T20 WC: भारतीय टीम के वर्ल्डकप के अभियान की राह में रोड़ा साबित हो सकती है ये 5 बातें
Published - 06 Oct 2021, 07:25 AM
Table of Contents
आईपीएल के समाप्त होने के ठीक बाद यूएई में ही टी-20 वर्ल्डकप आयोजन होने जा है. इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले कई सारे खिलाडी अभी आईपीएल में खेल रहे है. भारतीय टीम प्रबंधन भी आईपीएल को विश्वकप की तैयारियों से जोड़ कर देख रही है. आईपीएल के दूसरे फेज में विश्व कप की टीम में शामिल कई सारे खिलाडियों का प्रदर्शन काफी फीका रहा है. ऐसे में इसको लेकर टीम प्रबंधन की मुश्किलें बढ़ गयी है. आज हम आपको ऐसे 5 कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं. जोकि भारतीय टीम के लिए वर्ल्डकप के अभियान में मुश्किलें पैदा कर सकती हैं.
1. हार्दिक पंड्या का गेंदबाजी नहीं करना
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/09/hardik-pandya-ipl-2021-1024x573.jpg)
सबसे बड़ा और शायद सबसे महत्वपूर्ण कारणों में से एक हार्दिक पंड्या का गेंदबाजी ना करना है. टीम की घोषणा करते हुए बीसीसीआई चयनकर्ताओं ने कहा था कि यह ऑलराउंडर टी20 वर्ल्डकप के दौरान गेंदबाजी करने के लिए फिट है. श्रीलंका के खिलाफ हार्दिक को गेंदबाजी करते हुए भी देखा गया था. ऐसे में फैन्स को उम्मीद थी कि वे हार्दिक को एक बार फिर से ऑलराउंडर के रूप में देखेंगे. लेकिन इसके विपरीत यूएई में खेले जा रहे आईपीएल के दूसरे चरण में हार्दिक ने एक भी ओवर नहीं फेंका है.
मुंबई के हेड कोच महेला जयवर्धने ने कहा था कि प्रबंधन उन पर जोर नहीं देना चाहता, क्योंकि इससे उसकी बल्लेबाजी प्रभावित हो सकती है. मुंबई इंडियंस के कोच का यह बयान भारतीय प्रबंधन को चिंतित कर सकता है. कोहली ने अपने कई इंटरव्यू में कहा है कि टीम संतुलन बनाए रखने के लिए पंड्या कैसे महत्वपूर्ण हैं. अगर वह बल्लेबाज के रूप में खेलते हैं, तो भारत को फिर से सात बल्लेबाजों का सहारा लेना होगा.
2. राहुल चाहर की खराब फॉर्म
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/05/Rahul-Chaha-1024x682.jpg)
राहुल चाहर का फॉर्म भी भारत के लिए चिंता का विषय है. अब यदि राहुल की लय में वापसी नहीं होती है तो स्पिन विभाग पहले से थोड़ा कमजोर नजर आने लगी है.
3. सूर्यकुमार यादव का वर्ल्डकप से पहले आउट ऑफ फॉर्म होना
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/10/Suryakumar_Yadav_Twitter-1024x683.jpg)
मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का आईपीएल 2020 में परफॉर्मेंस शानदार रहा था. आईपीएल 2018 में 512, आईपीएल 2019 में 424 और आईपीएल 2020 में 480 रन बनाने वाले सूर्यकुमार यादव यूएई लेग में आउट ऑफ फॉर्म नजर आ रहे हैं. आईपीएल 2021 में उन्होंने अब तक 12 मैचों में 18.50 की औसत से 222 रन ही बनाए हैं. भारत की तरफ से खेलते हुए वनडे और टी20 में बहुत कम वक्त में उन्होंने अपना प्रभाव छोड़ा है, जिसके बाद उन्हें टी-20 वर्ल्डकप के लिए टीम में शामिल किया गया. लेकिन आईपीएल मे उनकी यह खराब फॉर्म फिलहाल चिंता का बड़ा कारण बनी हुई है.
4. ईशान किशन का मुंबई इंडियंस प्लेइंग XI से बाहर होना
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/10/Ishan-Kishan-e1562219253840-1024x820.jpg)
ईशान किशन को खराब परफॉर्मेंस की वजह से मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन से ही ड्रॉप कर दिया गया है. हालांकि, टीम प्रबंधन अभी सूर्यकुमार यादव के साथ बना हुआ है. सूर्यकुमार और ईशान किशन की जोड़ी पावर हिटर किरोन पोलार्ड और हार्दिक पंड्या जैसे बड़े खिलाड़ियों की तरह बेबाकी से खेलते हैं. लेकिन इस साल कहानी काफी अलग रही है, क्योंकि दोनों खिलाड़ियों ने खराब प्रदर्शन किया है, जिसके कारण मुंबई इंडियंस को बीच के ओवरों में संघर्ष करना पड़ा है.जिसके कारण मुंबई दूसरे लेग में पूरी तरह से आउट ऑफ़ टच नजर आ रही है. भारतीय प्रबंधन चिंतित होगा, क्योंकि उन्होंने दोनों खिलाड़ियों को उनके निडर बल्लेबाजी और एक्स-फैक्टर क्षमता के आधार पर टीम में चुना था.
5. भुवनेश्वर कुमार की हालिया फॉर्म
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/07/bhuvneshwar-kumar-1618303214.jpg)
भुवनेश्वर कुमार भारतीय टीम में शामिल तीन गेंदबाजो में से एक है. उन्होंने तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों में पांच विकेट लेकर श्रीलंका सीरीज के दौरान अपनी फॉर्म को दिखाया था . न केवल विकेट, बल्कि विरोधियों पर कड़ी पकड़ बनाए रखने में वह हमेशा प्रभावी रहे हैं. भुवी फिलहाल आईपीएल के यूएई चरण में खेल रहे हैं और बिल्कुल प्रभावी नजर नहीं आ रहे.
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए उन्होंने यूएई में चार मैचों में सिर्फ दो विकेट लिए हैं. और किसी भी बल्लेबाज को उनकी गेंद गेंद खेलने में दिक्कत नहीं हो रही है. वह शायद ही पावरप्ले और डेथ ओवरों में शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आए हैं. आगामी टी20 वर्ल्डकप जल्द ही शुरू होने वाला है. ऐसे में भारतीय प्रबंधन उम्मीद कर रहा होगा कि भुवी जल्द ही फॉर्म में वापस लौट आएं.
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।