रणजी खेलने लायक नहीं हैं ये खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर की जिद्द में खेल जायेगा अफ्रीका के खिलाफ पांचों टी20 मैच

Published - 06 Dec 2025, 09:42 AM | Updated - 06 Dec 2025, 09:43 AM

Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 दिसंबर से टी20 सीरीज की शुरुआत हो रही है। श्रृंखला का पहला मैच 9 दिसंबर को कटक में खेला जाएगा। जबकि इस सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की आधिकारिक घोषणा बुधवार, 3 दिसंबर को कर दी गई है।

टीम इंडिया इंडिया का कप्तान सूर्यकुमार यादव को बनाया गया है तो उप कप्तान के तौर पर शुभमन गिल को चुना गया है। मगर इस स्क्वाड में एक ऐसा खिलाड़ी भी है जो कि रणजी ट्रॉफी खेलने लायक तक नहीं है, लेकिन कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की जिद्द के कारण वह पांचों टी20 मैचों का हिस्सा बनने वाला है।

अफ्रीका टी20 सीरीज में मिला मौका

कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का यह चहेता खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हर्षित राणा हैं। राणा को वनडे सीरीज के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए भी चुना गया है।

बता दें कि, राणा ने भारत के लिए अभी तक 5 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 5 विकेट चटकाएं हैं। जबकि इस दौरान उन्होंने 10.69 की शर्मनाक इकॉनमी से रन लुटाए हैं। मगर इसके बावजूद कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अपने चहेते खिलाड़ी को बार-बार मौके पर मौके दिए जा रहे हैं।

टी20 में 9.53 की इकॉनमी से लुटाते हैं रन

कोच गंभीर (Gautam Gambhir) के पसंदीदा खिलाड़ी माने जाने वाले हर्षित राणा ने अपने टी20 करियर में अभी तक कुल 43 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 26.02 की औसत से 48 विकेट चटकाए हैं, जबकि इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 9.53 का रहा है।

लेकिन इन आंकड़ों के बाद भी कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने हर्षित को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 मैचों की सीरीज के लिए चुना है और पूरी उम्मीद है कि वह अफ्रीका के खिलाफ पूरे पांचों मैच में खेलते हुए नजर आएंगे।

सूर्या (कप्तान), अभिषेक, जसप्रीत, हार्दिक....कटक टी20 के लिए कोच गंभीर ने फिक्स की प्लेइंग इलेवन

Gautam Gambhir क्यों दे रहे हैं मौके?

हर्षित राणा को इतने मौके मिलने के बाद सोशल मीडिया पर कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की जमकर आलोचनाएं हो रही हैं, क्योंकि हर्षित न ही गेंदबाजी में विकेट पर ले पाते हैं और न ही बल्लेबाजी से रन बना पाते हैं। लेकिन, इसके बावजूद कोच गौतम गंभीर उन्हें मौके पर मौके दिए जा रहे हैं तो बता दें कि, गंभीर और हर्षित साल 2024 में केकेआर में थे।

जहां हर्षित तेज गेंदबाज की भूमिका निभा रहे थे तो गंभीर को उस साल टीम का मेंटर बनाया गया था। माना जाता है कि कोच गंभीर हर्षित की गेंदबाजी से काफी प्रभावित थे और यही कारण है कि उन्हें बार-बार लगातार टीम इंडिया में मौके मिल रहे हैं, लेकिन दूसरी ओर शानदार प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद सिराज को बाहर रहना पड़ रहा है। जबकि घरेलू क्रिकेट में अच्छी गेंदबाजी कर रहे मोहम्मद शमी भी टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पा रहे हैं।

अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान, सिक्स पैक वाले 6 खिलाड़ियों को मिला मौका

Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

9 दिसंबर।

48 विकेट।