ऐसा भी था, जब एकदिवसीय (ODI International) में दोहरा शतक लगाना भी बेहद मुश्किल माना जाता था, लेकिन साल 2010 में सचिन तेंदुलकर ने दोहरा शतक लगाकर इस असंभव को संभव कर दिखाया।

इसके बाद साल 2013, 2014 और 2017 में तीन बार यह कारनामा करके दिखाया है तो अब तक दुनिया में 10 बल्लेबाज दोहरा शतक ठोकने में सफल हुए हैं, लेकिन आपको बताते हैं कि कौन से खिलाड़ी इस प्रारूप में तिहरा शतक ठोक सकते हैं।

रोहित शर्मा ठोक सकते हैं तिहरा शतक

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 264 रन की ऐतिहासिक पारी खेलकर विश्व क्रिकेट में हाहाकार मचा दिया था। शायद ही किसी ने इस पारी से पहले कल्पना की थी कि कोई बल्लेबाज एकदिवसीय प्रारूप (ODI International) में 250 का आंकड़ा पार करने में सफल भी रहेगा या नहीं।

लेकिन हिटमैन ने मैच में कुल 173 गेंदों का सामना करके 264 रन ठोक दिए। रोहित की इस पारी के बाद प्रशंसकों और क्रिकेट पंडितों का मानना है कि रोहित भविष्य में 300 का आंकड़ा पार करने की काबिलियित भी रखते हैं। लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि रोहित इस महा आंकड़े को छूने में सफल रहते हैं या नहीं।

हैरी ब्रूक के पास है काबिलियत

इंग्लैंड के व्हाइट बॉल कप्तान हैरी ब्रूक को उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। ब्रूक की खास बात यह है कि वह शानदार गेंद पर भी सिक्स लगाने की काबिलियित रखते हैं और यही चीज उन्हें बाकी बल्लेबाजों से अलग बनाती है। ब्रूक वनडे (ODI International) में अब तक एक शतक और छह अर्धशतक ठोक चुके हैं और इस दौरान उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर नाबाद 110 रन है।

हालांकि, ब्रूक एकदिवसीय प्रारूप में तिहरा शतक बनाने का दम रखते हैं और यह बात उस समय आई जब उन्होंने साल 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान टेस्ट में अपने करियर का पहला तिहरा शतक ठोका था।

मैच में ब्रूक ने 322 गेंदों पर 317 रन की पारी खेली थी, लेकिन ब्रूक वनडे में काफी तेजी से बल्लेबाजी करते हैं और किसी दिन वह पारी की शुरुआत करने आ गए तो वनडे (ODI International) में तिहरा शतक लगना लगभग पक्का माना जा रहा है। लेकिन उसके लिए ब्रूक को तेजी से रन बनाने के साथ-साथ किस्मत का साथ भी पूरा चाहिए होगा।

अफगानिस्तान के साथ 17 नवंबर से होने वाले ODI मैचों के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, रोहित, राहुल, सिंह, मोहम्मद, पटेल....

अभिषेक शर्मा को खास बनाती है ये चीज

टी20 क्रिकेट में बल्ले से तहलका मचाने वाले अभिषेक शर्मा को अभी इंडिया की वनडे (ODI International) टीम में मौका नहीं मिला है। अभिषेक शर्मा को भारत का सबसे खतरनाक बल्लेबाज माना जाता है जो पहली गेंद से ही हवाई फायर करने की ताकत रखते हैं और बड़ी से बड़ी सीमा रेखा भी आसानी से पार कर सकते हैं।

अभिषेक भारत के लिए टी20 में 189.51 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं और इस दौरान वह दो शतक और 6 अर्धशतक ठोक चुके हैं, लेकिन अगर उन्हें वनडे (ODI International) में मौका मिलता है और इसी स्ट्राइक रेट से वह बल्लेबाजी करते हैं तो यकीनन वह दुनिया के पहले बल्लेबाज बन सकते हैं जिन्होंने इस प्रारूप में 300 का असंभव आकड़ा पार किया है।

शर्मा को उनकी आक्रामक बल्लेबाजी बाकी बल्लेबाजों से भिन्न बनाती है और पहली गेंद से ही प्रहार करना काफी बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल होता है, लेकिन अभिषेक यह काम बेहद आसानी से कर सकते हैं। हालांकि, तिहरा शतक ठोकने की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड का नाम भी शामिल है।

कोच गंभीर ने रोहित-विराट के सामने रख दी ये बड़ी शर्त, अब इस कंडीशन को पूरा करना के बाद ही दोनों खेल पाएंगे 2027 वर्ल्ड कप

Tagged:

Rohit Sharma Harry Brook ODI International Triple Century
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

सचिन तेंदुलकर ने साल 2010 में वनडे इंटरनेशनल में दोहरा शतक लगाकर इस कीर्तिमान की शुरुआत की थी।

रोहित शर्मा ने साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 264 रन की पारी खेली थी, जो वनडे में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है।

अभिषेक शर्मा की मुख्य विशेषता उनका टी20 क्रिकेट में 189.51 के उच्च स्ट्राइक रेट से पहली गेंद से ही आक्रामक बल्लेबाजी करना है।