घरेलू वनडे खेलने लायक नहीं हैं ये खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर अफ्रीका ODI सीरीज में दे रहे हर मैच में मौका.
Published - 04 Dec 2025, 11:41 AM | Updated - 04 Dec 2025, 11:43 AM
Table of Contents
Gautam Gambhir: टीम इंडिया में वैसे तो प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, लेकिन एक प्लेयर ऐसा भी है जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रहे ODI Series में लगातार फ्लॉप हो रहा है फिर भी कोच गंभीर उसे लगातार मौका दे रहे हैं।
इसके चलते Gautam Gambhir के इस फैसले से टीम सिलेक्शन और मेरिट पर सवाल उठे हैं। कई लोगों का मानना है कि ज्यादा काबिल और इन-फॉर्म खिलाड़ियों को शामिल किया जाना चाहिए था। जैसे-जैसे सीरीज आगे बढ़ रही है, इस स्ट्रेटेजी पर अब सवाल उठ रहे हैं।
घरेलू वनडे लायक नहीं ये खिलाड़ी
वनडे में फ्लॉप हो रहे जिस खिलाड़ी को Gautam Gambhir अफ्रीका ODI सीरीज में लगातार मौका दे रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि वॉशिंगटन सुंदर हैं, जिनके साउथ अफ्रीका ODI सीरीज में किए गए प्रदर्शन ने भारत के लिमिटेड ओवर्स सेटअप में उनकी जगह पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
कभी एक होनहार ऑलराउंडर माने जाने वाले सुंदर, जो बल्ले और गेंद दोनों से योगदान दे सकते थे, अपनी काबिलियत को लगातार अच्छे प्रदर्शन में बदलने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
मौजूदा सीरीज में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है, जिससे इस बात पर बहस छिड़ गई है कि क्या वह सच में भारत की XI में रेगुलर जगह के हकदार हैं, खासकर तब जब घरेलू मैदान पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी बाहर बैठे हों।
ये भी पढ़ें- विराट कोहली के उत्तराधिकारी की खोज खत्म, ये धाकड़ खिलाड़ी बन सकता है टीम इंडिया का नया किंग
Gautam Gambhir अफ्रीका ODI सीरीज में दे रहे लगातार मौका
अफ्रीका ODI सीरीज के पहले दो मैचों में सुंदर की बल्लेबाजी काफी हद तक निराशाजनक रही है। पहले ODI में, वह सिर्फ 13 रन बना पाए और कोई खास असर नहीं डाल पाए। दूसरे मैच में भी उनका संघर्ष जारी रहा, जहां वह सिर्फ 1 रन पर आउट हो गए, जिससे यह और साफ हो गया कि वह पारी को संभाल नहीं पाए या जरूरत पड़ने पर तेजी से रन नहीं बना पाए।
सुंदर के ODI करियर की बात करें तो उन्होंने 28 ODI मैचों में, 20.27 के एवरेज और 82.02 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ़ 365 रन बनाए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका सबसे ज्यादा ODI स्कोर 51 रन था, जो उनके बैटिंग ग्राफ में एक अलग ही तरह का कमाल लगता है।
Gautam Gambhir के विश्वास की बदौलत मिडिल-ऑर्डर में एक भरोसेमंद खिलाड़ी बनने के बजाय, सुंदर दबाव झेलने और जरूरी हालात का फायदा उठाने में नाकाम रहे हैं।
अफ्रीका ODI सीरीज में बेअसर रही गेंदबाजी
हालांकि सुंदर का इकॉनमी रेट 4.77 के साथ ठीक-ठाक बना हुआ है, लेकिन बड़ी चिंता यह है कि वे रेगुलर विकेट नहीं ले पाते। साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ उनकी बॉलिंग में भी यही दिक्कत दिखी—पहले ODI में सिर्फ़ 3 ओवर में कोई विकेट नहीं और दूसरे ODI में 4 ओवर में बिना किसी कामयाबी के 28 रन दिए।
अपने 28 मैचों के ODI करियर में, सुंदर ने सिर्फ़ 29 विकेट लिए हैं, यानी हर मैच में एक विकेट से थोड़ा ज़्यादा का एवरेज। वेस्टइंडीज के खिलाफ उनके सबसे अच्छे आंकड़े 3/30 ने उनकी काबिलियत दिखाई, लेकिन ऐसे असरदार स्पेल बहुत कम और दूर-दूर तक रहे हैं।
मॉडर्न ODI क्रिकेट में ऐसे बॉलर चाहिए जो लगातार पार्टनरशिप तोड़ सकें, और सुंदर का अभी का फॉर्म बताता है कि वह बैटर को परेशान करने या बीच के ओवरों में इंडिया को ज़रूरी धार देने में स्ट्रगल कर रहे हैं।
अफ्रीका ODI सीरीज में बार बार मौका दिए जाने से घिरे Gautam Gambhir
ODI क्रिकेट में कोई खास प्रदर्शन न होने और साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की ODI सीरीज में फ्लॉप होने के बावजूद लगातार सुंदर को मौके देने के कारण मुख्य कोच Gautam Gambhir आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं।
इसमें कोई शक नहीं कि सुंदर में टैलेंट की कोई कमी नहीं, लेकिन शायद समय निकलता जा रहा है। जब तक सुंदर जल्दी फॉर्म में नहीं आ जाते, इंडिया को फ्यूचर के लिए ज़्यादा भरोसेमंद ऑल-राउंड ऑप्शन देखने पड़ सकते हैं।
ये भी पढ़ें- कोहली युग में पैदा होने की सजा भुगत रहे ये 2 खिलाड़ी, विराट के रहते कभी नहीं मिलने वाला ODI टीम में मौका
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।