श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया के कप्तानों के नाम आए सामने, ODI में रोहित तो T20I में ये खिलाड़ी करेगा कप्तानी
Published - 23 Jul 2025, 11:34 AM | Updated - 23 Jul 2025, 11:46 AM

Table of Contents
Team India: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बांग्लादेश के खिलाफ प्रस्तावित सीमित ओवरों की सीरीज को अब सितंबर 2026 तक के लिए टाल दिया है। यह सीरीज इस साल होनी थी जिसमें भारत को बांग्लादेश दौरे पर वनडे और टी20 मैच खेलने थे, लेकिन बीसीसीआई ने फिलहाल इसके आयोजन से इनकार कर दिया है।
ऐसे में श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई को एक समान श्रृंखला के लिए अपने यहां खेलने का प्रस्ताव रखा है, जिसके लिए भारत ने हामी नहीं भरी है। इन सबके बीच श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया (Team India) के कप्तानों के नाम लगभग तय माने जा रहे हैं। वनडे टीम की कमान जहां एक बार फिर रोहित शर्मा के हाथों में होगी, वहीं टी20 टीम की बागडोर 34 वर्षीय खिलाड़ी संभाल सकता है।
श्रीलंका दौरे पर जाएगी Team India!
भारत और बांग्लादेश के बीच अगस्त 2025 में प्रस्तावित सीमित ओवरों की सीरीज़ के स्थगित होने के बाद अब टीम इंडिया के लिए एक नया विकल्प सामने आया है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने इस खाली विंडो को भुनाने के इरादे से बीसीसीआई को अपने यहां तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने का प्रस्ताव भेजा था। अब इस संबंध में एक बड़ी अपडेट सामने आई है।
Telecomasia.net की रिपोर्ट के अनुसार, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने पुष्टि की है कि उन्हें बीसीसीआई से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। इसका मतलब यह है कि भारत-श्रीलंका के बीच व्हाइट बॉल सीरीज के आयोजन की संभावना अब काफी प्रबल हो गई है। अगर सबकुछ योजना के मुताबिक रहा, तो अगस्त में फैंस को एक और रोमांचक द्विपक्षीय सीरीज देखने को मिल सकती है।
🚨 CHANCES BRIGHT FOR INDIA Vs SRI LANKA WHITE BALL SERIES 🚨
— Tanuj (@ImTanujSingh) July 19, 2025
- A senior Official of Sri Lanka cricket cricket confirms They have received positive feedback from BCCI for their request of hosting Team India for white ball series. (Telecomasia. Net). pic.twitter.com/hILUxu4vlv
वनडे Team India की कमान संभाल सकते हैं रोहित शर्मा
श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज भारतीय टीम के लिए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2027 की तैयारियों जे लिहाज से बेहद जरूरी है। ऐसे में भारतीय चयनकर्ता टीम को लेकर कई एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं। लेकिन इस बीच उम्मीद की जा रही है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को वनडे टीम की कमान सौंपी जा सकती है।
उनकी अगुवाई में भारतीय टीम (Team India) का प्रदर्शन कमाल का रहा है। 56 वनडे मैच में उन्होंने कप्तानी की है, जिसमें से 42 भारत ने जीते और 12 में उसको हार का सामना करना पड़ा। टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद वह पिछले चार महीनों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर चल रहे हैं। लंबे समय के बाद टीम में वापसी करते हुए रोहित शर्मा बल्ले से धमाल मचाना चाहेंगे।
इस खिलाड़ी के हाथों में हो सकती है टी20 Team India की बागडोर
टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कप्तानी की बागडोर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथों में सौंपी जा सकती है। रोहित शर्मा के आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद संन्यास का ऐलान कर देने के बाद उन्हें यह जिम्मेदारी मिली थी। बतौर कप्तान स्काई कमाल के नजर आए। बल्लेबाजी और कप्तानी दोनों ही विभागों में उन्होंने प्रभावशाली प्रदर्शन की। उनकी अगुवाई में 22 मैच खेलते हुए टीम इंडिया (Team India) 18 जीत हासिल कर पाई है। जबकि चार में उसको हार का मुंह देखना पड़ा। श्रीलंका के खिलाफ एक बार फिर वह धमाल मचा सकते हैं।
- बांग्लादेश सीरीज स्थगित – बीसीसीआई ने अगस्त 2025 में प्रस्तावित भारत-बांग्लादेश सीमित ओवरों की सीरीज को सितंबर 2026 तक टाल दिया है।
- श्रीलंका ने दिया नया प्रस्ताव – श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई को 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज अपने यहां खेलने का प्रस्ताव भेजा है।
- बीसीसीआई की सकारात्मक प्रतिक्रिया – Telecomasia.net के मुताबिक, श्रीलंका बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की है कि उन्हें भारत की ओर से सकारात्मक संकेत मिले हैं।
- वनडे कप्तान बन सकते हैं रोहित शर्मा – रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 56 में से 42 वनडे मैच जीते हैं, और वह वर्ल्ड कप 2027 की तैयारी में टीम (Team India) का नेतृत्व कर सकते हैं।
- टी20 की बागडोर सूर्यकुमार यादव को – स्काई की कप्तानी में टीम इंडिया ने 22 में से 18 टी20 मुकाबले जीते हैं, और श्रीलंका सीरीज में भी वह टीम का नेतृत्व करते दिख सकते हैं।
रोहित-सूर्या के कप्तानी के आंकड़े
आंकड़ा | रोहित शर्मा (ODI कप्तान) | सूर्यकुमार यादव (T20I कप्तान) |
---|---|---|
मैच | 56 | 22 |
जीत | 42 | 18 |
हार | 12 | 4 |
जीत प्रतिशत (Winning %) | 76.79% | 81.82% |
टॉस जीते | 22 (39.29%) | 8 (36.36%) |
बतौर कप्तान कुल रन बनाए | 2506 | 558 |
बैटिंग औसत | 52.21 | 26.57 |
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर