सभी 9 देशों के इन नौ खिलाड़ियों ने की है आईपीएल में सबसे ज्यादा कमाई

author-image
पाकस
New Update
dhoni and waytson

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल (IPL) अब साल का सबसे बड़ा क्रिकेट आयोजन बन चुका है। आईपीएल को फ्रेंचाइजी के आधार पर खेला जाता है। जिसमें दुनिया भर से दिग्गज क्रिकेटर खेलने आते हैं। अभी तक कुल आठ फ्रेंचाइजियां इस लीग का हिस्सा हैं और जल्द ही इनकी संख्या भी बढ़ने वाली है।

ऐसे में सिर्फ क्रिकेट के चाहने वाले ही नहीं बल्कि क्रिकेटर्स भी इसका इंतजार करते हैं कि कौन से खिलाड़ी पर कितने रुपयों की बोली लगेगी। आईपीएल ने क्रिकेटरों के साथ ही फैंस की भी जीवनशैली बदल कर रख दी है। आईपीएल सभी खिलाड़ियों के लिए सबसे बड़ा आय का श्रोत बन चुका है। आज हम ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों की बात करेंगे कि किन खिलाड़ियों को आईपीएल से कितना फायदा हुआ।

IPL में खेलने वाले सभी 9 देशों के इन खिलाड़ियों ने की है सबसे ज्यादा कमाई

9. बांग्लादेश (शाकिब अल हसन)

publive-image

बांग्लादेश के दिग्गज आलराउंडर खिलाड़ी और पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन वर्तमान में कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए खेलते हैं। हसन की इस साल IPL 2021 में जो तनख्वाह है वो है 3 करोड़ 20 लाख रुपये। अपने 66 मैचों में 784 रन बना चुके आलराउंडर खिलाड़ी शाकिब ने टीम के लिए 61 विकेट भी झटके हैं। लेकिन, जब 2010 से आईपीएल खेल रहे हसन की कुल कमाई का आंकलन किया जाए तो वह कुल 24 करोड़ 75 लाख 54 हजार 500 रूपए बैठेगा।

8. न्यूजीलैंड (ब्रेंडन मैकुलम)

BM

IPL इतिहास का पहले मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम ने नाबाद 158 रन बना दिए थे। 2008 से लेकर 2018 तक आईपीएल का हिस्सा रहे मैकुलम ने अपने 109 मैचों में 2880 रन बनाए थे। उसके बाद से 2019 से उन्होंने आईपीएल टीम कोलकाता नाईट राइडर्स के कोच पद का कार्यभार संभाल लिया। 2018 में आखिरी बार उन्हें 3 करोड़ 60 लाख रूपए की सैलरी मिली थी। आपको बता दें कि ब्रेंडन ने आज तक आईपीएल से कुल 39 करोड़ 84 लाख 35 हजार रूपए की कमाई की है।

7. अफगानिस्तान (राशिद खान)

राशिद खान

IPL टीम सनराइजर्स हैदराबाद के लिए स्पिन गेंदबाजी करने वाले अफगानिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी राशिद खान पांच साल से आईपीएल का हिस्सा हैं और 69 मैचों में 85 विकेट भी अपने नाम कर चुके हैं। इस साल टीम की तरफ से उन्हें 9 करोड़ की तनख्वाह मिल रही है। यह अफगानिस्तानी दिग्गज स्पिन गेंदबाज अपने 2017 से लेकर अभी तक कुल 40 करोड़ रुपयों की कमाई कर चुका है।

6. श्रीलंका (लसिथ मलिंगा)

ipl

2008 से लेकर 2020 तक सिर्फ मुंबई इंडियंस के लिए गेंदबाजी की कमान संभालने वाले श्रीलंकन खिलाड़ी लसिथ मलिंगा IPL के अभी तक सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। उनके खाते में सबसे ज्यादा 170 विकेट दर्ज हैं। मलिंगा को उनके आखिरी साल 2020 में 2 करोड़ की सैलरी मिली थी। अपनी तेज गेंदबाजी के साथ ही घातक यार्कर गेंदों के लिए प्रसिद्ध मलिंगा ने अपने आईपीएल करियर में 48 करोड़ 22 लाख 19 हजार 500 रुपये कमाए हैं।

