भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) इस समय ज़बरदस्त फॉर्म में चल रही है. पिछले महीने में श्रीलंका और न्यूज़ीलैंड के साथ खेली गई घरेलू वनडे और T20I सीरीज़ को भारत ने अपने नाम किया था. जिसमें सबसे ज़्यादा शुभमन गिल ने प्रभावित किया. शुभमन ने इस दौरान एकदिवसीय क्रिकेट में दोहरा शतक भी जड़ा था. जिसके चलते उन्होंने जमकर सुर्खियां बटोरी थी.
गिल से पहले ईशान किशन, रोहित शर्मा, वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर भी वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ चुके हैं. यह कारनामा अब तक भारत (Team India) के लिए सिर्फ इन 5 खिलाड़ियों ने ही किया है. लेकिन टीम में अभी भी कुछ ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं जो वनडे में दोहरा शतक जड़ने का दम रखते हैं. तो आइये ऐसे में नज़र डालते हैं उन 5 खिलाड़ियों पर जो आने वाले समय में एकदिवसीय क्रिकेट में डबल सेंचुरी लगा सकते हैं.
1) विराट कोहली
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली को एकदिवसीय क्रिकेट का बादशाह कहा जाता है. उन्होंने वनडे में सैकड़ों रन कूटे हैं और अपने नाम कई कीर्तिमान हासिल किए हैं. लेकिन अब तक विराट वनडे में दोहरा शतक नहीं जड़ पाए. हालांकि जिस तरह से वह बल्लेबाज़ी करते हैं, वह आराम से दोहरा शतक लगा सकते हैं. उनके पास यह कारनामा करने की पूरी काबिलियत है.
इसके अलावा बात करें विराट कोहली के वनडे करियर की तो, उन्होंने अब तक 271 वनडे मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 57.7 की ज़बरदस्त औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 12809 रन बनाए हैं. जिसमें उनके बल्ले से 64 अर्धशतक और 46 शतक देखने को मिले हैं.
2) पृथ्वी शॉ
टीम इंडिया (Team India) का तीनों प्रारूपों में प्रतिनिधित्व कर चुके युवा विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ अपनी तूफानी बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं. वह तेज़ गति से रन बनाने में माहिर हैं. ऐसे में शॉ का यह अंदाज़ उन्हें वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने में मदद कर सकता है.
शॉ ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में असम के खिलाफ तिहरा शतक लगाया था. उन्होंने 379 रनों की अविश्वसनीय पारी खेली थी. जिसके बाद उनका चयन न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेली गई T20I सीरीज़ में किया गया था. हालांकि पृथ्वी शॉ को उस सीरीज़ में खेलने का एक भी मौका नहीं मिला.
3) सूर्यकुमार यादव
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के मध्य क्रम के ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव भी अपनी तूफानी बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं. सूर्य ने T20I क्रिकेट में अपनी छाप बखूबी छोड़ी है. वह 2022 में इतनी ज़बरदस्त फॉर्म में थे कि उन्हें आईसीसी ने "T20 क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर" के अवॉर्ड से भी नवाज़ा है.
सूर्यकुमार यादव के नाम T20I में ही 3 शतक दर्ज हैं. उन्होंने खेले गए 48 T20 मुकाबलों में 46.5 की औसत से 1675 रन बनाए थे. उनका यह आक्रामक अंदाज़ वनडे में भी उनके लिए काफी असरदार साबित हो सकता है. वो अलग बात है कि सूर्य अभी तक वनडे क्रिकेट में अपने पैर नहीं जमा पाए हैं. लेकिन जिस दिन उनकी किस्मत हुई तो वह वनडे में दोहरा शतक भी लगा सकते हैं.
4) केएल राहुल
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के अनुभवी सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल अपनी लंबी पारियों के लिए जाने जाते हैं. जब एक बार लोकेश पिच पर टिक जाते हैं तो उनको आउट करना तकरीबन-तकरीबन नामुमकिन हो जाता है. राहुल के पास भी वनडे में दोहरा शतक जड़ने की काबिलियत है. उन्होंने कई बार वनडे में ज़बरदस्त पारियां खेलकर अपनी इस प्रतिभा को दर्शाया है. ऐसे में जिस दिन हवा राहुल के हित में रही तो वह एकदिवसीय में दोहरा शतक लगाते हुए नज़र आएंगे.
इसके अलावा बात करें केएल के वनडे आंकड़ों की तो, उन्होंने अब तक खेले गए 51 वनडे मुकाबलों में 44.5 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 1870 रन बनाए हैं. जिसमें उनके बल्ले से 12 अर्धशतक और 5 शतक देखने को मिले हैं.
5) संजू सैमसन
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन का भी नाम उन खिलाड़ियों की सूची में शुमार है, जो आने वाले समय में टीम इंडिया (Team India) के लिए दोहरा शतक जड़ सकते हैं. हालांकि अब तक संजू को खुद को साबित करने के लिए इतने मौके नहीं मिले हैं. लेकिन उन्होंने अपनी क्षमता का परिचय आईपीएल में सबको करवाया है.
संजू ने आईपीएल में खेले गए 138 मुकाबलों में 135.7 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 3526 रन बनाए हैं. जिसमें उन्होंने 17 अर्धशतक और 3 शतक भी जड़े हैं. संजू अपनी तेज़ गति से बल्लेबाज़ी करने के चलते वनडे में दोहरा शतक लगा सकते हैं.
यह भी पढ़े: बेरहम हुए शाहिद अफरीदी, निकाह से पहले ही होने वाले दामाद की सरेआम कर दी पिटाई, VIDEO वायरल