रणजी खेलने लायक नहीं हैं ये खिलाड़ी, लेकिन दिल्ली टेस्ट में मौका देने की जिद्द पर अड़े कोच गंभीर
Published - 07 Oct 2025, 11:49 AM | Updated - 07 Oct 2025, 11:52 AM

Gautam Gambhir: भारत और वेस्टइंडीज की टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। पहला टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा चुका है जहां पर भारत ने बड़ी आसानी से जीत हासिल की है।
अब दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) एक खिलाड़ी को टीम में खिलाने पर अड़ गए हैं। आखिर कौन है वह खिलाड़ी हम आपको विस्तार से बताते हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ कब खेला जाएगा दूसरा टेस्ट?
भारत और वेस्टइंडीज की टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। अहमदाबाद में खेले गए टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को बड़ी आसानी से हराने के बाद अब भारतीय टीम को दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला खेलना है। अहमदाबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बाएं हाथ के बल्लेबाज साईं सुदर्शन का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. लेकिन उसके बावजूद हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) लगातार उन्हें मौका दे रहे हैं।
दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली में खेला जाना है. और अब खबर भी सामने आ रही है कि हो सकता है इस टेस्ट में भी गौतम गंभीर साईं सुदर्शन के साथ ही प्लेइंग इलेवन उतारें। क्योंकि लगातार उनको पिछले कुछ टेस्ट मैच से भारतीय टीम में मौका मिल रहा है लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं हो रहा है।
इस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में खिलाने की जिद पर अड़े Gautam Gambhir
भारतीय टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाज साईं सुदर्शन को अहमदाबाद टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिला। लेकिन पहली पारी में वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। उसके बाद भारत की दूसरी पारी में बल्लेबाजी नहीं आई लेकिन एक पारी में उनके नाम फ्लॉप का ठप्पा लग गया। भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पिछले कुछ समय से स सुदर्शन के ऊपर लगातार भरोसा जता रहे हैं और उन्हें मौका दे रहे हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भी लगातार साईं सुदर्शन को गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका दिया. लेकिन उस पूरी सीरीज के दौरान सुदर्शन सिर्फ एक ही अर्धशतक लगा सके थे। लेकिन इसके बावजूद उन्हें बैक किया गया। टीम में लगातार वो फ्लॉप हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें : 29 अक्टूबर से शुरू हो रही टी20 सीरीज के लिए टीम हुई घोषित, इन 15 खिलाड़ियों का हुआ चयन, 33 वर्षीय बल्लेबाज बना कप्तान
कुछ ऐसा है साईं सुदर्शन का टेस्ट फॉर्मेट में प्रदर्शन
भारतीय टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाज साईं सुदर्शन ने अब तक भारतीय टीम के लिए चार टेस्ट मैच खेले हैं। जिनकी 7 पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ 147 रन निकले। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 61 है जो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था. सुदर्शन का औसत भी सिर्फ 21 का है। अब तक इन सात पारियों में सुदर्शन पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं. लेकिन फिर भी लगातार गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के द्वारा उन्हें मौका दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : इंग्लैंड ODI SERIES के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया तय, फॉर्म में चल रहे 3 खिलाड़ी ड्रॉप, गिल कप्तान