घरेलू क्रिकेट खेलने के भी लायक नहीं ये खिलाड़ी, लेकिन शाहरुख खान की फ्रेंचाइजी ने करोड़ों लुटाकर बेवजह बढ़ाई कीमत

Published - 17 Dec 2025, 12:52 PM | Updated - 17 Dec 2025, 12:53 PM

Shah Rukh Khan

आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन का आयोजन 16 दिसंबर को किया गया। इस ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी के मालिक शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने एक ऐसे खिलाड़ी के ऊपर करोड़ों की बारिश की है जो घरेलू क्रिकेट खेलने लायक भी नहीं है।

कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने उस खिलाड़ी के ऊपर करोड़ों की कीमत लगाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया है। आखिर कौन है वह खिलाड़ी चलिए आपको विस्तार से बताते हैं।

Shah Rukh Khan की फ्रेंचाइजी ने इस खिलाड़ी पर लुटाए करोड़ों रुपए

आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने कई अहम खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया। कोलकाता की टीम ने फिन एलेन, मथीशा पथिराना, कार्तिक त्यागी, राहुल त्रिपाठी, टिम साइफर्ट जैसे खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है। लेकिन शाहरुख खान ने एक ऐसे खिलाड़ी के ऊपर करोड़ों रुपए बरसाए हैं जो घरेलू क्रिकेट खेलने लायक भी नहीं है और उसका प्रदर्शन भी उतना बेहतर नहीं है। उस खिलाड़ी का नाम कैमरन ग्रीन है। ग्रीन के ऊपर एक बड़ी रकम कोलकाता की टीम ने खर्च की है।

यह भी पढ़ें: IPL 2026 ऑक्शन में ऋषभ पंत की टीम से हुआ बड़ा ब्लंडर, सिर्फ 4 मैच के लिए इस खिलाड़ी पर लुटा दिए 8 करोड़

कैमरन ग्रीन के ऊपर केकेआर ने खर्च किए 25 करोड़ से ऊपर की रकम

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की मालिकाना हक वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया की टीम के शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमरन ग्रीन को ऑक्शन में 25.20 करोड़ की राशि देकर अपनी टीम में शामिल किया है। ग्रीन आईपीएल 2025 में चोट की वजह से हिस्सा नहीं ले सके थे लेकिन अब वह आईपीएल 2026 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में खेलते हुए दिखाई देंगे।

कोलकाता ने बेवजह लगा दी ग्रीन के ऊपर ज्यादा बोली

कोलकाता नाइट राइडर्स की बात की जाए तो ऐसा लग रहा था कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) काफी ज्यादा इंटरेस्टेड कैमरन ग्रीन को लेने पर है। हालांकि वह बोली में मौजूद नहीं थे लेकिन जिस तरीके से दिल खोलकर कैमरन ग्रीन के ऊपर केकेआर की तरफ से बोली लगाई जा रही थी ऐसा लग रहा था कि हर हाल में टीम उन्हें खरीदना चाहती है।

कैमरन ग्रीन की बात की जाए तो आईपीएल में दो टीमों से और खेल चुके हैं मुंबई इंडियंस ने साल 2023 में उन्हें 17.5 करोड़ की राशि देकर अपनी टीम में खरीदा था। उसके बाद आईपीएल 2024 में वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के लिए खेले।

ग्रीन की बात की जाए तो वह अपने आईपीएल के करियर में अलग-अलग बल्लेबाजी क्रम पर खेल चुके हैं उन्होंने 452 रन बनाए। जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल है उनका स्ट्राइक रेट भी काफी शानदार रहा है। आरसीबी के लिए खेलते हुए उन्होंने 13 मैचों में 255 रन बनाए थे और 10 विकेट भी हासिल किए थे। अब वह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फ्रेंचाइजी से खेलते हुए दिखाई देंगे।

यह भी पढ़ें: IPL 2026 के ऑक्शन के बाद ये 4 टीमें लग रही प्लेऑफ़ की असली हकदार, इन्ही में से कोई एक जीतेगा चैंपियनशिप

Tagged:

kkr Cameron Green shah rukh khan IPL 2026 Auction
CA Hindi News

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

GET IT ON Google Play