टी20 वर्ल्ड कप 2026 में 'प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट' का खिताब जीत सकते ये 4 खिलाड़ी, इन्ही में वो अवार्ड जीतने की काबिलियत
Published - 20 Dec 2025, 09:06 AM | Updated - 20 Dec 2025, 09:09 AM
Table of Contents
7 फरवरी 2026 से T20 विश्व कप 2026 (T20 WC 2026) का आयोजन होना है। इस t20 विश्व कप के लिए सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारी में जुटी हुई है और अलग-अलग टीमों के साथ T20 सीरीज खेल रही है।
T20 विश्व कप 2026 में वह कौन से चार खिलाड़ी हो सकते हैं जो प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर सकते हैं। चलिए आपको विस्तार से उन चारों खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं।
T20 WC 2026 में यह 4 खिलाड़ी जीत सकते हैं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब
T20 विश्व कप 2026 (T20 WC 2026) में अगर उन चार खिलाड़ियों की बात की जाए जो प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीत सकते हैं तो उनमें कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस वक्त T20 क्रिकेट में अपनी- अपनी टीमों के लिए दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम के पास भी कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके अलावा भारत-न्यूजीलैंड और इंग्लैंड यह ऐसी टीमें है जो खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।
जसप्रीत बुमराह
T20 विश्व कप 2026 (T20 WC 2026) में अगर कोई खिलाड़ी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने का सबसे प्रबल दावेदार है तो वह भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं। बुमराह ने 2024 t20 विश्व कप में भी कमाल का प्रदर्शन किया था और भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। जसप्रीत बुमराह T20 क्रिकेट के बेहद शानदार गेंदबाज है और इस वक्त अगर उन्हें तीनों फॉर्मेट का नंबर एक गेंदबाज कहा जाए तो गलत नहीं होगा। ऐसे में बुमराह t20 विश्व कप का प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीत सकते हैं।
ट्रेविस हेड
ऑस्ट्रेलिया की टीम के स्टार बल्लेबाज ट्रेवस हेड इस वक्त T20 क्रिकेट के बेहद शानदार बल्लेबाज हैं। बीते दो सालों में उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए हर फॉर्मेट में रन बनाएं हैं, खास तौर पर T20 क्रिकेट में उन्होंने कई बेहतरीन पारियां खेली है। ऐसे में भारत की परिस्थितियों में ट्रेविस हेड T20 विश्व कप 2026 (T20 WC 2026) में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीत सकते हैं। हेड की खास बात यह है कि भारत की परिस्थितियों में उन्हें खेलना काफी पसंद है। उन्होंने 2023 के वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत के खिलाफ शानदार शतक लगाकर टीम को जीत दिलाई थी।
रचिन रविंद्र
न्यूजीलैंड की टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाज रचिन रविंद्र इस वक्त T20 क्रिकेट में जमकर रन बना रहे हैं। खासतौर पर वह न्यूजीलैंड के लिए टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं। इस वजह से उनके पास रन बनाने के लिए विकल्प ज्यादा रहते हैं और जिस तरीके से वह खेल रहे हैं भारत की परिस्थितियों में उन्हें खेलना काफी पसंद है। रविन्द्र के पास वो काबिलियत मौजूद है कि वह न्यूजीलैंड की टीम के लिए न केवल रन बनाते हैं बल्कि मैच भी जिताते हैं। ऐसे में वह भी t20 विश्व कप 2026 (T20 WC 2026) में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीत सकते हैं।
फिल सॉल्ट
इंग्लैंड की टीम के दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज फिल सॉल्ट इस वक्त विश्व क्रिकेट के नंबर एक T20 बल्लेबाज है। हालांकि रैंकिंग वह थोड़ा नीचे है लेकिन जिस तरीके से उनका खेलने का अंदाज है वह किसी भी टीम के खिलाफ कभी भी अकेले अपनी दम पर टीम को मैच जिता सकते हैं। उन्होंने भारत की परिस्थितियों में भी रन बनाए हुए हैं। ऐसे में 2026 T20 का विश्व कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब सॉल्ट भी जीत सकते हैं।
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।