रणजी खेलने लायक नहीं हैं ये खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में मौका देने की जिद्द पर अड़े

Published - 10 Nov 2025, 11:18 AM | Updated - 10 Nov 2025, 11:22 AM

Gautam Gambhir

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज शुरू होने में कुछ ही दिनों का समय बचा हैं। पहला टेस्ट 14 नवंबर को कोलकाता में खेला जाएगा। इस सीरीज में दो टेस्ट खेले जायेंगे और शुरुआती टेस्ट मुकाबले में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने एक ऐसे खिलाड़ी को मौका देने जा रहे हैं जो रणजी खेलने लायक भी नहीं है लेकिन अब कोलकाता टेस्ट में उन्हें मौका देने की कोशिश में लगे हैं। चलिए आपको विस्तार से उस खिलाड़ी के बारे में बताते हैं।

रणजी लायक नहीं फिर भी मौका देने पर अड़े Gautam Gambhir

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता में खेले जाने वाले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने साई सुदर्शन को शामिल करने का फैसला किया है। भले ही साई सुदर्शन हाल के कुछ मुकाबलों में अपने प्रदर्शन से प्रभावित नहीं कर पाए हों, लेकिन गंभीर उन पर पूरा भरोसा दिखा रहे हैं। बताया जा रहा है कि 14 नवंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट में गंभीर सुदर्शन को मौका देने के लिए पूरी तरह अड़े हुए हैं।

पहले टेस्ट में साई सुदर्शन को मौका दे सकते हैं गौतम गंभीर

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता में पहला टेस्ट मुकाबला खेला जाना है। इस मैच में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) एक बार फिर साई सुदर्शन को प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकते हैं। हालांकि साई सुदर्शन पिछले कुछ टेस्ट मैचों में खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं और बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज के पहले मैच में सुदर्शन सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हुए थे। लेकिन दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 87 रन की शानदार पारी खेली थी, जबकि दूसरी पारी में 39 रन बनाए थे।

हाल के मैचों में बड़ी पारी न खेलने के बावजूद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) एक बार फिर उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें मौका देने के पक्ष में नजर आ रहे हैं।

साई सुदर्शन का टेस्ट करियर

साई सुदर्शन के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने अब तक भारत के लिए 5 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 273 रन बनाए हैं। उनका टेस्ट में औसत 30.33 का रहा है और सर्वश्रेष्ठ स्कोर 87 रन रहा है।

उन्होंने अब तक टेस्ट में 2 अर्धशतक लगाए हैं, लेकिन अभी तक कोई शतक नहीं बना पाए हैं। हालांकि शुरुआती करियर में उनका प्रदर्शन मिला-जुला रहा है और कुछ पारियों में उन्होंने अच्छी शुरुआत की लेकिन बड़ी पारी में उसे बदल नहीं पाए।

फिर भी हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उन पर भरोसा बनाए हुए हैं और उन्हें लगातार प्लेइंग इलेवन में मौका दे रहे हैं।

14 नवंबर से शुरू होगी दो मैचों की टेस्ट सीरीज

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच दो मैचों की यह टेस्ट सीरीज 14 नवंबर 2025 से शुरू होगी, जिसका पहला मुकाबला कोलकाता में और दूसरा टेस्ट 22 नवंबर को गुवाहाटी के बार्सपारा स्टेडियम में खेला जाएगा।

इस टेस्ट सीरीज के बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज 30 नवंबर से शुरू होगी, जबकि टी20 सीरीज का आगाज़ 9 दिसंबर से होगा।

ये भी पढ़े : IPL 2026 के ऑक्शन की डेट आई सामने, इस दिन से शुरू हो जायेगा आईपीएल-19

Tagged:

team india Gautam Gambhir IND VS SA Sai Sudarshan

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज 14 नवंबर से कोलकाता में शुरू होगी।

साई सुदर्शन ने अब तक 5 टेस्ट मैचों में 273 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं। हालांकि वे अभी तक शतक नहीं लगा पाए हैं और उनके प्रदर्शन में निरंतरता की कमी देखी गई है।