T20 खेलने लायक नहीं हैं ये खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर टी20 वर्ल्ड कप 2026 ले जानें की जिद्द पर अड़े

Published - 19 Dec 2025, 12:38 PM | Updated - 19 Dec 2025, 12:52 PM

Gautam Gambhir

T20 विश्व कप 2026 को शुरू होने में लगभग 50 दोनों का समय बाकी रह गया है। भारतीय टीम का T20 विश्व कप के लिए ऐलान भी जल्द होना है। टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) एक ऐसे खिलाड़ी को टीम में शामिल करने की जिद्द पर अड़े हुए हैं जो टी20 खेलने लायक भी नहीं है।

आखिर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) किस खिलाड़ी को t20 विश्व कप की टीम में लेने पर अड़े हुए हैं चलिए आपको विस्तार से उस खिलाड़ी के बारे में बताते हैं।

T20 विश्व कप की टीम में इस खिलाड़ी को लेने पर अड़े Gautam Gambhir

T20 विश्व कप 2026 7 फरवरी से शुरू होना है। भारतीय टीम को अपना पहला मुकाबला अमेरिका की टीम के साथ खेलना है। ऐसे में भारतीय टीम इस वक्त अपना T20 टीम का कॉम्बिनेशन बनाने पर ध्यान दे रही है। फिलहाल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज खेलने के बाद भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज खेलेगा और वहां पर टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) चाहेंगे कि एक बेस्ट टीम उन्हें मिले।

लेकिन इसी बीच भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) एक ऐसे खिलाड़ी यानी शुभमन गिल को T20 फॉर्मेट में खिलाना जा रहे हैं जो T20 क्रिकेट खेलने लायक नहीं है। उन्हें गंभीर t20 विश्व कप की टीम में रखना चाहते हैं और लगातार इसके लिए मौके भी दे रहे हैं उसके बावजूद वह अपने बल्ले से कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: ईशान किशन की चमकी किस्मत, टीम इंडिया के लिए खेलेंगे पांचवा टी20, चोटिल शुभमन गिल को करेंगे

गिल को T20 विश्व कप में मौका देना चाहते हैं गौतम गंभीर

भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) लगातार शुभमन गिल को फ्लॉप होने के बावजूद मौका दे रहे हैं। भारतीय टीम में ओपनिंग की जिम्मेदारी बांग्लादेश के खिलाफ T20 सीरीज में संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा के कंधों पर थी। संजू सैमसन ने बतौर ओपनर 10 पारियों में तीन शानदार शतक भी जड़े थे, लेकिन शुभमन गिल को मौका देने के लिए उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया था।

अफ्रीका सीरीज में तीनों पारियों में फ्लॉप हुए शुभमन गिल

भारतीय टीम के बल्लेबाज शुभमन गिल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की T20 श्रृंखला में तीन पारियों में फ्लॉप हुए। कुल मिलाकर उनके तीनों पारियों में 32 रन ही बने। पहली पारी में वह दो रन बनाकर आउट हुए, उसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने अपना खाता तक नहीं खोला, तीसरी पारी में 28 गेंदों में 28 रनों की पारी खेली।

इससे पहले गिल को एशिया कप में भी टीम में चुना गया था और वह एशिया कप में भी रन नहीं बना सके थे। लेकिन इसके बावजूद गौतम गंभीर लगातार उन्हें मौका दे रहे हैं और t20 विश्व कप की टीम में शामिल करने पर अड़े हुए हैं। अब देखना यह है कि जब टीम का ऐलान होता है तो किन खिलाड़ियों को जगह मिलती है।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6,6,6.... SMAT के फाइनल में ईशान किशन का आया तूफ़ान, 45 गेंद पर ठोकी सेंचुरी, जड़े 6 चौके 10 छक्के

Tagged:

shubman gill team india Gautam Gambhir T20 WC
CA Hindi News

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

GET IT ON Google Play