ब्रेट ली से लेकर केविन पीटरसन और इरफान पठान तक..., मयंक यादव की गेंदबाजी के कायल हुए ये बड़े-बड़े दिग्गज, तारीफ में पढ़े कसीदे

author-image
Rubin Ahmad
New Update
These greats including Brett Lee Kevin Pietersen and Irfan Pathan praised Mayank Yadav's bowling
  • पंजाब किंग्स के खिलाफ करीबी मुकाबले में 21 रनों से मिली जीत के हीरो 21 साल के युवा तेज गेंजबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) रहें जो अपने डेब्यू मैच में ही रातो-रात स्टार बन गए. उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में  महज 21 रन 27 रन खर्च किए और 3 बड़े विकेट अपने नाम किए.
  • इस युवा गेंदबाज ने अपनी घातक बॉलिंग से शानदार लय में दिख रहे जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह और जितेश शर्मा को अपना शिकार बनाया.

ब्रेट ली और पठान समेत इन खिलाड़ियों ने की युवा गेंदबाज की जमकर तारीफ

  • मंयक याद की धमाकेदार बॉलिंग के देश विदेश के पूर्व खिलाड़ियों ने जमकर तारीफ की. ब्रेट ली ने एक्स पर लिखा. ''भारत ने मयंक यादव के रुप तेज गेंदबाज ढूंढ लिया है जिसके पास अच्छी रफ्तार है''.

  • वहीं ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान भी कहा पीछे रहने वाले थे. उन्होंने मयंक यादव (Mayank Yadav) की तारीफ में लिखा, ''मयंक के पास वाकई एक अद्भुत रफ्तार है जिसे लखनऊ ने खोज निकाला है''.

  • वसीफ जाफर ने लिखा, मयंक काफी उत्साहित है.
  • इनके अलावा ऑस्ट्रेलिया की महिला कमेंटेर लिसा स्टालेकर ने भी मयंक यादव की गेंदबाजी पर अपनी निगाहें बनाए हुई थी. उन्होंने युवा गेंदबाज की तारीफ में लिखा, ''Wow भारत युवा खिलाड़ियों की तेज गेंबाजी में इनका नाम शामिल कर सकते हैं. 21 साल के मयंक यादव दिल्ली से है और 150KPH की रफ्तार से गेंदबाजी करने का माद्दा ऱखते हैं''.

कौन है मयंक यादव?

  • मयंक यादव (Mayank Yadav) का जन्म 17 जून 2002 को दिल्ली में हुआ, मयंक दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. उन्होंने क्रिकेट की ट्रेनिंग दिल्ली से ही ली है.
  • दिल्ली से विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग, आशीष नेहरा जैसे दिग्गज खिलाड़ी निकले हैं. यादव एक मध्य क्रम परिवार से आते हैं. उन्हें पिता छोटा मोटा व्यापार करते हैं.लॉकडाउन में वह भी बंद हो गया था.
  • जिसकी वजह से एक समय ऐसी भी आ गया था कि मयंक के पास जूते भी नहीं थे, उसके बाद उन्हें अकेडमी से जूते उपलब्ध कराए थे.
  • वहीं मंयक यादव के घरेलू क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक  एक फर्स्ट क्लास मैच, 17 लिस्ट-ए और 10 टी-20 मैच खेले हैं. लिस्ट ए के 17 मैचों में मयंक 34 विकेट ले चुके हैं जबकि 10 टी20 मैचों में वह 12 विकेट हासिल किए हैं.

यह भी पढ़ें: दिल्ली को रौंदने के लिए अपने तुरुप के इक्के पर ऋतुराज खेलेंगे दांव, इस कमजोर कड़ी को प्लेइंग-XI से करेंगे बाहर!

Irfan Pathan brett lee kevin pietersen LSG vs PBKS IPL 2024 Mayak yadav