रायपुर ODI में बेंच गर्म करते ही नजर आएंगे ये 4 खिलाड़ी, कप्तान केएल राहुल नहीं देने वाले इलेवन में मौका

Published - 02 Dec 2025, 09:07 AM | Updated - 02 Dec 2025, 09:10 AM

KL Rahul

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रांची में खेले गए रोमांचक वनडे मुकाबले में भारत ने 17 रनों से शानदार जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम इंडिया ने रोहित शर्मा और कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) के अर्धशतक तथा विराट कोहली के बेहतरीन शतक की बदौलत 8 विकेट खोकर 349 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम 331 रन ही बना सकी और 17 रनों से मैच हार गई।तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में भारत ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

अब सीरीज़ का दूसरा मुकाबला 3 दिसंबर को रायपुर में खेला जाएगा। इस मैच में कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) टीम के चार खिलाड़ियों को प्लेइंग XI से बाहर रखेंगे, और ये चारों खिलाड़ी बेंच पर ही नजर आ सकते हैं।

रायपुर वनडे में इन चार खिलाड़ियों को नहीं मिलेगा मौका!

रायपुर में होने वाले दूसरे वनडे मैच में कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) टीम के चार खिलाड़ियों को एक बार फिर प्लेइंग XI में मौका नहीं देंगे। तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल पहले वनडे में भी अंतिम एकादश का हिस्सा नहीं थे। इन चारों युवा खिलाड़ियों को पूरे मैच में बेंच पर ही बैठना पड़ा था।

टीम मैनेजमेंट के संयोजन और रणनीति को देखते हुए रायपुर मुकाबले में भी इनके बाहर रहने की पूरी संभावना है। ऐसे में यह चारों खिलाड़ी एक बार फिर केवल बेच गरम करते हुए नजर आ सकते हैं।

रायपुर वनडे में इस प्लेइंग XI के साथ उतर सकते हैं कप्तान KL Rahul

रायपुर वनडे में कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) इसी प्लेइंग XI के साथ मैदान में उतर सकते हैं। पहले वनडे के आधार पर टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI में यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, रुतुराज गायकवाड़, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा शामिल होंगे।

रांची वनडे में रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 51 गेंदों पर 57 रन बनाए, जिससे टीम को मजबूत शुरुआत मिली। विराट कोहली ने बेहतरीन रूप में दिखाई देते हुए 135 रन की तूफानी शतकीय पारी खेली और भारत को बड़े स्कोर तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई।

कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने भी 60 रन की शानदार पारी खेली और मध्यक्रम को संभालते हुए टीम को 349 रन तक पहुँचाया। इन्हीं प्रदर्शन और संतुलित संयोजन को देखते हुए, राहुल रायपुर वनडे में भी इसी मजबूत प्लेइंग XI के साथ उतरने की पूरी संभावना है।

रांची वनडे में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 17 रनों से हराया

पहले वनडे में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 17 रनों से मात दी और तीन मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली। टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने विराट कोहली के 135 रन, रोहित शर्मा के 57 रन और कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) के 60 रनों की बदौलत 349/8 का मजबूत स्कोर खड़ा किया।

जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 332 रन ही बना सकी। हर्षित राणा ने शुरुआती ओवरों में दो महत्वपूर्ण विकेट झटके, जबकि कुलदीप यादव ने अपनी घातक गेंदबाज़ी से 4 विकेट लेकर मैच भारत की ओर मोड़ दिया। मार्को यानसन, मैथ्यू ब्रीत्ज़के और कॉर्बिन बॉश के अर्धशतकों के बावजूद अफ्रीकी टीम लक्ष्य से दूर रह गई।

अंतिम ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा ने कॉर्बिन बॉश को आउट कर भारत को निर्णायक जीत दिलाई। शानदार बल्लेबाज़ी और सटीक गेंदबाज़ी की बदौलत टीम इंडिया ने रांची वनडे में शानदार जीत हासिल की। अब सीरीज का दूसरा वनडे मैच रायपुर में 3 दिसंबर को खेला जाएगा।

रायपुर वनडे में भारत की संभावित प्लेइंग XI इस प्रकार हैं:

यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, रुतुराज गायकवाड़, वॉशिंगटन सुंदर, केएल राहुल (कप्तान एवं विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा

ये भी पढ़े : 6,6,6,6,4,4,4,4,4,4,4.... रणजी में अर्जुन तेंदुलकर की आतिशबाजी, सिर्फ 18 गेंदों में छुड़ाए बॉलर्स के पसीने, तूफानी शतक से हिलाई दुनिया

Tagged:

kl rahul IND VS SA Indian Criceket Team Raipur ODI
CA News Hindi

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।