IPL 11- ये हैं आईपीएल के सबसे सफल स्पिन गेंदबाज, टॉप पांच में भारतीय का दबदबा

महज हप्ते भर बाद इंडियन प्रीमियर लीग का 11 वां संस्करण शुरू होने जा रहा है. लीग में दुनिया भर के दिग्गज खिलाड़ी शिरकत करेंगे. कुल आठ टीमें इस टूर्नामेंट में अपनी किस्मत आजमाएंगी. इस लीग में गेंद व बल्ले दोनों से

author-image
Anurag Singh
New Update

महज हफ्ते भर बाद इंडियन प्रीमियर लीग का 11 वां संस्करण शुरू होने जा रहा है. लीग में दुनिया भर के दिग्गज खिलाड़ी शिरकत करेंगे. कुल आठ टीमें इस टूर्नामेंट में अपनी किस्मत आजमाएंगी. इस लीग में गेंद व बल्ले दोनों से कमाल देखने को मिलेगा. जिसकों लेकर क्रिकेटप्रेमी उत्साहित हैं.

हालांकि जब टी-20 प्रारूप की शुरुआत हुई थी तब यह माना जता था कि इसमें गेंदबाजों के लिए कुछ नहीं है. सब कुछ बल्लेबाजों के लिए इस प्रारूप में बना है लेकिन इसे गेंदबाजों ने आईपीएल में गलत सिद्ध किया. खास कर स्पिन गेंदबाजों ने बल्लेबाजों को अपनी गेंदों से खूब छकाया.

ऐसे में आज हम आईपीएल इतिहास के सबसे सफल स्पिन गेंदबाजों की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने अपने आईपीएल करियर में जबरदस्त गेंदबाजी के दम पर धमाल मचाया है. बता दें कि, 7 अप्रेल से आईपीएल-11 का आगाज होने जा रहा है और इसके लिए दर्शक अभी से बेताब हैं.

सुनील नरेन
publive-imageवेस्टइंडीज का यह गेंदबाज कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम से 2012 में जुड़ा. जिसके बाद केकेआर को इस खिलाड़ी ने खुद के बलबूते कई मैच जिताए. नरेन आईपीएल के इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जो बल्ले व गेंद दोनों से अपनी टीम के लिए शुरुआत करते हैं. सुनील कोलकाता के साथ पिछले 6 साल से जुड़े हुए हैं और लगातार हर सीजन उनका कद बढ़ा है. बता दें कि, सुनील ने अब तक 82 मैच खेले हैं जिसमे उनका सबसे बेस्ट 5/19 का रहा है. इसके साथ ही सुनील के नाम साल 2013 में एक हैट्रिक भी है जो उन्होंने अपनी विरोधी टीम के खिलाफ लिया था.

रविचंद्रन अश्विन
publive-imageइस आईपीएल सीजन यह भारतीय गेंदबाज किंग्स इलेवन पंजाब का कप्तान है. इससे पहले के सीजन में अश्विन ने चेन्नई के लिए मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने अपनी गेंदों पर बल्लेबाजों को खूब नचाया. बता दें, अश्विन ने 2009 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था. इसके बाद से वह चेन्नई और राइजिंग पुणे के लिए खेलते आये हैं.

इस दौरान अश्विन ने 111 मैच खेले हैं जिसमे उनके नाम 100 विकेट हैं. बता दें कि, अश्विन आईपीएल के सबसे सफलतम स्पिन गेंदबाजों में से एक हैं. आईपीएल में अश्विन का सबसे बेस्ट 4/34 रहा है.

पीयूष चावला
publive-imageपीयूष चावला ने उस वक्त अपना आईपीएल डेब्यू किया था, जब हरभजन और अश्विन जैसे शानदार स्पिन गेंदबाज मौजूद थे. लेकिन इन खिलाड़ियों की मौजूदगी में भी पियूष अपनी अलग पहचान बनाई. उन्होंने आईपीएल में अपनी शानदार गेंदबाजी के बलबूते अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया.

बता दें कि, पीयूष ने अब तक अपने आईपीएल करियर में 129 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 126 विकेट हैं. इसमें शानदार 4/19 उनका बेस्ट रहा है. ख़ास बात यह है कि, कुल मैच उन्होंने पंजाब और कोलकाता में रहते हुए खेले हैं.

हरभजन सिंह
publive-imageआईपीएल की शुरुआत से ही भज्जी मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े हुए थे लेकिन इस सीजन वे चेन्नई सुपर किंग की तरफ से खेलते दिखेंगे. और अपना शानदार प्रदर्शन देते आये हैं. बता दें कि, भज्जी ही एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जो लगातार इतने सालों से एक ही टीम के साथ जुड़े हैं. इस दौरान भज्जी ने कुल 136 मैच खेले हैं जिसमे उनके नाम 127 विकेट झटके.

तो वहीं आईपीएल में हरभजन का सबसे बेस्ट 5/18 का रहा है. हालांकि इस नए सीजन में सबसे दिलचस्प बात यह है कि, पिछले 10 सालों से मुंबई की तरफ से खेलते आये हरभजन यह सीजन चेन्नई की टीम से खेलेंगे.

अमित मिश्रा
publive-imageआईपीएल करियर के सबसे सफल स्पिन गेंदबाजों में से एक दिल्ली डेयरडेविल्स के अमित मिश्रा है. अमित मिश्रा ने अपने आईपीएल करियर में कुल 126 मैच खेले हैं जिसमे उनके नाम 134 विकेट हैं. इसमें अमित का सबसे बेस्ट स्कोर 5/17 का है. अमित इस सीजन भी दिल्ली की तरफ से खेलते नजर आयेंगे. दिल्ली ने अमित को 4 करोड़ रूपए में खरीदा है. हालांकि अमित दिल्ली के अलावा डेकन चार्जेस की तरफ से भी खेल चुके हैं.

आईपीएल आईपीएल 11 पीयूष चावला हरभजन सिंह सुनील नरेन रविचंद्रन अश्विन अमित मिश्रा