एशिया कप 2025 से ये 4 टीमें फाइनल से पहले हुईं विदा, बीच टूर्नामेंट बोरिया-बिस्तर बांध लौटे अपने-अपने घर
Published - 19 Sep 2025, 11:40 AM | Updated - 19 Sep 2025, 11:35 PM

Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के सुपर-4 चरण से पहले ही चार टीमें अपना बोरिया-बिस्तर समेटकर अलविदा कह चुकी है। कड़ी प्रतिद्वंद्विता और रोमांचक मुकाबलों का वादा करने वाले इस टूर्नामेंट में कुछ अप्रत्याशित हार भी देखने को मिली है।
प्रशंसक हैरान रह गए क्योंकि कुछ प्रबल दावेदार जगह बनाने में नाकाम रहे। अपनी यात्रा बीच में ही समाप्त होने के साथ, ये टीमें अब खाली हाथ घर लौट रही हैं। अब बाकी दावेदारों के लिए अंतिम खिताब के लिए संघर्ष का मंच तैयार है।
Asia Cup 2025 में थमा 4 टीमों का सफर
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में सभी 8 टीमों ने फाइनल तक पहुंचने का सपना लेकर शुरुआत की थी, लेकिन टूर्नामेंट के बीच ही चार टीमों का सफर थम गया। हांगकांग, अफगानिस्तान, यूएई और ओमान अब बोरिया-बिस्तर बांधकर अपने-अपने घर लौट रहे हैं।
इन टीमों ने भले ही पूरे जोश और जुनून के साथ मुकाबले खेले हों, लेकिन प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका। खासकर अफगानिस्तान जैसी टीम से बेहतर नतीजों की उम्मीद थी, मगर सुपर-4 में क्वालीफाई करने की राह उनके लिए आसान नहीं रही।
अगर प्रदर्शन की बात करें तो ग्रुप-बी की में अफगानिस्तान की टीम लीग चरण में तीन में से एक मैच जीत सकी, वो भी हांग कांग के खिलाफ। जबकि बांग्लेदाश से उसे करीबी हार मिली और श्रीलंका ने पूरी तरह से मैच दबोच लिया। वहीं, हांग कांग तो एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी, यूं कहिए वो टक्कर देने की स्थिति में भी नहीं दिखी।
इसी प्रकार ग्रुप-ए में मेजबानी कर रही यूएई अपने घरेलू पिचों का भी फायदा नहीं उठा सकी और सिर्फ ओमान को हराकर एक जीत दर्ज कर सकी। भारत और पाकिस्तान ने तो उसे मुकाबले में कहीं टिकने भी नहीं दिया। जबकि ओमान ने दो मैच खेले हैं और दोनों में हार नसीब हुई है। उसका आखिरी लीग मुकाबला आज टीम इंडिया से होना है, जिसके नतीजे का अनुमान सभी को पहले से है।
ये भी पढ़ें- एशिया कप 2025 खेल रहे इस स्टार गेंदबाज के घर पसरा मातम, बीच टूर्नामेंट पिता की हुई मौत
सुपर-4 की रेस में पिछड़ गए
टूर्नामेंट के फॉर्मेट के मुताबिक, केवल वही टीमें सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर पाती जो ग्रुप स्टेज में लगातार अच्छा प्रदर्शन करती। हांगकांग और यूएई जैसी एसोसिएट टीमें अनुभव और स्किल्स की कमी के कारण बड़े मैच जीतने में नाकाम रहीं। वहीं, ओमान की टीम ने कुछ मौकों पर कड़ी टक्कर जरूर दी, लेकिन निरंतरता की कमी ने उनके अभियान पर ब्रेक लगा दिया।
वहीं, अफगानिस्तान की टीम जो पिछले कुछ वर्षों में एशिया कप और वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंटो में सरप्राइज पैकेज साबित होती रही है, इस बार अपनी पुरानी चमक दोहराने में नाकाम रही। हालांकि उसने टक्कर भरपूर दी लेकिन आखिरी मौके पर मैच उनके हाथ से फिसल गया।
बाकी टीमों में बढ़ी रोमांचक जंग
चार टीमों के बाहर होने के बाद अब एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का रोमांच और बढ़ गया है। सुपर-4 के लिए क्वालीफाई करने वाली टीमें अब सीधे फाइनल में जगह बनाने के लिए जोर आजमाइश करेंगी। टूर्नामेंट का हर मुकाबला अब और भी अहम हो गया है, क्योंकि जरा सी चूक फाइनल की दौड़ से बाहर कर सकती है।
सुपर-4 के लिए क्वालीफाई करने वाली टीमों की बात करें तो टीम इंडिया का नेट रननेट सबसे बेहतर है। भारतीय टीम दो मैचों में दो जीत के साथ 4.793 का रनरेट मेनटेन कर रही है। जबकि दूसरे स्थान पर है पाकिस्तान की टीम, जिसका तीन मैचों में दो जीत के साथ रनरेट 1.790 है। वहीं, लीग मुकाबले के सभी मैच जीतने वाली श्रीलंका का रनरेट 1.278 है। सुपर-4 की चौथी टीम बांग्लादेश है, जिसका रनरेट निगेटिव में .270 है। लेकिन अफगानिस्तान पर श्रीलंका की जीत के समीकरण की वजह से वह आगे बढ़ने में कामयाब रही।
एक ओर जहां फैंस को भी अब भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश जैसी बड़ी टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। दूसरी ओर, बाहर हुई टीमों के लिए यह अनुभव आगे आने वाले टूर्नामेंट्स में सुधार करने का मौका होगा। खासकर हांगकांग और यूएई जैसी उभरती टीमें इस हार से सीख लेकर भविष्य में मजबूत वापसी करने का लक्ष्य रख सकती हैं।
ये भी पढ़ें- IND vs OMN 12th Match Prediction in Hindi: संभावित स्कोर, विजेता टीम और पिच से लेकर प्लेइंग XI तक की पूरी जानकारी
Tagged:
team india PAKISTAN TEAM cricket news UAE Asia Cup 2025 oman Afganistan