रणजी खेलने लायक नहीं हैं ये खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर की जिद्द पर खेल जाएगा एशिया कप का पहला ही मैच
Published - 08 Sep 2025, 03:34 PM | Updated - 08 Sep 2025, 11:36 PM
Table of Contents
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में जीत के लिए भारतीय टीम द्वारा यूएई में जमकर अभ्यास किया जा रहा है। कप्तान सूर्यकुमार यादव और हेड कोच गौतम गंभीर टूर्नामेंट में जीत के लिए रणनीति बना रहे हैं। टीम इंडिया का नॉकआउट स्टेज तक पहुंचना लगभग हैं। टीम इंडिया एशिया कप की सबसे सफल टीम है।
भारतीय टीम को एशिया कप (Asia Cup 2025) में अपना मैच यूएई के खिलाफ 10 सितंबर को खेलना है। इस मैच में प्लेइंग-11 में गौतम गंभीर के खास कहे जाने वाले खिलाड़ी को मौका मिलना लगभग पक्का माना जा रहा है। ये खिलाड़ी टीम इंडिया के कोई खास परफॉर्म नहीं कर सका है, लेकिन फिर भी गौतम गंभीर इसे टीम में स्थान जरुर देंगे। कौन है ये खिलाड़ी? जानिए....
Asia Cup 2025 के पहले ही मैच में इस खिलाड़ी को मौका देंगे गंभीर
भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव की मौजूदगी में स्क्वाड का ऐलान किया था। अब स्क्वाड में शामिल सभी खिलाड़ी यूएई में जमकर प्रैक्टिस भी कर रहे हैं। जैसा कि हमने आपको बताया कि टीम इंडिया को अपना पहला मैच यूएई के साथ में 10 सितंबर को खेलना है। पहले ही मैच में हर्षित राणा को प्लेइंग-11 में मौका मिल सकता है। कई बार तमाम रिपोर्ट्स में गौतम गंभीर द्वारा हर्षित राणा को मौका मिलने का बात कही गई है।
चैंपियंस ट्रॉफी में भी हर्षित राणा को मिला था मौका
23 साल के गेंदबाज हर्षित राणा भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं। वो टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली स्क्वाड का भी हिस्सा थे। गौतम गंभीर ने उन्हें कई सीनियर खिलाड़ियों से पहले टीम में मौका दिया है, ऐसी कई खबरें सामने आई थीं। अब एशिया कप 2025 की स्क्वाड में भी हर्षित राणा को स्थान मिला है। उन्हें पहले ही मैच से प्लेइंग-11 में मौका मिल सकता है।
कैसा रहा है हर्षित राणा का टीम इंडिया के लिए प्रदर्शन
हर्षित राणा ने टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया है। वो टीम इंडिया के लिए दो टेस्ट, 5 वनडे और एक टी-20 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान टेस्ट में उन्होंने 4 विकेट, वनडे में 10 विकेट और टी-20 में तीन विकेट लिए हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनकी रिकॉर्ड अच्छा है। खिलाड़ी ने 14 फर्स्ट क्लास मैचों में 50 विकेट लिए हैं।
Asia Cup 2025 के लिए भारतीय स्क्वाड-
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह
Asia Cup 2025 में भारतीय टीम के मुकाबले-
कैसे देख सकेंगे Asia Cup 2025 लाइव
एशिया कप 2025 का लाइव प्रसारण भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर होगा। साथ ही इसकी लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर भी देख सकते हैं। बता दें, एशिया कप कुल 8 टीमों के बीच में खेला जाएगा। इसमें ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान यूएई और ओमान शामिल हैं। ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग हैं। सभी मुकाबले यूएई के दुबई और अबू धाबी में खेले जाने वाले हैं। टूर्नामेंट का फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा।
डिसक्लेमर: यह लेख संभावित चयन और अटकलों पर आधारित है। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) द्वारा आधिकारिक टीम की घोषणा अभी तक नहीं की गई है। इसमें उल्लिखित खिलाड़ी, कप्तान या टीम संयोजन केवल मीडिया रिपोर्ट्स और चयन समीक्षाओं पर आधारित अनुमान हैं। जब तक बीसीसीआई द्वारा आधिकारिक पुष्टि नहीं की जाती, तब तक इस जानकारी को अंतिम या सुनिश्चित न माना जाए।
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर