Mayank Yadav: आईपीएल 2024 पंजाब किंग्स के खिलाफ शनिवार को खेले गए मुकाबले में 21 साल के युवा तेज गेंजबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) ने सबसे का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. उन्होंने तूफानी बॉलिंग से फैंस हीं नहीं क्रिकेट के बड़े-बड़े दिग्गजों का दिल जीत जीत लिया. मयंक यादव ने इस सीजन की अभी की सबसे तेज डिलिवरी 155.8 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से फेंककर कोहराम मचा दिया है.
इसके बाद से वो लगातार सुर्खियों में आ गए हैं. उनकी घातक गेंदबाजी को देख ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज ब्रेट ली और भारत के स्विंग के सुल्तान इरफान पठान तारीफ किए बिना नही रह सके. सोशल मीडिया पर इन पूर्व खिलाड़ियों का रिएक्शन वायरल हो रहा है, जो उनकी तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े हैं.
Mayank Yadav ने अपनी घातक गेंदबाजी से जीता इन दिग्गजों का दिल
- पंजाब किंग्स के खिलाफ करीबी मुकाबले में 21 रनों से मिली जीत के हीरो 21 साल के युवा तेज गेंजबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) रहें जो अपने डेब्यू मैच में ही रातो-रात स्टार बन गए. उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में महज 21 रन 27 रन खर्च किए और 3 बड़े विकेट अपने नाम किए.
- इस युवा गेंदबाज ने अपनी घातक बॉलिंग से शानदार लय में दिख रहे जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह और जितेश शर्मा को अपना शिकार बनाया.
ब्रेट ली और पठान समेत इन खिलाड़ियों ने की युवा गेंदबाज की जमकर तारीफ
- मंयक याद की धमाकेदार बॉलिंग के देश विदेश के पूर्व खिलाड़ियों ने जमकर तारीफ की. ब्रेट ली ने एक्स पर लिखा. ''भारत ने मयंक यादव के रुप तेज गेंदबाज ढूंढ लिया है जिसके पास अच्छी रफ्तार है''.
India has just found its fastest bowler.
— @BrettLee_58 (@BrettLee_58) March 30, 2024
Mayank Yadav! 🇮🇳
Raw pace 👏🏻
Very impressive @IPL @JioCinema @BCCI
- वहीं ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान भी कहा पीछे रहने वाले थे. उन्होंने मयंक यादव (Mayank Yadav) की तारीफ में लिखा, ''मयंक के पास वाकई एक अद्भुत रफ्तार है जिसे लखनऊ ने खोज निकाला है''.
Mayank yadav has got some serious pace. Good find from @LucknowIPL
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) March 30, 2024
- वसीफ जाफर ने लिखा, मयंक काफी उत्साहित है.
- इनके अलावा ऑस्ट्रेलिया की महिला कमेंटेर लिसा स्टालेकर ने भी मयंक यादव की गेंदबाजी पर अपनी निगाहें बनाए हुई थी. उन्होंने युवा गेंदबाज की तारीफ में लिखा, ''Wow भारत युवा खिलाड़ियों की तेज गेंबाजी में इनका नाम शामिल कर सकते हैं. 21 साल के मयंक यादव दिल्ली से है और 150KPH की रफ्तार से गेंदबाजी करने का माद्दा ऱखते हैं''.
Wow another young fast bowler that India can add to their list. Mayank Yadav, 21 year old from Delhi! Around the 150km mark #LSGvsPK pic.twitter.com/gCXFqLXtjy
— Lisa Sthalekar (@sthalekar93) March 30, 2024
कौन है मयंक यादव?
- मयंक यादव (Mayank Yadav) का जन्म 17 जून 2002 को दिल्ली में हुआ, मयंक दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. उन्होंने क्रिकेट की ट्रेनिंग दिल्ली से ही ली है.
- दिल्ली से विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग, आशीष नेहरा जैसे दिग्गज खिलाड़ी निकले हैं. यादव एक मध्य क्रम परिवार से आते हैं. उन्हें पिता छोटा मोटा व्यापार करते हैं.लॉकडाउन में वह भी बंद हो गया था.
- जिसकी वजह से एक समय ऐसी भी आ गया था कि मयंक के पास जूते भी नहीं थे, उसके बाद उन्हें अकेडमी से जूते उपलब्ध कराए थे.
- वहीं मंयक यादव के घरेलू क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक एक फर्स्ट क्लास मैच, 17 लिस्ट-ए और 10 टी-20 मैच खेले हैं. लिस्ट ए के 17 मैचों में मयंक 34 विकेट ले चुके हैं जबकि 10 टी20 मैचों में वह 12 विकेट हासिल किए हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली को रौंदने के लिए अपने तुरुप के इक्के पर ऋतुराज खेलेंगे दांव, इस कमजोर कड़ी को प्लेइंग-XI से करेंगे बाहर!