वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का 13वां सीजन बेहद रोमांचक मोड़ पर आ चुका हैं. सभी टीमें सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा रही है. इस बार विश्व कप में सेमीफाइनल की रेस और भी मजेदार हो चुकी है. भारत और साउथ अफ्रीका पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है. वहीं अब टॉप-4 के लिए 2 ओर टीमों का बड़ी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. आइए इस रिपोर्ट के में जानते हैं कि बाकी 2 टीम कौन-सी हो सकती है?
भारत और साउथ अफ्रीका पहले ही कर चुकी है क्वालीफाई
टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में कमाल का प्रदर्शन किया है. भारत अभी मात्र एक ऐसी टीम है. जिसने इस विश्व कप में एक भी मैच नहीं हारा. बता दें कि टीम इंडिया टूर्नामेंट में लगातार 8 जीत के साथ सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह पक्की कर चुकी है.
वहीं सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली साउथ अफ्रीका दूसरी टीम है. दोनों टीमों के 1-1 मैच बाकी है. अगर ये टीमें अपना आगामी मुकाबला हार भी जाती है तो इनको सेमीफाइनल से बाहर होने का कोई खतरा नहीं हैं.
World Cup 2023: ये 2 टीमें कर सकती है सेमीफाइनल में एंट्री
अब बात करके हैं भारत और अफ्रीका के अलावा टॉप-4 में जगह पाने वाली 2 टीमें कौन-सी होगी. क्रिकेट प्रेमी इसके बारे में जानने के लिए काफी उत्साहित हैं. अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया 12 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है और यह टीम ऑफिशियली तौर पर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. इसके नाम के आगे Q लगा दिया गया है.
वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टॉप-4 में में जगह पाने के लिए 3 टीमें अपना दांवा ठोक रही है. मजेदार बात यह कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड में किसी टीम को टिकट मिलेगा?पाकिस्तान की टीम अगर अपना आखिरी लीग मैच बड़े अंतर से जीत जाए, तो उसे न्यूज़ीलैंड और अफगानिस्तान के मैचों पर निर्भर रहना पड़ेगा.
अगर अफगानिस्तान अपने आखिरी मुकाबले में अफ्रीका बड़े अंतर से हारा देती है तो अफगानिस्तान की टीम पाकिस्तान बड़ा झटका देकर सेमीफाइनल में प्रेवश कर जाएगी. जबकि न्यूज़ीलैंड की टीम अगर अपना एक मैच श्रीलंका के खिलाफ जीत लेती है, तो सेमीफाइनल का रास्ता आसान हो जाएगा.
यह भी पढ़े: भारत को मिले दूसरे धोनी-युवराज, अनहोनी को कर देते हैं होनी, छक्के पर छक्के जड़ रचा इतिहास