5. इंग्लैंड (बेन स्टोक्स)

benstoke

43 मैचों में 28 विकेट और 2 शतकों व 2 अर्धशतकों के साथ 920 रन बना चुके बेन स्टोक्स को इस साल राजस्थान की टीम 12 करोड़ 50 लाख रूपए तनख्वाह के तौर पर दिए हैं। लेकिन, इस साल के पहले मैच के दौरान उनकी उंगली में फ्रैक्चर हो गया था। जिस कारण बेन को वापस स्वदेश लौटना पड़ा था। पिछले पांच सालों से आईपीएल (IPL) में खेल रहे स्टोक्स अभी तक कुल 64 करोड़ 50 लाख रुपयों की कमाई कर चुके हैं।

4. ऑस्ट्रेलिया (शेन वाटसन)

publive-image

IPL में तीन टीमों के लिए 4 शतक और 21 अर्धशतकों के साथ 3874 रन अपने नाम कर चुके ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी शेन वाटसन इस साल किसी भी टीम का हिस्सा नहीं हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए पिछला साल उनका अंतिम आईपीएल वर्ष रहा जिसमें उन्हें 4 करोड़ रूपए मिले थे। बैंगलोर, राजस्थान और चेन्नई के लिए 12 सालों में 92 विकेट झटकने वाले वाटसन को आज तक आईपीएल से कुल 77 करोड़ 13 लाख 48 हजार 250 रूपए की कमाई हो चुकी है।

3. वेस्टइंडीज (सुनील नरेन)

sunil narine

कैरेबियन लीग टी20 में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद 2012 में IPL के अपने पहले ही सत्र में 24 विकेट लेने का कारनामा करने वाले वेस्टइंडीज के खिलाड़ी सुनील नरेन ने शुरुआत तो एक स्पिन गेंदबाज के रूप में की थी। जल्द ही उन्होंने बल्ले से भी जौहर दिखा कर आलराउंडर के रूप में खुद को बदल लिया। इस साल उनके खाते में 3 विकेट के साथ ही 12 करोड़ 50 लाख की तनख्वाह भी आई है। यही नहीं उनको कुल 124 आईपीएल मैचों के लिए 95 करोड़ 24 लाख 78 हजार रूपए मिल चुके हैं।

2. दक्षिण अफ्रीका (एबी डिविलियर्स)

एबी डिविलियर्स

IPL में पांच बाद शतकीय और दो बाद दो सौ रन की साझेदारी करने वाले और मिस्टर 360 के नाम से मशहूर पूर्व दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स सबसे विध्वंसक बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। IPL में तीन शतक के साथ 5 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले इस खिलाड़ी को 2021 में 11 करोड़ रूपए तनख्वाह के रूप में दिए गए हैं। वहीं अगर बात करें कुल कमाई की तो 102.51 करोड़ के साथ वो सबसे ज्यादा कमाई करने वाले विदेशी खिलाड़ी हैं।

1. भारत (महेंद्र सिंह धोनी)

MS Dhoni-IPL

दुनिया के साथ ही IPL के भी सबसे सफल कप्तानों में शुमार महेंद्र सिंह धोनी के जैसा ना तो कोई कप्तान ही है और ना ही विकेटकीपर ही है। तीन बार आईपीएल का ख़िताब जीत चुके और सबसे ज्यादा आईपीएल मैच खेल चुके धोनी को फ्रेंचाइजी की तरफ से इस साल सैलरी के रूप में 15 करोड़ रूपए मिले हैं। 211 मैचों में 23 अर्धशतकों के साथ 4669 रन बना चुके धोनी आईपीएल के इकलौते प्लेयर हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा 150 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है।

महेंद्र सिंह धोनी बेन स्टोक्स ब्रेंडन मैकुलम शेन वाटसन राशिद खान सुनील नरेन लसिथ मलिंगा एबी डिविलियर्स शाकिब अल हसन