टेनिस बॉल खेलने लायक नहीं हैं ये खिलाड़ी, लेकिन कोहली की RCB ने 8.75 करोड़ रूपये में खरीदा

Published - 07 Feb 2025, 11:39 AM

liam livingstone In RCB Team

RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 21 मार्च से होनी की उम्मीद जताई जा रही है। इससे पहले दुबई के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर 2024 को आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन की नीलामी आयोजित की गई थी, जिसमें सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने अपने दल में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ियों को शामिल किया है। लेकिन विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने स्क्वाड में 8.75 करोड़ की मोटी कीमत में एक ऐसा खिलाड़ी खरीद लिया है, जिसका प्रदर्शन लगातार गिरता जा रहा है।

8.75 करोड़ में खरीदा फ्लॉप खिलाड़ी

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में आरसीबी (RCB) ने इंग्लैंड के स्पिन ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन को 8.75 करोड़ की मोटी रकम देकर खरीदा था। लियाम खरीदने के लिए दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद जैसी बड़ी टीमों ने रुचि दिखाई थी, लेकिन आरसीबी (RCB) ने सबसे ऊंची बोली लगाकर लिविंगस्टोन को अपने स्क्वाड का हिस्सा बना लिया। हालांकि, ऑक्शन के दौरान पंजाब किंग्स ने RTM का उपयोग करने के लिए पूछा गया था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया, जिसके बाद लियाम लिविंगस्टोन आरसीबी (RCB) का हिस्सा बन गए।

मगर जिस तरह की फॉर्म में लिविंगस्टोन चल रहे हैं उस देखने के बाद उनका इस साल जबरदस्त प्रदर्शन करना मुश्किल ही दिखाई दे रहा है। हालांकि, लियाम लिविंगस्टोन को उनकी स्पिन गेंदबाजी खास खिलाड़ी बनती है। वह दाएं हाथ के बल्लेबाजों को लेग स्पिन और बाएं हाथ के बल्लेबाजों को ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते हैं।

टी20आई सीरीज में नहीं चला बल्ला

बड़े-बड़े सिक्स लगाने वाले लियाम लिविंगस्टोन का प्रदर्शन भारत के खिलाफ टी20आई सीरीज में बेहद खराब रहा था। इस खिलाड़ी ने भारत के खिलाफ 5 मैच में 14.80 की बेहद साधारण औसत से सिर्फ 74 रन बनाए थे। जबकि बॉलिंग में वह सिर्फ एक विकेट हासिल करने में सफल रहे थे, लेकिन उसके लिए उन्होंने 10.16 की बेहद खराब इकॉनमी से रन लुटाए थे। लियाम लिविंगस्टोन का प्रदर्शन दोनों विभागों में बेहद साधारण रहा था। हालांकि, देखना दिलचस्प होगा कि आईपीएल 2025 से पहले लिविंगस्टोन फॉर्म में लौटने में सफल रहते हैं या फिर आरसीबी (RCB) के लिए वह अधिकांश समय बेंच पर बैठकर बिताते हैं।

लियाम लिविंगस्टोन के टी20 आंकड़े

31 वर्षीय स्टार ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन अभी तक अपने करियर में 300 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 27.75 की औसत से 6772 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 2 शतक और 35 अर्धशतक ठोके हैं। जबकि वह क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में गेंदबाजों की कुटाई 143.59 के स्ट्राइक रेट से करते हैं। बल्ले के अलावा वह इतने मैचों में 128 विकेट झटक चुके हैं। लियाम लिविंगस्टोन आईपीएल में अब तक 39 मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 6 अर्धशतक की मदद से 939 रन बनाए हैं साथ ही 11 विकेट भी झटके हैं।

ये भी पढ़ें- ईशान-पृथ्वी- की वापसी, हार्दिक नए कप्तान, 3 वनडे के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने! हार्दिक, रिंकू, करुण, केएल राहुल, अय्यर...

Tagged:

liam livingstone Virat Kohli RCB
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.