रोहित शर्मा के कप्तान बनते ही इन खिलाड़ियों के करियर पर लटकी तलवार, विराट के हैं पसंदीदा खिलाड़ी
Published - 09 Dec 2021, 12:41 PM

BCCI ने विराट कोहली (Virat kohli) को हटाकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को वनडे टीम का कप्तान बना दिया गया है. इससे पहले विराट ने विश्वकप के बाद T-20 की भी कप्तानी छोड़ दी थी. वही अब रोहित शर्मा T-20 और ODI की कमान संभालेंगे. रोहित (Rohit Sharma) दक्षिण अफ्रीका में होने वाली वनडे सीरीज से अपना कार्यभार संभालेंगे.
The All-India Senior Selection Committee also decided to name Mr Rohit Sharma as the Captain of the ODI & T20I teams going forward.#TeamIndia | @ImRo45 pic.twitter.com/hcg92sPtCa
— BCCI (@BCCI) December 8, 2021
हालांकि विराट कोहली केवल टेस्ट मैच में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. रोहित शर्मा को वनड़े का कप्तान बनाए जाने के बाद कई खिलाड़ियों के करियर पर खतरा मंडराने लगा है. जब किसी टीम में नये कप्तान की वापसी होती है, तो हर कप्तान अपने हिसाब से खिलाड़ियो को रखना चाहता है. कुछ प्लेयर्स विराट कोहली के बेहद खास थें. क्या रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में उन्हें जगह देंगे.
विराट के पसंदीदा खिलाड़ियों को रोहित शर्मा (Rohit Sharma ) अपनी कप्तानी में देगे जगह ?
विराट कोहली (Virat kohli) को हटाकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को वनडे टीम का कप्तान बना दिया गया है. BCCI के इस फैसले के बाद विराट के फैंस थोड़ा निराश तो जरूर होगे. लेकिन दोनों ही टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज है. अब देखना ये होगा कि क्या रोहित शर्मा विराट के फेवरेट खिलाड़ी मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल और वाशिंगटन सुंदर को अपनी कप्तानी में जगह देंगे.
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/08/317466-1-1024x682.jpg)
मोहम्मद सिराज: भारतीय टीम के उभरते तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ( Mohammed Siraj) को विराट कोहली के पसंदीदा खिलाड़ियों में गिना जाता है. मोहम्मद सिराज स्विंग गेंदबाजी करने में माहिर खिलाड़ी हैं. सिराज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन कर टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है. सिराज अच्छी गेंदबाजी करते हैं. क्या रोहित के कप्तान बनने के बाद उन पर भरोसा बनाए रखेंगे.
वॉशिंगटन सुंदर: वॉशिंगटन सुंदर (Washington sunder) आईपीएल (IPL) में आरसीबी (RCB) की तरफ से खेलते हैं. वह विराट कोहली के पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक हैं. कोहली अपनी कप्तानी में स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर पर दाव लगाना पसंद करते थें. वाशिंगटन सुंदर ने 26 टी20, 1 वनडे और 4 टेस्ट मैच खेले हैं. अब रोहित शर्मा के कप्तान बनने के बाद इनके करियर पर भी खतरा मंडरा रहा है. देखते है रोहित शर्मा (Rohit Sharma) किस स्पिनर गेंदबाज के साथ खेलना पसंद करेंगे.
युजवेंद्र चहल: रोहित की कप्तानी में अगर कुलदीप और चहल की जोड़ी टूट गई, तो टीम में सिर्फ कुलदीप ही दिखाई देगे. क्योंकि रोहित को चहल से ज्यादा यकीन कुलदीप के खेलने पर है. युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) भी आईपीएल में आरसीबी की तरफ से खेलते हैं. चहल को विराट के खास खिलाड़ियों में गिना जाता है. आने वाले समय में रोहित टीम इंडिया में किसको मौका दे सकते हैं. यह देखना अभी बाकी है.
Tagged:
Rohit Sharmaऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर