सिडनी ODI में पानी पिलाते ही रह जायेंगे ये 4 खिलाड़ी, अब कोच गंभीर नहीं देंगे XI में खेलने का मौका

Published - 24 Oct 2025, 12:02 PM | Updated - 24 Oct 2025, 12:04 PM

Gautam Gambhir

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही वनडे सीरीज में टीम इंडिया 0-2 से पिछड़ चुकी है। अब 25 अक्टूबर को सिडनी में आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने सख्त फैसले लेते हुए चार खिलाड़ियों को बाहर बैठाने का निर्णय लिया है। गंभीर का साफ संदेश है टीम में जगह अब सिर्फ प्रदर्शन के दम पर ही मिलेगी, नाम के आधार पर नहीं।

Gautam Gambhir का फॉर्म और टीम कॉम्बिनेशन पर फोकस

टीम प्रबंधन के करीबी सूत्रों का कहना है कि सिडनी की पिच तेज गेंदबाजों और ऑलराउंडरों के लिए मददगार मानी जा रही है। इसी कारण गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने एक ऐसा संतुलित कॉम्बिनेशन चुना है जिसमें अनुभव और युवा जोश का सही मिश्रण हो।

इस रणनीति के तहत प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा को सिडनी वनडे में प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा जा सकता है। माना जा रहा है कि ये चारों खिलाड़ी बेंच पर रहेंगे और मैच में ड्रिंक्स लेकर जाएंगे।

क्यों बाहर हुए ये चार खिलाड़ी

टीम इंडिया के पेस अटैक में इस समय अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाज मौजूद हैं, जो हाल के मैचों में शानदार लय में रहे हैं। ऐसे में टीम संतुलन को ध्यान में रखते हुए कुलदीप यादव को हर्षित राणा की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने की संभावना है।

सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी इंतजार करना पड़ सकता है, क्योंकि रोहित शर्मा और कप्तान शुभमन गिल की जोड़ी टीम को मजबूत शुरुआत दे रही है।

विकेटकीपिंग के मोर्चे पर केएल राहुल का अनुभव और भरोसेमंद बल्लेबाजी उन्हें टीम में बनाए रखे हुए है। इस कारण ध्रुव जुरेल को अभी मौका नहीं मिल पा रहा है।

वहीं, तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का हालिया प्रदर्शन अस्थिर रहा है, जिसके चलते उन्हें इस मैच के लिए टीम से बाहर रखा गया है। कोच और प्रबंधन का मानना है कि फिलहाल लगातार लय में रहने वाले गेंदबाजों को प्राथमिकता देना ही सही रहेगा।

गंभीर का साफ संदेश नाम नहीं, प्रदर्शन जरूरी

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कोच बनने के बाद टीम चयन का पैटर्न स्पष्ट रूप से बदल गया है। अब किसी खिलाड़ी की जगह उसके नाम या लोकप्रियता से नहीं, बल्कि प्रदर्शन और योगदान से तय होती है।

गंभीर (Gautam Gambhir) का विज़न साफ है वे ऐसी टीम बनाना चाहते हैं जो परिस्थितियों के अनुसार खुद को ढाल सके और हर मैच में सामूहिक जिम्मेदारी निभाए। उनके ये निर्णय केवल मौजूदा सीरीज के लिए नहीं, बल्कि टी20 विश्व कप 2026 और 2027 वनडे चक्र को ध्यान में रखकर लिए जा रहे हैं।

सिडनी ODI के लिए संभावित टीम इंडिया

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे मुकाबले के लिए टीम इंडिया का संभावित प्लेइंग इलेवन तय माना जा रहा है। मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के नेतृत्व में टीम प्रबंधन ने संतुलन और फॉर्म को ध्यान में रखते हुए ऐसे खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है जो हालिया मैचों में निरंतर प्रदर्शन कर रहे हैं।

सिडनी वनडे में शुभमन गिल कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे, जबकि रोहित शर्मा और विराट कोहली शीर्ष क्रम में टीम को मजबूत शुरुआत देने की कोशिश करेंगे। मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर (उपकप्तान) और केएल राहुल (विकेटकीपर) बल्लेबाजी की रीढ़ होंगे।

ऑलराउंडर के रूप में अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर टीम को बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में संतुलन प्रदान करेंगे। वहीं गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह के कंधों पर रहेगी।

सिडनी ODI के लिए संभावित प्लेइंग XI:

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

ये भी पढ़े : रणजी खेलने लायक नहीं हैं ये खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर इसे शुरूआती 2 ODI की तरह सिडनी में भी मौका देने को राजी

Tagged:

team india Gautam Gambhir ind vs aus Sydney ODI

सिडनी वनडे से पहले गौतम गंभीर ने प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने का फैसला किया है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मुकाबला 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा।